JOB & PROFESSION 2023 FOR ZODIAC SIGNS

Aries Job & Profession Horoscope 2023

14 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक सूर्य दशम भाव में विराजित रहेंगे जिससे आपके employment और carrier के लिए ये साल बढ़िया रहने वाला है पर यह भी सच है कि efforts के बूते पर आपके काम बनेंगे। 12 मार्च से 10 मई 2023 तक मंगल की आठवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से self employed,  job class, business personals, free Lancers अपने experience और hard work से इस साल super success पा सकेंगे। 30 अक्टूबर से केतु की पांचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपका हरेक काम को करने का positive Attitude और extra ordinary effort इस साल आपकी Performance को इमेज बनाए रखेगा और आप market, office, workplace and field में juniors और seniors को impress जरूर कर पाएंगे। 17 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2023 तक JOB के कारक सूर्य सप्तम भाव में नीचे के होकर विराजित रहेंगे जिससे Positive impression salary और designation को बढ़ाने वाला होता है। इस साल profit के सारे chances को आप भुना लेंगे। जहां तक आपकी stream में आपके Promotion, increment या hierarchy की बात है तो आप इस साल किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 17 जून से 15 सितम्बर को शुरूआत करें।

Taurus Job & Profession Horoscope 2023

 17 जनवरी से शनि दशम भाव में शश योग बनाएंगे जिससे साल 2023 में performance में jump के साथ profit में bounce मिलता रहेगा। 15 जून से 16 जुलाई तक जॉब के कारक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Job में अगर आपने promosion की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस साल dream true हो सकता है। 30 अक्टूबर तक केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से Job और profession के मामले में ये साल आपके लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आ सकता है। आपका कठोर परिश्रम और अनुभव दोनों मिलकर आपके लिए जीत और सफलता के नए रास्ते खोलेंगे। 16 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक मंगल सप्तम भाव में रूचक योग बनाएंगे जिससे लाभ के अवसर बनेंगे और juniors and seniors में आपकी तारीफों के पुल बंध सकते हैं। काम-धंधे में target पर आपकी पैनी नजर और confidence आपको morally boost रखेगा, जिससे आपके काम की quality बढ़िया रहेगी। चाहे आप business करते हों, Self employed हों या फिर job class हर area में उम्मीद से अधिक effort कर पाने के chances हैं।

Gemini Job & Profession Horoscope 2023

  साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू दशम भाव में हंस योग बनाएंगे जिससे साल 2023 में आपके भीतर अपनी responsibilities को पूरा करने का एक अलग ही charm देखने को मिलेगा। 15 फरवरी से 12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे Career और रोजगार के नजरिए से आपके लिए year starting में ही आपका profession परवान चढ़ने लगेगा। इस वर्ष आपके भाग्य का सितारा खूब चमक बिखेरेगा। आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे। आपकी तारीफ और तरक्की होगी। सितारों की गति के कारण कई बार ऐसा confusion होता है। इस राशि के जातकों को जुलाई महीने के बाद कुछ अति विशेष फायदा हो सकता है।
       Partnership में business करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा तक शुरूआत करें। जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी साल के अंतिम तिमाही में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा chance मिलेगा। साल के अंत के particular period में किसी कर्मचारी के साथ आपकी अनबन हो सकती है, धैर्य से काम लें।

Cancer Job & Profession Horoscope 2023

17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी और कॅरियर के लिहाज से नया साल 2023 औसत कहा जा सकता है। Job & Profession में इस वर्ष आपको hardwork पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ेगा। 14 अप्रैल से 14 मई तक दशम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के दृष्टिकोण से सुखद रहने वाला साल बना सकते हैं। Year starting में कामकाज में कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। 30 जून से 18 अगस्त तक मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Mid year अपने बॉस को कुछ खास कर दिखाने में कामयाब होंगे और आपके सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ा सकते हैं। Website designing, media, costumes and clothing, sales & service related field में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ लगे रहने से आपके काम बनते चले जाएंगे। अगर आप partner या life partner के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 10 सितम्बर को शुरूआत करें। भाग्य के बजाय कर्म पर अधिक विश्वास रखना आपके लिए हितकारी साबित होगा। जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास बढ़िया रहे।

Leo Job & Profession Horoscope 2023

  साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे साल 2023 में Job में आपकी working skills और sincere efforts आपको औरों से आगे ले जाने में यानि promotion और prestige बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे। 06 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र दशम भाव में मालव्य योग बनाएंगे जिससे Job और profession के लिहाज से ये साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है। काम-धंधे में आपको market पर पैनी नजर रखनी होगी। 15 मई से 15 जून तक सूर्य दशम भाव में रहेंगे जिससे ये साल आपको job related लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा। 4 साल के आरंभ से मध्य तक आपका confidence आपको morally boost रखेगा, जिससे आपके काम की quality और आपकी performance बढ़िया रहेगी। इन पहले six positive months और आपके hardwork का शुभत्व साल की दूसरी छमाही में भी सुखद और solid results बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा। 16 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक चतुर्थ भाव में मंगल रूचक योग बनाएंगे जिससे आपको अपनी profile में बंधकर रहना संभवतया इस साल अच्छा ना लगे, तो आप एक allrounder की तरह भी नजर आ सकते हैं।

Virgo Job & Profession Horoscope 2023

 17 जनवरी से शनि का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी, कामकाज, धंधा जो जीवन यापन के लिए बेहद जरूरी है तो ये साल 2023 आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला लग रहा है। 24 जून से 08 जुलाई तक बुध दशम भाव में भद्र योग बनाएंगे जिससे चाहे आप business करते हों, self employed हों या फिर jobclass, हर area के लिए समय अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। आपका experience & hardwork दोनों मिलकर आपके लिए experience & hardwork के नए रास्ते खोलेंगे। 24 जून से 08 जुलाई तक दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप काम-धंधे में eagle’s eye जैसा target और confidence रखकर morally boost रहेंगे, जो काम की quality best इमेज करता है। इस कारण performance में jump होगा। लाभ के अवसर बनेंगे और आपकी तारीफों के पुल बांध सकते हैं। 03 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Job में अगर आपने promosion की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस साल dream true हो सकता है।

Libra Job & Profession Horoscope 2023

साल की शुरूआत 20 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से साल 2023 आपके कॅरियर, रोजगार के लिए औसत से बेहतर रहने वाला है। आप अपनी sharp सोच और नपे-तुले नजरिए से काम की quality को best बनाने में लगे रहेंगे। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस साल आप Performance तो हो सकता है best ना दे पाएं पर फिर कई मायनों में market, office, work place and field में juniours और seniors को impress जरूर कर पाएंगे। 17 अगस्त से 17 सितम्बर सूर्य एकादश भाव में रहेंगे जिससे profit के chances को आप भुना लेंगे। इस साल आपके Promotion, increment या hierarchy की बात करें तो आशा रखिए और कर्म रत रहिए आपको favorable results मिल सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो इन 25 जुलाई के बाद शुरूआत करें। 16 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे। Free Lancers, self employed,  job class, business personals अपने experience और hard work से इस साल average success पा सकेंगे। आपका हरेक काम को करने का पहलवान वाला मिट्टी पकड़ माद्दा काम-धंधे में आपको मुसीबतों से उबारने में मददगार बनेगा।

Scorpio Job & Profession Horoscope 2023

17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से साल की शुरुआत में अपने बॉस को कुछ कर दिखाने में कामयाब होंगे, जिससे आपका सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ाएगा। 14 अप्रैल से 15 मई तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास भरसक रहे। 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक सूर्य दशम भाव में स्वगृही रहेंगे जिससे नौकरी और करियर के लिहाज से ये साल औसत रहेगा इसलिए काम-काज और कॅरियर के दृष्टिकोण से सुखद रहने वाला साल बनाना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए कमर कस लीजिए। 16 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक आपकी राशि में मंगल रूचक योग बनाएंगे जिससे Job & Profession में इस वर्ष आपको hard work और dedication काम में दिखने ही होंगे, जिससे आपके काम में profit के साथ income की भी बढ़ोतरी हो सके। Year starting में ही कार्यक्षेत्र में अच्छे योग बनेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो इन 10 मई से 10 अक्टूबर के मध्य शुरूआत करें। भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे। Free Lancers, self employed, job class, business personals कठोर मेहनत करके ही इस साल कुछ हद तक favorable results पा सकते हैं।

Sagittarius Job & Profession Horoscope 2023

According to the Sa14 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Career के नजरिए से आपके लिए year 2023 starting में ही नौकरी में अच्छे मौके मिलने लगेंगे। पूरी संभावना है कि इस वर्ष आपके भाग्य का सिक्का चमकेगा और खूब चलेगा। आपके बिगड़े काम बनेंगे। 12 मार्च से 10 मई तक मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से Job & Profession में इस वर्ष आपको hardwork और dedication काम में दिखाई देगा जिससे आपके काम में profit के साथ income की भी बढ़ोतरी होगी। आप चाहे कुछ भी कर रहे हैं या करेंगे उसमें आपको, तरक्की मिलेगी और आपके काम की तारीफ होगी। इस राशि के जातकों को 17 जून से 04 नवम्बर तक शनि वक्री रहेगे जिससे साथी कर्मचारियों की वजह से कुछ Stress हो सकता है। इसलिए इस particular period में patience के साथ अपनी बात को रखने की कोशिश करें। 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बुध दशम भाव में भद्र योग बनाऐगे जिससे आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा chance मिलेगा, पर इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी। Media, manufacturing, information, technology, communication related field वालों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही enthusiasm और energy देखने को मिलेगी। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 01 जुलाई से 30 नवम्बर के मध्य शुरूआत करें।

Capricorn Job & Profession Horoscope 2023

17 जनवरी से शनि का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Job और profession के लिहाज से साल 2023 आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है। 14 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से Job में आपकी working skills और sincere efforts आपको औरों से आगे ले जाने में यानि promotion और prestige बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे। 10 मई से 30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से ये साल आपको job related लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा। काम-धंधे में आपको market पर पैनी नजर रखनी होगी। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे आपका confidence आपको morally boost रखेगा, जिससे आपके काम की quality और आपकी performance बढ़िया रहेगी। इन पहले six positive months और आपके hard work का शुभत्व साल की दूसरी छमाही में भी सुखद और solid results बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।

Aquarius Job & Profession Horoscope 2023

 17 जनवरी से शनि की दसवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी और कॅरियर के लिहाज से नया साल 2023 औसत कहा जा सकता है। आप अपनी कड़ी मेहनत से कॅरियर के दृष्टिकोण से सुखद रहने वाला साल बना सकते हैं। साल की शुरूआत से 11 मार्च तक मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से Job & Profession में इस वर्ष आपको hard work पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ेगा। Year starting में कामकाज में कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। 16 जुलाई से 17 अगस्त तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Mid year अपने बॉस को कुछ खास कर दिखाने में कामयाब होंगे और आपके सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ा सकते हैं। जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास बढ़िया रहे। 16 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक मंगल दशम भाव में रूचक योग बनाएंगे जिससे Website designing, media, costumes and clothing, sales & service related field में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ लगे रहने से आपके काम बनते चले जाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 18 जुलाई से 10 नवम्बर के मध्य शुरूआत करें। भाग्य के बजाय कर्म पर अधिक विश्वास रखना आपके लिए हितकारी साबित होगा।

Pisces Job & Profession Horoscope 2023

साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक दशम भाव के लॉर्ड गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे जिससे वर्ष 2023 में आपके भाग्य का सितारा खूब चमक बिखेरेगा। आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे। 14 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Career के नजरिए से आपके लिए year starting में ही profession परवान चढ़ने लगेगा। आपकी तारीफ और तरक्की होगी। इस राशि के जातकों को जून महीने के बाद कुछ अति विशेष फायदा हो सकता है। 04 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक दशम भाव के लॉर्ड गुरू द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे इस वर्ष के आखिरी 3 महीनों में आप नौकरी बदलना चाहेंगे पर बाद में आपको भान होगा कि यह उचित नहीं है और आप इस तरह का कोई फैसला लेने से बच जाएंगे जो कि आपके future के लिए बढ़िया ही रहेगा। सितारों की गति के कारण कई बार ऐसा confusion होता है। Partnership में business करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 10 जुलाई से 30 अक्टूबर के मध्य शुरूआत करें। जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी साल के अंतिम तिमाही में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा chance मिलेगा। साल के अंत के particular period में किसी सर कर्मचारी के साथ आप की अनबन हो सकती है, धैर्य से काम लें। इस वर्ष आप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा।

Book An Appointment

[fc id=’6′] [/fc]