STUDENTS & LEARNER PREDICTIONS 2023 FOR ZODIAC SIGNS
Aries Students & learner Predictions Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से Students के लिए यदि सही direction में मेहनत करेंगे तो बेहतरीन results लाने वाला रह सकता है ये नया साल। जी हां! साल 2023 में आपकी intellectuality काफी high level पर रहेगी जो आपको लगभग हर area में extra ordinary और sound बनाए रखेगी। 12 मार्च तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपको बस अपने कर्म पथ पर कर्मवीर बनके अग्रसर होते रहना है, सफलता को आपके कदम चूमने ही पड़ेंगे। 30 अक्टूबर तक राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से General studies के लिहाज से साल बढ़िया है। boards के लिए January & February में ही exams का अपनी तरफ से पूरा preparation कर लें, ये मान के चलें और मेहनत करें तो results best दे सकेंगे कि exams आज ही हैं। 21 अप्रैल से गुरू की पांचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से mid year में होने वाले competitive exams में success के भी 100% योग हैं। Sports से जुड़े लोग career को परवान चढ़ा सकेंगे। किसी नए course में Admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 25 जून से 20 सितम्बर को submit करके study करें और Self study start भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start करने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं। Engineering, Business Administration, Calligraphy, Education, Medical, students के लिए ये साल सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा और सकारात्मक योग आपको ऐसा करने के लिए पूरा सहयोग भी देगा और फिर मेहनत जब हम किसी काम के लिए पूरी तरह करते हैं तो सफलता शत-प्रतिशत मिलती ही है।
Taurus Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 21 अप्रैल तक गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी mental energy काफी mental energy पर रहेगी जो आपको debate competition में ना सिर्फ participate करवा सकती है बल्कि Winner भी बना सकती है। 12 मार्च से 10 मई तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से Medical, force, law, engineering और education से जुड़े students के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 20 मई से 25 सितम्बर को fill करके submit करें और Studyभी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। वैसे भी विद्यार्थियों के लिए यही कहा जाता है कि उन्हें कभी भी कड़े परिश्रम का दामन का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बुध पंचम भाव में विराजित रहेंगे जिससे अपने coach, guide, guru, mentor के सुझाए रास्ते पर पूरे dedication और zeal से sports person इस चल पाएंगे जो कि future में आपके sports career को बहुत आगे ले जाएगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं।
Gemini Students & learner Predictions Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल 2023 में आप academic competitions, sports meet, co curricular activities वगैरह में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा। 21 अप्रैल से गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपका कॅरियर उन्नति के बढ़िया संकेत दे रहा है। Students के लिए यह पिछले साल से ये साल एक बेहतर साल साबित हो सकता है। 10 मई से 30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से खेलों से जुड़े लोगों को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम अवसर मिल सकते हैं। Intellectually, mentally और physically आप काफी active रह सकेंगे और confidence level पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 10 जुलाई से 20 नवम्बर को fill करके submit करें और Study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Language, Music, Education, engineering, medical से जुड़े students को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरा interest रहेगा, जो आपकी stream में आजीवन important prove होता रहेगा।
Cancer Students & learner Predictions Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपको 2023 में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और इन चुनौतियों से लड़कर ही सफलता प्राप्त होगी। इसलिए आपको इस समय अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। 21 अप्रैल से गुरू का पंचम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे ये साल थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है क्योंकि आपके लिए साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। यदि आप competitive exams में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पूरे समय कड़ी मेहनत करनी होगी। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 30 जून से 18 अगस्त तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर रहेगी तब fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में obstacles आएंगे, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी। 16 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक पंचम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, ये समय अच्छा रहेगा। शुरुआत से April और फिर September के दौरान का समय आपके लिए कुछ अधिक समस्याएं आने के योग बनेंगे, तो इस period में patience और परिश्रम भी अधिक रखना होगा। याद रखना दोस्त सूरज बनकर चमकने के लिए तपना भी बहुत जरूरी है।
Leo Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे इस साल आपकी positivity बहुत high level पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए moral boost रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी। 20 अप्रैल से गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से साल 2023 इस राशि की entrepreneur, beautician और dietician महिलाओं को ये साल चाही गई सफलता दे सकता है। Session start से half of the session तक Engineering, arts, commerce और education से जुड़े Students के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे। 18 अगस्त से 03 अक्टूबर तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से Sports में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने coach के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 25 जुलाई से 20 नवम्बर को fill करके submit करें और Study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। एक बात हमेशा जरूर याद रखना दोस्त, कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है और अगर ऐसा हुआ तो ये साल आपका समझिए।
Virgo Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल 2023 तक शिक्षा कारक गुरू सप्तम भाव में हंस योग बनाएंगे जिससे इस साल 2023 में आपकी mental energy काफी high level पर रहेगी जो आपको debate competition में ना सिर्फ participate करवा सकती है बल्कि winner भी बना सकती है। 15 फरवरी से 12 मार्च तक सप्तम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे मीडिया, मेडिकल, इंजीनियरिंग और शिक्षा से जुड़े students के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 25 जून से 20 सितम्बर को fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं। 03 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से Sports person इस साल अपने coach, guide, guru, mentor के सुझाए रास्ते पर पूरे dedication और zeal से चल पाएंगे जो कि future में आपके sports career को पंख लगा देगा।
Libra Students & learner Predictions Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि पंचम भाव में रहेगे जिससे Law, media, education, medical, engeenering Students के लिए ये साल 2023 सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा। 21 अप्रैल से शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे March & April में boards के लिए preparation करने की बजाय January & february में ही exams हैं, ये मान के चलें और मेहनत करें तो results best दे सकेंगे। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक शिक्षा कारक गुरू सप्तम भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष बनाएंगे जिससे Mid year health issues studies में विघ्न-बाधाएं ला सकते हैं, पर competitive exams में success के भी प्रबल योग हैं। 10 मई से 30 जून तक मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से Sports से जुड़े लोग career को परवान चढ़ा सकेंगे। General studies के लिहाज से साल ठीक है। इस साल आपकी intellectuality काफी high level पर रहेगी जो आपको लगभग हर area में extra ordinary sound बनाए रखेगी, पर दोस्त hard work और luck factor भी अपनी importance का दखल बनाए रखेंगे, तो कर्मवीर बनकर आगे बढ़ते रहिएगा। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना 21 जून से 11 नवम्बर के मध्य fill करके submit करें और Study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं।
Scorpio Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू पंचम भाव में विराजित रहेंगे जिससे 2023 General studies के लिहाज से पिछले साल की तुलना में कुछ ठीक रह सकता है। 21 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे March & April esa board exams के लिए बढ़िया preparation कर सकेंगे पर कुछ health issues हो सकते हैं, सलाह है कि आप अपने हेल्थ का पूरा ख्याल रखें। शिक्षा के लिए ये साल विशेष सफलतादायक तो नहीं रहने वाला है, पर आप आत्मविश्वास से पूरी तरह लबरेज रहेंगे। competitive exams में success की गारंटी आपकी मेहनत ही दे सकती है। इस साल आपकी creativity काफी high level पर रहेगी जो कि आपको अपनी स्ट्रीम में बहुत चमका सकती है। आप सब जानते हैं कि आप की भैंस कितने पानी में है। 18 अगस्त से 03 अक्टूबर तक मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से Sports से जुड़े लोग career में इस साल कुछ खास नहीं कर सकेंगे। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 21 अप्रैल से 25 सितम्बर के मध्य fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा।
Sagittarius Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाएंगे जिससे Sports person इस साल अपने bright future को एक बढ़िया और मजबूत foundation देने में कामयाब रहेंगे। 17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से Education, engineering, medical से जुड़े studentsके लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो। 12 मार्च से 10 मई तक मंगल का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे Students के लिए 2023 पिछले साल के मुकाबले एक अच्छा वर्ष साबित हो सकता है। 21 अप्रैल से गुरू पंचम भाव में रहेंगे जिससे इस साल आपकी mental और physical energy काफी high level पर रहेगी जो आपको academic competitions, sports meet, co curricular activities सभी में बहुत ही आगे रख सकती है। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 25 मई से 20 अक्टूबर तक fill करके submit करें और Study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable proove हो सकती हैं।
Capricorn Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू का पंचम भाव से 3-11 सम्बध रहेगा जिससे साल 2023 इस राशि की Beautician और dietician महिलाओं को चाही गई सफलता दे सकता है। 06 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे Session start से half of the session तक Engineering, arts, commerce और education से जुड़े students के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक पंचम भाव के लार्ड शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे Sports में रूचि और कॅरियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने बवंबी के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 30 जून से 10 अक्टूबर तक fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं। एक बात हमेशा जरूर याद रखना दोस्त, कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। इस साल आपकी positivity बहुत high level पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए उवतंस इववेज रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।
Aquarius Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपके लिए ये साल 2023 थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है क्योंकि आपके लिए साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। 17 जनवरी से शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में obstacles आएंगे, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी। उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, ये समय अच्छा रहेगा। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक तृतीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे अनेक चुनौतियों का सामना भी करना होगा और इन चुनौतियों से लड़कर ही उन्हें सफलता प्राप्त होगी। इसलिए आपको इस समय अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। 31 मार्च से 07 जून तक पंचम भाव के लॉर्ड बुध तृतीय भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे जिससे यदि आप competitive exams में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पूरे समय कड़ी मेहनत करनी होगी। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 5 जुलाई से 25 अक्टूबर के मध्य fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं। शुरुआत से April और फिर September के दौरान का समय आपके लिए कुछ अधिक समस्याएं आने के योग बनेंगे, तो इस period में patience और परिश्रम भी अधिक रखना होगा।
Pisces Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की पांचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ये साल 2023 आपके कॅरियर उन्नति के संकेत कर रहा है। Students के लिए यह पिछले साल से ये साल एक बेहतर साल साबित हो सकता है। 14 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से खेलों से जुड़े लोगों को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम अवसर मिल सकते हैं। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 30 मई से 20 अक्टूबर तक को fill करके submit करें और study भी शुरू करें , बहुत शुभ रहेगा। language, Music, Education, engineering, medical से जुड़े students को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरा interest रहेगा, जो आपकी stream में आजीवन important prove होता रहेगा। 30 अक्टूबर से राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आप academic competitions, sports meet, co-curricular activities वगैरह में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा। mentally और physically आप काफी fit यह सकेंगे और confidence level पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं।
Book An Appointment
[fc id=’6′] [/fc]