BUSINESS & WEALTH PREDICTIONS 2023 FOR ZODIAC SIGNS
Aries Busniess & Wealth Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि बिजनेस हाउस से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे जिससे ये यह साल आपके लिए बहुत भाग्यवर्द्धक साबित हो सकता है। अपने Business के लिहाज से ये साल आपके लिए special रहने वाला है। साल की शुरुआत उत्साहजनक रहेगी। 31 मार्च से 7 जून तक आपकी राशि में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे 2023 financially आपको जहां first half में average profit दिला सकता है वहीं second half में शानदार profits और जानदार deals दिलाकर front foot पर रखेगा। 10 मई से 30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि व्यापार भाव पर होने से Management, Manufacturing, media, export import streams, Call Centers, salesmanship वालों की zeal और confidence level बहुत high रहेगा। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर 2023 तक व्यापार में शुक्र मालव्य योग बनाएंगे जिससे आपके contacts और business की reputation इस साल आपके plus points prove होंगे। Obstacles नहीं आने से काम में आपका उत्साह पूरे साल बना रहेगा। 30 अक्टूबर तक केतु बिजनेस हाउस में रहेंगे जिससे आपकी stream में Investment में सावधानी और किफायत आपको बहुत आगे ले जा सकती है और well & wealthy बना सकती है। Mutual funds, Share market, brokership से भी Profit मिलने की पूरी possibility बनी रहेगी। 17 जून से 04 नवम्बर 2023 तक शनि वक्री रहेंगे जिससे Business में इस साल downs रहेंगे, downs के लिए कोई जगह नहीं है, बस आप अपनी मेहनत जारी रखिएगा।
Taurus Busniess & Wealth Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 21 अप्रैल तक गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वर्ष 2023 में आपको खुद के ईगो से बचकर अपने business related field की पूरी Study करनी चाहिए साथ ही अपने nearest & dearest लोगों से मशविरा भी जरूर करना चाहिए। 31 मार्च से 7 जून तक द्वादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे Risky investments से जरा बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी awareness रखिएगा। 8 जुलाई से 24 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ये नया साल आपके लिए मिले-जुले असर वाला रहने वाला है। Business और Work के लिहाज से यह वर्ष ना नफा ना नुकसान वाला prove हो सकता है। 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे Earning तो होंगी पर फिजूलखर्ची आपका नुकसान करवा सकती है। कोई नकली शुभचिंतक आपको कहीं ऐसी जगह invest करवा सकता है जहां से आपको कुछ खास profit हाथ नहीं लगने वाला है, जरा बचके जनाब। 16 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक मंगल सप्तम भाव में रूचक योग बनाएंगे जिससे Media, event management, chemical, cement, handicrafts वगैरा से संबद्ध व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है। कुल मिलाकर business & wealth के लिहाज से आपका मन संतुष्टि से भरा रहेगा। Business partner यदि ढूंढे तो astrological advice लेना ना भूलें, फायदे में रहेंगे। याद रखिए कि सही और तार्किक निर्णय कई पीढ़ियों को निहाल कर देते हैं।
Gemini Busniess & Wealth Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि भाग्य स्थान में रहेंगे जिससे 2023 आपके वर्चस्व में वृद्धि कारक साल लग रहा है। Business और Wealth के लिहाज से ये आने वाला वर्ष आपके लिए औसत से ऊपर रहने वाला है। 15 फरवरी से 12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे Tourism, Advertising, Aeronautical Engineering, Agriculture related business, Media, medical, Sports accessories, gaming Adventure zones वालों के इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं। 24 जून से 08 जुलाई तक आपकी राशि में बुध भद्र योग बनाएंगे जिससे पिछले वर्ष जो आपकी स्थिति थी आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया इस साल उसके ठीक उलट स्थिति रहेगी, खर्चे कम होंगे और धन की आवक बढ़ी हुई रहेगी। 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चतुर्थ भाव में बुध भद्रयोग बनाएंगे जिससे आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया धन सधन्यवाद वापस मिलेगा, मार्केट में आपके संबंध ओर भी प्रगाढ़ होंगे। Business personals के लिए financial मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा। Sucess Rate पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अच्छी रहेगी। After mid year ओर ज्यादा positive results मिल सकते हैं। इस साल आपके द्वारा किए गए intelligent investment कई लोगों के लिए उदाहरण बन सकते हैं। 4 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गुरू वक्री रहेंगे जिससे Year ending में कोई बड़ा धोखा आपके साथ हो सकता है इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहिएगा। कुल मिलाकर इस साल 2023 में आपकी wealth increase होगी और आपका चहुं ओर शानदार impression बना रहेगा।
Cancer Busniess & Wealth Horoscope 2023
17 जनवरी से सप्तम भाव के लार्ड शनि अष्टम भाव में विराजित रहेंगे जिससे इस राशि के लोगों को पिछले साल में की गई मेहनत का फल इस साल मिल सकता है। साल 2023 में कोई बड़ी working responsibility आपको मिल सकती है। 06 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस समय आप स्वयं को साबित कर सकते हैं। Food and beverages, textile, Fashion, Animation related business वाले लोगों को अधिक फायदा रह सकता है। 24 जून से 08 जुलाई तक द्वादश भाव में बुध रहेंगे जिससे अपने calibre का, अपनी skills का भरपूर प्रयोग कर इस बेहतर साल में मिलने वाले अवसरों का लाभ आप उठा सकते हैं। Financial deals में धन अर्जित करना आसान रहेगा। कामयाबी प्राप्त होगी। ग्रहों की स्थिति इस साल आपको पूर्व के अनुसार बेहतर परिणाम प्रदान करेगी। After mid year कुछ आर्थिक समस्याओं से सामना हो सकता है। बेवजह के निवेश से भी सावधान रहें। 4 सितम्बर से 31 दिसम्बर गुरू दशम भाव में वक्री रहेंगे जिससे Business में आपको साल के अंत के महीनों में कोई धोखा हो सकता है। सलाह है कि invest करने से पहले कई बार सोच-विचार कर ही decision लें।
Leo Busniess & Wealth Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि सप्तम भाव में शश योग बनाएंगे जिससे 2023 Business और आपके profile के लिहाज से आपके लिए successful साल prove हो सकता है बशर्ते इस वर्ष आप काम को टालने के ढुलमुल रवैये से बचकर अपने काम पर अच्छे से concentrate करते हुए चलें। 21 अप्रैल से गुरू का सप्तम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा जिससे Management, telecommunication, Pharmaceutical वगैरह streams से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है। Business में अपने God, guru, mentor की सलाह पर गौर करें, फायदे में रहेंगे। Business partner भी कुछ बदला बदला सा व्यवहार कर सकता है। 24 जून से 08 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल के बीच में जरा बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा। फायदे के हर chance का 100 प्रतिशत use कर पाना आपकी बुद्धिमता को सिद्ध करेगा और आप अपने staff के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे। 18 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Year end में अधिक की लालसा में अच्छे Business और wealth के लिए Risk लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको पुनः satisfaction और contentment की राह पर ला सकती है।
Virgo Busniess & Wealth Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल 2023 तक सप्तम भाव में गुरू हंस योग बनाएंगे जिससे अपने business और काम-धंधे के लिहाज से यह नया वर्ष 2023 आपके लिए ना नफा ना नुकसान वाला रहने वाला है। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक अष्टम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे Earnings तो होंगी लेकिन दिखावे की practice और फिजूलखर्ची आपका नुकसान करवा सकती है। 24 जुलाई से 01 अक्टूबर तक बुध का सप्तम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे कहीं ऐसी जगह invest करने से बचें जहां से आपको कुछ खास हाथ नहीं लगने वाला है और इसके लिए related field की study करनी होगी साथ ही nearest & dearest लोगों से मशविरा भी जरूर करें। आपको अपनी तरफ से लेन-देन की awareness रखनी होगी। 01 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आपकी राशि में बुध भद्र योग बनाएंगे जिससे Business partner यदि ढूंढे तो astrological advice लेकर ही partnership final करें, फायदे में रहेंगे। सनद रहे, कि logically और legallyकिए गए काम पीढ़ी दर पीढ़ी सही साबित होते हैं।
Libra Busniess & Wealth Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से 2023 आपके लिए कुछ खट्टा कुछ मीठा रह सकता है। साल की शुरुआत उत्साहजनक ही रहेगी पर ये वर्ष financially आपको जहां first half में कुछ पीछे धकेल सकता है वहीं second half कुछ अच्छी deals और कुछ अच्छे profits दिलाकर फिर से front foot पर ले आएगा। साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से Share market में investment से profit मिलने के संकेत हैं। fashion, medical, manufacturing, media, export import streams की zeal best रहेंगी। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक सप्तम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे Business में इस साल face होने वाले downs को आप अपने knowledge और मेहनत से ऊपर उठाने का भरसक प्रयास करेंगे और नुकसान से निकल कर फायदे की स्थिति में पहुंच सकेंगे। 24 जुलाई से 01 अक्टूबर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग जिससे आपके बढ़िया contacts और business की reputation ही इस साल आपके plus points prove होंगे।Obstacles के बावजूद काम में आपका उत्साह बना रहेगा। 03 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Investment में सावधानी और किफायत आपको आपकी स्ट्रीम में बहुत आगे ले जा सकती है और well & wealthy बना सकती है।
Scorpio Busniess & Wealth Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि चतुर्थ भाव में शश योग बनाएंगे जिससे आप यदि अनुभवी व्यापारी हैं तो साल 2023 की शुरुआत से ही आपको अपनी business stream और seasons के हिसाब से महसूस हो जाएगा कि साल के first half और second half में कितना business होने वाला है। 06 अप्रैल से 02 मई तक सप्तम भाव में शुक्र मालव्य योग बनाएंगे जिससे Animation, Event Management, Fashion, Choreography, media related business में औरों से कुछ बेहतर performance रह सकती है, पर दोगुनी मेहनत करनी होगी दोस्त। 21 अप्रैल से गुरू की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से Business personals के लिए financial मामलों में धन अर्जित करने के लिए पूरे वर्ष कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। तभी कामयाबी प्राप्त होगी। 01 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जहां तक बात आपकी आर्थिक समस्याओं की है तो after mid year कुछ समाधान हो सकता है। कहीं भी धन invest करने से पहले कई बार सोच-विचार कर ही decision लें । बेवजह के निवेश से भी सावधान रहें। आपको साल के अंत के महीनों में अचानक धन लाभ होने की उम्मीद है।
Sagittarius Busniess & Wealth Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाएंगे जिससे साल 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगी। 17 जनवरी से शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे धन की आवक बढ़ेगी और खर्चो में कमी आएगी। इस साल किसी को उधार दिया गया धन वापस मिलेगा। 24 जून से 08 जुलाई तक बुध सप्तम भाव में भद्र योग बनाएंगे जिससे Sports, Adventure, Tourism, Advertising, Aeronautical Engineering, Agriculture related business में आपकी, औरों से बेहतर performance रह सकती है। Business personals के लिए financial मामलों में धन अर्जित करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा। कामयाबी प्राप्त होगी। 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जहां तक बात आपकी wealth increase होने की है तो after mid year आपको बहुत ही positive results मिल सकते हैं intelligent investment किस तरह किया जाता है यह कोई इस साल आपसे सीखे। बेवजह के निवेश से भी सावधान रहेंगे। आपको year ending में कोई बड़ी deal मिल सकती हैं।
Capricorn Busniess & Wealth Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Business और work के लिहाज से 2023 आपके लिए सफलतादायक prove हो सकता है बशर्ते इस वर्ष आप खुद के over confidence से बचकर अपने business पर अच्छे से concentrate करते हुए चलें, अति आत्मविश्वास काम को बिगाड़ देता है। 07 फरवरी से 27 फरवरी तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Business में अपने God, guru, mentor की सलाह पर गौर करें, फायदे में रहेंगे। फायदे के हर chance का 100 प्रतिशत नेम कर पाना आपकी मेहनत को सिद्ध करेगा और आप अपने staff के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे। 07 जून से 24 जून तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे Year mid में अधिक की लालसा में अच्छे Business और wealth के लिए Risk लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको पुनः stisfaction और contentment की राह पर ला सकती है। 04 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गुरू चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे जिससे साल की आखिरी तिमाही में जरा बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा। Business partner भी इस पीरियड में कुछ बदला बदला सा व्यवहार कर सकता है। Business partner वगैरह streams से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है।
Aquarius Busniess & Wealth Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि आपकी राशि में शश योग बनाएंगे जिससे इस साल 2023 में आपको कोई बड़ी business responsibility मिल सकती है। पिछले समय में की गई मेहनत का फल भी आपको इस साल मिल सकता है। 21 अप्रैल गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ग्रहों की स्थिति इस साल आपको पूर्व के अनुसार बेहतर परिणाम प्रदान करेगी। जो जातक स्वयं का business related करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष अच्छा रहेगा। 24 जून से 08 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस समय आप स्वयं को साबित कर सकते हैं। अपने calibre का, अपनी skills का भरपूर प्रयोग कर इस बेहतर साल में मिलने वाले अवसरों का लाभ आप उठा सकते हैं। 17 जून से 04 नवम्बर तक शनि आपकी राशि में वक्री रहेंगे जिससे financial deals में धन अर्जित करना आसान रहेगा। कामयाबी प्राप्त होगी। after mid year कुछ आर्थिक समस्याओं से सामना हो सकता है। सलाह है कि invest करने से पहले कई बार सोच-विचार कर ही decision लें। 4 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गुरू तृतीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे बेवजह के निवेश से भी सावधान रहें। Business में आपको साल के अंत के महीनों में कोई धोखा हो सकता है। Food and beverages, textile, Fashion, Animation related business वाले लोगों को अधिक फायदा रह सकता है।
Pisces Busniess & Wealth Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे जिससे Business और Wealth के लिहाज से ये साल 2023 आपके लिए average से ऊपर रहने वाला है। इस वर्ष आपका financial status पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगा। 7 फरवरी से 27 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पिछले वर्ष जो आपकी स्थिति थी आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया इस साल उसके ठीक उलट स्थिति रहेगी, खर्चें कम होंगे और धन की आवक बढ़ी हुई रहेगी। आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया धन सधन्यवाद वापस मिलेगा, मार्केट में आपके संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। 24 जून से 08 जुलाई तक बुध चतुर्थ भाव में भद्र योग बनाएंगे जिससे Media] medical, Sports accessories, gaming Adventure zones, Tourism, Advertising, Aeronautical Engineering, Agriculture related business वालों के इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं। 01 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बुध सप्तम भाव में भद्र योग बनाएंगे जिससे Business personals के लिए financial मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा। Success rate पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अच्छी रहेगी। wealth increase होगी और आपका चहुं ओर शानदार impression बना रहेगा। । After mid year और ज्यादा positive results मिल सकते हैं। 04 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गुरू द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे इस साल आपके द्वारा किए गए intelligent investment कई लोगों के लिए उदाहरण बन सकते हैं। Year ending में कोई बड़ा धोखा आपके साथ हो सकता है इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहिएगा।
Book An Appointment
[fc id=’6′] [/fc]