HEALTH AND TRAVEL PREDICTIONS 2023 FOR ZODIAC SIGNS
Aries Health and Travel Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि की दशवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से सेहतमंद रखते हुए और मस्तमौला की तरह सफर का मजा देने वाला साल है आपके लिए 2023 नौकरी कर रहे लोगों की इस वर्ष abroad tour हो सकता है। 21 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक आपकी राशि में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे Mid year अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं। 4 सितम्बर से 31 दिसम्बर गुरू आपकी राशि में वक्री रहेंगे जिससे अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं। Health के नजरिए से साल थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है। इस वर्ष माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा। वर्ष के अंत में आप सभी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत खुशी होगी।
Taurus Health and Travel Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू द्वादश भाव में रहेंगे जिससे 2023 health और travel के लिहाज से आपको मिलेजुले results देने वाला साल लग रहा है। 14 अप्रैल से 14 मई तक द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष व 17 अक्टूबर से 29 अक्टूबर षष्ठ भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे साल के second six months में health में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है। Average निकालें तो स्वास्थ्य की दृष्टि से ये साल fifty fifty ही रहने वाला है। Health related छोटी-मोटी problems बनी रहेंगी। यदि acidity या heartburn की परेशानी है तो आपको खासतौर से सचेत रहने की जरूरत है, हो सके तो इस साल के पहले महीने में ही आप अपना पूरा हैल्थ चेकअप करवा लें। 6 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र आपकी राशि में मालव्य योग बनाऐगे जिससे व 16 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक सप्तम भाव में मंगल रूचक योग बनाएंगे जिससे Business tour, exam, pilgrimage traveling, friends के साथ travel करना सुकून और सुखदायक रहेगा। positive results के लिहाज से आपके लिए इस साल 60 प्रतिशत फायदेमंद लग रहा है।
Gemini Health and Travel Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से साल 2023 में आप अपने से कम उम्र के लोगों को complex देते नजर आ सकते हैं। 30 जून से 18 अगस्त तक मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Health और traveling दोनों में आप अव्वल बने रहेंगे और आपके लिए ये साल fruitful रह सकता है। इस वर्ष आपकी health up to mark रहेगी। meditation and exercise की आपकी आदत आपके हमउम्र लोगों और छोटी उम्र के लिए भी एक अच्छा example set करेगी। 17 जून से 04 नवम्बर तक नवम भाव में शनि वक्री छोटी-मोटी मोच, stress को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत को green signal दे रहा है। वाहन सावधानी से चलाएं। साल के last six months में traveling में आपकी रूचि सरहद पर बसे गांवों की ओर हो सकती है।Business और exams के लिए की जाने वाली traveling में आपको विजयश्री मिल सकती है बशर्ते कि आप घर से perents की इसमें blessings लेकर निकलें।साल के अंत में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ फालतू tension हो सकती है। यात्रा में आप अपनी तरफ से सजग रहेंगे। इस साल के यात्रा के संस्मरण आपके मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ सकते हैं।
Cancer Health and Travel Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि अष्टम भाव में रहेंगे जिससे साल 2023 के start में आपकी health down हो सकती है। March से July तक का समय स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड गुरू दशम भाव में राहु के चाण्डाल दोष बनाएंगे जिससे इस नए वर्ष में आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, काम और आराम के बीच में balance करें। आपको घुटनों में दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसके बाद आपको अपने किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी जिससे आपकी सेहत में सुधार साफ देखने को मिलेगा। 18 अगस्त से 03 अक्टूबर तक मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से वर्ष के मध्य से आप अच्छी health का आनंद ले सकेंगे। आपको अक्सर घबराहट की शिकायत रह सकती है इसलिए समय पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेते रहें ताकि अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाएं। year mid से year ending तक जो भी travel आप करेंगे वो favourable proove हो सकती हैं। इस साल विदेश यात्रा के साधारण योग भी बन रहे हैं।
Leo Health and Travel Horoscope 2023
14 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे Health और travel के लिहाज से साल 2023 एक ना बहुत ज्यादा बुरा ना ही बहुत ज्यादा अच्छा माना जा सकता है। 17 जनवरी से षष्ठ भाव के लार्ड शनि सप्तम भाव में शश योग बनाएंगे जिससे साल के first six months में health पर कोई खतरा नहीं लग रहा है। Health related छोटी-मोटी problems को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी। 21 अप्रैल से नवम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे Business, exam, pilgrimage traveling, friends के साथ travel करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा। 03 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Health और travel के लिहाज से पचास प्रतिशत सुयोग और पचास प्रतिशत कुयोग वाला लग रहा है। इस साल स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं।
Virgo Health and Travel Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे कभी खुशी कभी गम जैसा माहौल इस साल यात्रा के नतीजों और सेहत के सम्बन्ध में आपको मिल सकता है। 21 अप्रैल से अष्टम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे Health में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है, पर second half of the year सेहत में सुधार लाएगा। 14 अप्रैल से 15 मई तक अष्टम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे Health related छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी। कुछ शारीरिक समस्याएं आ सकती है। fever, headache blood pressure issues हावी हो सकते हैं। Meditation & health supplements आपके सच्चे साथी सिद्ध हो सकते हैं। 29 अक्टूबर तक केतु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से चाहे दोस्तों के साथ घूमने की बात हो, business tour हो, exam देने के लिए सफर करना हो या फिर pilgrimage tour, travel करना positive results के लिहाज से आपके लिए इस साल 50 प्रतिशत फायदेमंद लग रहा है।
Libra Health and Travel Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से नौकरी कर रहे लोगों की साल 2023 में abroad का कोई जवनत हो सकता है। आपका जीवनसाथी के साथ भी विदेश यात्रा का योग बना हुआ है। साल की शुरूआत से 11 मार्च तक मंगल की आठवीं दृष्टि तृतीय भाव पर होने से Year start में छोटे-भाई बहनों को आपकी जरूरत होगी, आप उनकी help के लिए तैयार रहेंगे। इस वर्ष माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा। वर्ष के अंत में आप सभी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत खुशी होगी। 21 अप्रैल से सप्तम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे Mid year अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं। 30 अक्टूबर से राहु षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं। Mid year के नजरिए से साल थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है।
Scorpio Health and Travel Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Health के नजरिए से इस साल कुछ खर्चा अधिक हो सकता है हालांकि आपका स्वास्थ्य इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगा और पुरानी बीमारी से भी निजात मिलेगी, पर पूरे परिवार की दृष्टि से देखें तो medicines and doctors से काम पड़ता ही रहेगा। 21 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे Mid year माता-पिता या संतान के अत्यधिक बीमार होने की संभावनाएं बन रही है। 29 अक्टूबर तक केतु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप पूरे साल अपनी fitness को बढ़िया बनाने के लिए प्रयास करते नजर आएंगे, जो कि health conscious होना दिखाता है, पर यह जरूरी है कि आपके प्रयास सही दिशा में हो, उचित हों। 04 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक षष्ठ भाव में गुरू वक्री रहेगे जिससे आपको बेवजह छोटी-छोटी यात्राओं से बचना होगा नहीं तो तनाव के साथ खर्चें भी अधिक होंगे, क्योंकि पहले 4 महीनों में आपको कुछ खास profit नहीं अर्जित होने वाला है। Mid year से year ending तक जो भी travel आप करेंगे, चाहे वह business के लिहाज से हो, पढ़ाई-लिखाई के लिए हो, exams देने के लिए हो या फिर परिवार के साथ हो, profitable and favourable prove हो सकती हैं।
Sagittarius Health and Travel Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 11 मार्च मंगल षष्ठ भाव में विराजित रहेंगे जिससे सेहत को बढ़िया बना के रखने में और यात्रा में आप अपनी तरफ से सजग रहेंगे। भाग्य का साथ तो इस साल आपके साथ बना हुआ रहेगा ही। षष्ठ भाव के लॉर्ड के शुक्र 15 फरवरी से 12 मार्च तक चतुर्थ भाव में मालव्य योग बनाएंगे जिससे सेहत में सुधार के लिए आपको योगा व खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए जिससें आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दे। 17 जून से 04 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे जिससे किसी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। साल के first six months में health में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव रह सकता है, पर second half of the year सेहत में सुधार लाएगा। फालतू tension हो सकता है, जिससे बचके रहिएगा। meditation & health supplements आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं। 21 अप्रैल से गुरू का अष्टम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे चाहे दोस्तों के साथ घूमने की बात हो, business tour हो, exam देने के लिए सफर करना हो या फिर pilgrimage tour, travel करना positive results के लिहाज से आपके लिए इस साल 80 प्रतिशत फायदेमंद लग रहा है।
Capricorn Health and Travel Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से Business, exam, pilgrimage traveling, friends के साथ travel करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा। 31 मार्च से 07 जून षष्ठ भाव के लार्ड बुध चतुर्थ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे जिससे इस साल स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं। 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से साल के second six months में health पर कोई खतरा नहीं लग रहा है। Health related छोटी-मोटी problems को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी। Health और travel के लिहाज से पचास प्रतिशत सुयोग और पचास प्रतिशत कुयोग वाला लग रहा है आपके लिए ये साल 2023
Aquarius Health and Travel Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि का षष्ठ भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे नए वर्ष 2023 में आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, काम और आराम के बीच में balance करें। इस साल के start में आपकी health down हो सकती है। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक तृतीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे March से July तक का समय स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है। इस दौरान आपको घुटनों में दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है। 16 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इसके बाद आपको अपने किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी जिससे आपकी सेहत में सुधार साफ देखने को मिलेगा। वर्ष के मध्य से आप अच्छी health का आनंद ले सकेंगे। 04 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गुरू तृतीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे आपको अक्सर घबराहट की शिकायत रह सकती है इसलिए समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेते रहें ताकि अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाएं। year mid से year ending तक जो भी travel आप करेंगे वो favourable prove हो सकती हैं। इस साल विदेश यात्रा के साधारण योग भी बन रहे हैं।
Pisces Health and Travel Horoscope 2023
17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से 2023 में health के नजरिए से और traveling में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। सेहत के नजरिए से इस वर्ष आपकी health up to mark रहेगी। 21 अप्रैल से गुरू की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से meditation and exerciseकी आपकी आदत आपके हम उम्र लोगों के लिए example set करेगी। छोटी-मोटी मोच, stress को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत को green signal दे रहा है। 17 जून से 04 नवम्बर तक शनि द्वादश भाव में वक्री रहेंगे जिससे वाहन सावधानी से चलाएं। साल के last six months में traveling में आपकी रूचि सरहद पर बसे गांवों की ओर हो सकती है। 29 अक्टूबर तक राहु की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से साल के अंत में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ फालतू tension हो सकती है। यात्रा में आप अपनी तरफ से सजग रहेंगे। इस साल के यात्रा के संस्मरण आपके मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ सकते हैं। Business और exams के लिए की जाने वाली traveling में आपको विजयश्री मिल सकती है बशर्ते कि आप घर से parents की blessings लेकर निकलें।
Book An Appointment
[fc id=’6′] [/fc]