FAMILY, LOVE & RELATIONSHIP PREDICTION 2023 FOR ZODIAC SIGNS

Aries Love Horoscope 2023

      17 जनवरी से शनि सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे जिससे Family में grand parents, father mother के साथ ही भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ आपकी घनिष्ठता और निकटता रहेगी। आपस में सभी एक-दूसरे के काम आएंगे। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर 2023 तक शुक्र सप्तम भाव में मालव्य योग बनाएंगे जिससे Love life के लिए साल का पूर्वाद्ध cool रहने वाला है, फिर भी आपको maturity से काम लेने की जरूरत होगी। आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में capable रहेंगे आपकी बात का positive impression भी रहेगा। 14 अप्रैल से 14 मई तक आपकी राशि में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे Mid year कोई नया व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है, जो परिवार से आप का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहेगा, ये सब आपकी married life के लिए negative हो सकता है, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है, इससे सतर्क रहते हुए बच के चलना ही आपके लिए हितकारी होगा। 10 मई से 30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्तें मधुर बने रहेंगे। Family life के लिहाज से इस साल जिन्दगी में सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी। 30 अक्टूबर तक राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव होने से रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से इसे आप अपने और ज्यादा favor में कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन की दृष्टि से यह साल बढ़िया और बेहतरीन रहने वाला है।

Taurus Love Horoscope 2023

       साल की शुरूआत से 21 अप्रैल तक गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। एक दूसरे के काम आएंगे। 6 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र आपकी राशि में मालव्य योग बनाऐगे जिससे Family life में इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लाएगी और तमाम पुरानी problems धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी। ये नया साल परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से खुशनुमा साबित होगा। आप बहुत ही बढ़िया और माकूल तरीके से fiency, family और friends को treat और manage करेंगे। 4 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गुरू वक्री रहेंगे जिससे Love relationship में किसी पर हद से ज्यादा भरोसा आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है, Aware रहना होगा। अपने बच्चों के सपनों को सच करने में आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, साथ ही आप उनको इस तरह से motivate करेंगे कि वे life में भाग्य के भरोसे बिल्कुल भी ना रहें और अपने कड़ी परिश्रम पर ही विश्वास बनाए रखें। 16 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक मंगल सप्तम भाव में रूचक योग बनाएंगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वाद्ध कुछ challenging रह सकता है, आपकी maturity और positive thinking आपके काम आएगी।

Gemini Love Horoscope 2023

  17 जनवरी से शनि भाग्य स्थान में रहेंगे जिससे साल 2023 में आपकी personality में उमंग और उत्साह भरपूर बना रहेगा। 15 फरवरी से 12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे Family life,  love life और relations की बात करें तो वर्ष के शुरुआती महीनों में परिवार में खुशियों का माहौल पैदा हो सकता है, जो कि साल के first half तक अपना रंग दिखाता रहेगा। 17 जून से 04 नवम्बर तक शनि नवम भाव में वक्री रहेंगे जिससे Mid year घर-परिवार में मन-मुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है, आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा। इस period में परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा। Overall family, love and relationship के लिहाज से साल 2023 आपके लगभग सारे सपने सच करने वाला prove हो सकता है। इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 26 नवम्बर से 24 दिसम्बर शुक्र स्वगृही होकर पंचम भाव में विराजित रहेंगे जिससे प्रेम जीवन के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे। आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी interested हो सकते हैं। अगर सामने वाला अपने प्यार का इजहार करें तो आप हामी भरने में जरा भी टाइम waste मत कीजिएगा।

Cancer Love Horoscope 2023

       17 जनवरी से शनि सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध बनाएंगे जिससे Family matters के लिहाज से साल 2023 परिवार के लिए शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। मन-मुटाव, लड़ाई-झगड़े बढ़ने की संभावना है। 06 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है। 17 जून से 04 नवम्बर तक शनि अष्टम भाव में वक्री रहेंगे जिससे Love life के नजरिए से यह साल ups&downs से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतिएगा। बेकार की बातों को तवज्जोह ना दें। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक चतुर्थ भाव में शुक्र मालव्य योग बनाएंगे जिससे जैसे-जैसे समय बीतेगा family members में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी। कुछ पुराने गिले-शिकवों को छोड़कर आंशिक शांति के योग बन जाएंगे। Life partner के साथ, गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी। परिवार पर आपका प्रभाव बढ़िया रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रह पाएंगे, पर फिर भी इस aspect से आप खुद पूरी तरह से satisfy नहीं रहेंगे, इस तरह के वहम ना पालें। Family expenses अधिक बढ़ने से कुछ मानसिक तनाव बना रहेगा, पर साल के आखिर तीन महीनो में सब तरह से खुशीयां आ सकती है।

Leo Love Horoscope 2023

       17 जनवरी से शनि सप्तम भाव में शश योग बनाएंगे जिससे Family life में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे। परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे। 06 अप्रैल से 02 मई तक सप्तम भाव के लार्ड शुक्र दशम भाव में मालव्य योग बनाएंगे जिससे परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा। कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। 02 से 30 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वाद्ध smooth रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने love partner के दिल की गहराई में बस जाएंगे। आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। 30 मई से 06 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे दोस्ती में तमाम पुरानी problems धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी। माता-पिता की सेवा में भी आप कमी नहीं रखेंगे। 16 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से साल 2023 में आप अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल के अंत में देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा।

Virgo Love Horoscope 2023

       साल की शुरूआत से 20 अप्रैल 2023 तक सप्तम भाव में गुरू हंस योग बनाएंगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वाद्ध challenging है, इसलिए बहुत maturity से काम लेने की जरूरत होगी। 17 जनवरी से 29 अक्टूबर तक सप्तम भाव पापकर्तरी दोष में रहेगा जिससे इस साल Love relationship में हद से ज्यादा भरोसा आपको किसी धोखे का शिकार ना बना दे, aware रहिएगा। 2023 में घर-परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। 15 फरवरी से 12 मार्च तक सप्तम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। एक-दूसरे के काम आएंगे। 06 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा जिससे Family life के लिहाज से इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लेकर आएगा पुरानी problems धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी। Friendship में आपको बहुत ज्यादा lucky कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। इस साल कोई आपसे सीखेगा कि किस तरह बहुत ही बढ़िया तरीके से fiency, family और friends को properly treat और manage किया जाता है। 18 अगस्त से 03 अक्टूबर तक मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने adult बच्चों के dreams को achieve करवाने में आप कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे, आगे उनका अपना सनबा काम करना चाहिए।

Libra Love Horoscope 2023

       17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Family life के लिहाज से साल 2023 जिन्दगी में नया मोड़ ला सकता है, रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से इसे आप अपने favour में कर सकते हैं। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक सप्तम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन की दृष्टि से यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। 06 जुलाई से 07 अगस्त तक शुक्र का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में capable रहेंगे। आपकी बात का positive impression भी रहेगा। भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। एक-दूसरे के काम आएंगे। 29 अक्टूबर तक केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Mid year कोई नया साथी आपके जीवन में आ सकता है, जिससे आप का ध्यान बाहर जाएगा, ये सब आपकी married life के लिए negativity बनाएगा, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है, अन्यथा वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्ते मधुर बने रहेंगे। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक आपकी राशि में मालव्य योग रहेगा जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्ध challenging है, इसलिए बहुत maturity से काम लेने की जरूरत होगी।

Scorpio Love Horoscope 2023

       साल की शुरूआत से 29 अक्टूबर तक केतु की पांचवीं दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से पारिवारिक जीवन की चर्चा की जाए तो साल 2023 परिवार के लिए शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। 17 जनवरी से शनि चतुर्थ भाव में शश योग बनाएंगे जिससे लड़ाई-झगड़े बढ़ने की possibility है लेकिन सभी members आपस में बैठकर बातचीत के द्वारा समस्या का हल निकाल लेंगे। जैसे-जैसे समय बीतेगा परिवार वालों में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक षष्ठ भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे। परिवार में खर्च अधिक बढ़ने से mental disturbance बना रहेगा। परिवार पर आपका प्रभाव कम रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में capable नहीं रह पाएंगे। आपकी बात का negative impression हो सकता है परिवार को भी बिखराव की तरफ ले जाए। वैवाहिक लोगों के बीच इस वर्ष आप दोनों के बीच में तनाव हो सकता है, जिसकी वजह से सिर्फ गलतफहमी हो सकती है। 06 अप्रैल से 02 मई तक सप्तम भाव में शुक्र मालव्य योग बनाएंगे जिससे Rumours पर तवज्जो अगर नहीं देंगे तो जीवन साथी के साथ, गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे हो सकता है वह आपके Workplace से ही जुड़ा हो, जिससे आपको attraction होने लगेगा, अगर ऐसा हो तो आप शीघ्र ही अपने प्रेम का इजहार उनसे कर देना हालांकि Love life के नजरिए से यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तो अपने कदम फूंक-फूंक कर रखिएगा।

Sagittarius Love Horoscope 2023

       साल की शुरूआत से 21 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे साल 2023 में आपके पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो शुरुआती महीनों में परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मन-मुटाव पैदा हो सकता है। साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाएंगे जिससे दिल में गम और मन में भ्रम की स्थिति बन सकती है, पर यह सब ज्यादा नहीं चलेगा और इसका level भी बहुत ही छोटा रहेगा। 15 फरवरी से 12 मार्च तक शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे घर में खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस निखार आएगा। परिवार का आपसी मेल-जोल भी बढ़ेगा। वहीं अगर इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 17 जनवरी से शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे प्रेम जीवन के लिए शुभ होने वाली है। 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपको कोई पसंद आएगा और आप भी उस तरफ attract हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो समय से ही अपने प्यार का इजहार कर दें। अगर आप अकेले हैं तो साल के पहले दो महीनों में आपका वैवाहिक जीवन शुरू हो सकता है।

Capricorn Love Horoscope 2023

      साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल 2023 का पहला भाग smooth रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। 15 फरवरी से 12 मार्च तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे प्यार और वफा से आप अपने love partner के दिल की गहराई में बस जाएंगे। आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। दोस्ती में तमाम पुरानी problems धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी। 06 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे Family life में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे। परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल के अंत में देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा। परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा। कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे। माता-पिता की सेवा में भी आप कमी नहीं रखेंगे।

Aquarius Love Horoscope 2023

       17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Family matters के लिहाज से साल 2023 परिवार के लिए शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। मन-मुटाव, लड़ाई-झगड़े बढ़ने की संभावना है। जैसे-जैसे समय बीतेगा family members में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी। 06 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र चतुर्थ भाव में मालव्य योग बनाएंगे जिससे कुछ पुराने गिले-शिकवों को छोड़कर आंशिक शांति के योग बन जाएंगे। मार्च-अप्रेल के आसपास आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है। 02 मई से 30 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे Love life के नजरिए से यह साल ups&downs से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतिएगा। Rumours पर तवज्जो ना दें। जीवन साथी के साथ, गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक तृतीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे Family expenses अधिक बढ़ने से कुछ मानसिक तनाव बना रहेगा, पर साल के second half में सब तरह से खुशी आ सकती है। परिवार पर आपका प्रभाव बढ़िया रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रह पाएंगे, पर फिर भी इस aspect से आप खुद पूरी तरह से satisfy नहीं रहेंगे, इस तरह के वहम ना पालें।

Pisces Love Horoscope 2023

       साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे जिससे साल 2023 में पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो वर्ष के शुरुआती महीनों में परिवार में खुशियों का माहौल पैदा हो सकता है, जो कि साल की पहली छमाही तक अपना रंग दिखाता रहेगा। मन में उमंग और उत्साह रहेगा। 17 जून से 04 नवम्बर तक शनि द्वादश भाव में वक्री रहेंगे जिससे Mid year घर-परिवार में मन-मुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है, आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा। इस period में परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा। वहीं अगर इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 20 सितम्बर से साल के अंत में प्रेम जीवन के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे। 15 फरवरी से 12 मार्च शुक्र आपकी राशि में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी interested हो सकते हैं। अगर सामने वाला अपने प्यार का इजहार करे तो आप हामी भरने में जरा भी टाइम waste मत कीजिएगा। Overall family] love and relationship के लिहाज से साल 2023 dreams true करने वाला सिद्ध हो सकता है।

Book An Appointment

[fc id=’6′] [/fc]