पितृ पक्ष में प्राप्त करें अपने पूर्वजों का आशीर्वाद – सम्पन्न करें पितृ दोष निवारक साधना
साधकों, आप में से कितने ही ऐसे जातक होंगे जिनका जीवन पितृ दोष के कारण तहस-नहस हो जाता है। आप शिखर से शून्य तक पहुंच जाते है। अगर आपके परिवार में अशांति, परीक्षा में बार-बार असफल होना, नशे का आदी हो जाना, नौकरी का न लगना या छूट जाना, वंशवृद्धि में रुकावट, बच्चे की अकल मृत्यु, मंदबुद्धि संतान का जन्म लेना, अत्यधिक क्रोध आना, आकस्मिक बीमारी, संकट, घर में बरकत न होना, सारी सुख-सुविधाएं होते हुए भी मन का असंतुष्ट होना जैसी सभी समस्या होगी दूर इस पितृ पक्ष में, पितृ साधना पैकेट द्वारा। इसके प्रयोग मात्र से पितृ होंगे प्रसन्न और आपके जीवन से अंधेरे के बादल हो जाएंगे दूर।
यह पितृ दोष निवारक पक्ष पूर्णिमा से अमावस्या तिथि तक होता हैं। चाहे अपने दादाजी के परिवार में या माताजी के परिवार में हो जिस दिन उनकी मृत्यु हुई हो उस दिन की तिथि में ही यह साधना संपन्न कार्य करें। अगर किसी को तिथि याद न हो तो उस घर में अगर स्त्री की मृत्यु हुई हो तो नवमी तिथि को यह कार्य करना है और पुरूष की हुई हो तो अमावस्या के दिन करना है। पितृ को शांत करने के लिये जल ही से कार्य करना चाहिए।
साधकों, अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पितृ दोष निवारण साधना सर्वाेत्तम उपाय है। ये आपके लिए सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है।
Description