STUDENTS & LEARNER PREDICTIONS 2024 FOR ZODIAC SIGNS
Aries Students & learner Predictions Horoscope 2023
गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपका करियर बनने की नींव पड़ सकती है। आपके करियर में ये वर्ष बढ़िया फायदा देने, नई स्ट्रीम के साथ जीवन को नई दिशा मिलने के संकेत कर रहा है। 05 फरवरी से 15 मार्च तक दशम भाव में मंगल उच्च के होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे स्पोर्ट्स पर्सन्स को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम Chance मिल सकते हैं। 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि उच्च के रहेंगे जिससे Music] Education] Engineering से जुड़े Students को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरा interest रहेगा, जो आपकी Stream में आजीवन Important बना रहेगा। 1 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगे जिससे आप Academic Competitions, Sports meet, Co & Curricular Activity वगैरह में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा। Mentally और Physically आप काफी पिज रह सकेंगे और आपका आत्मविश्वास पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं। किसी नए Institute में Admission के लिए Apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए दूसरे शहर जाकर पढ़ने की बात हो तो आप अपना form मार्च, जून, अगस्त या नवम्बर में fill करके submit करें और study भी शुरू करें, फायदेमंद रहेगा।
Taurus Students & learner Predictions Horoscope 2024
गुरू का पंचम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे साल 2024 की शुरुआत से March और फिर 05 अगस्त से 29 अगस्त तक बुध वक्री रहेंगे जिससे August के दौरान का समय आपके लिए कुछ अधिक problematic रह सकता है, तो इस समय में धैर्य और परिश्रम भी अधिक रखना होगा। 1 मई से गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से Higher education प्राप्त करने के मार्ग में कुछ बाधाएं आएंगी, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी। उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, ये समय अच्छा रहेगा। नए Institute में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए studies शुरू करनी हों तो आप अपना form अप्रैल, मई, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर में fill करके submit करें, बढ़िया रहेगा। स्वाध्याय आरंभ करने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं। आप competitive exams में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पूरे समय कड़ी मेहनत करनी होगी।
Gemini Students & learner Predictions Horoscope 2024
साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी positivity बहुत high level पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए moral boost रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी। शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Session start से half of the session तक Engineering, arts, commerce और education से जुड़े students के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे। Sports में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने coach के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form मई, जुलाई, सितम्बर, नवम्बर को fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा।
Cancer Students & learner Predictions Horoscope 2024
शनि की दसवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस नए साल 2024 में information technology, medical, geography, space science, education, engineering, media से जुड़े students के लिए ये साल dreams true करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो। किसी नए institute या course में admission के लिए online या offline apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 1 मई के बाद गुरू वृषभ राशि में रहेगे तब fill करके submit करें और study भी शुरू करें, positive results मिलने के chances confirm हो सकेंगे। 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग व 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल दशम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग घटित किये होने आपकी intellectual energy काफी high level पर रहेगी जो आपको academic competitions, sports meet, co-curricular activities सभी में बहुत आगे रख सकती है। 20 अक्टूबर से मंगल का मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे sports persons अपने bright future को एक बढ़िया और मजबूत foundation देने में कामयाब रहेंगे।
Leo Students & learner Predictions Horoscope 2024
30 अप्रैल तक गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी Creativity काफी high level पर रहेगी जो कि आपको अपनी स्ट्रीम में बहुत चमका सकती है। आप सब जानते हैं कि आपमें कितना Calibre है। 1 मई से गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिस कारण Education के लिए ये साल ज्यादा successful तो नहीं रहने वाला है, पर आप confidence से पूरी तरह Labrage रहेंगे। competitive exams में success की गारंटी आपकी मेहनत ही दे सकती है। 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल नवम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे खेल-संसार से जुड़े लोग career में इस साल कुछ खास कर सकेंगे। 2024 higher studies के लिहाज से पिछले साल की तुलना में कुछ ठीक रह सकता है। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form मार्च, अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर, नवम्बर में fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा।
Virgo Students & learner Predictions Horoscope 2024
साल के शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू का पंचम भाव से 4-10 का संबंध रहेगा जिससे Students और learners के लिए यह पिछले साल से ये साल 2024 एक ज्यादा बेहतर साल साबित हो सकता है। खेलों से जुड़े लोगों को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई बढ़िया Chances मिल सकते हैं। 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र सप्तम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग घटित किये होने से Media] Music, Education, Engineering, Medical से जुड़े Students को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरा Interest रहेगा, जो आपकी Stream में पूरी Life Important Prove होता रहेगा। 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल उच्च के होकर पंचम भाव रहेगे जिससे आप higher education] academic competitions] sports meet] co-curricular activities वगैरह में lead कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा। 1 मई से गुरू का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे mentally और physically आप काफी fit यह सकेंगे और confidence level पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form मार्च, अप्रैल, अगस्त, सितम्बर, नवम्बर में fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा।
Libra Students & learner Predictions Horoscope 2024
साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू-शनि का 3-11 का संबंध रहेगा जिससे नए साल 2024 में आपकी mental energy काफी high level पर रहेगी जो आपको debate competition में ना सिर्फ participate करवा सकती है बल्कि winner भी बना सकती है। 15 मार्च से 23 अप्रैल तक पंचम भाव में मंगल-शनि की युति से Law, medical, engineering और Education से जुड़े Students के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो। वैसे भी विद्यार्थियों के लिए यही कहा जाता है कि उन्हें कभी भी कड़े परिश्रम का दामन का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे जिससे अपने parents, coach, guide, guru, mentor के सुझाए रास्ते पर पूरे dedication और Calibre से sports person इस पूरे साल चल पाएंगे जो कि future में आपके sports career को बहुत आगे ले जाएगा। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form जनवरी, मार्च, जून, अगस्त, सितम्बर, नवम्बर में fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा।
Scorpio Students & learner Predictions Horoscope 2024
साल की शुरूआत से 05 फरवरी तक मंगल-गुरू का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे boards के लिए January&february में ही exams का अपनी तरफ से पूरा preparation कर लें, ये मान के चलें और मेहनत करें तो results best इमेज दे सकेंगे कि exams आज ही हैं। 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र पंचम भाव से उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे आप intellectually काफी strong रहेंगे। आप लगभग हरेक stream में extra ordinary और sound बने रहेंगे। आपको बस अपने कर्म पथ पर कर्मवीर बनके अग्रसर होते रहना है, सफलता को आपके कदम चूमने ही पड़ेंगे। 1 मई से गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे साल 2024 के मध्य में होने वाले competitive exams में success के भी बहुत सुंदर योग हैं। 19 मई से 12 जून तक शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग रहेगा जिससे language, media, mechanism engineering, business administration, calligraphy, education, medical students के लिए ये साल सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा और सकारात्मक योग आपको ऐसा करने के लिए पूरा सहयोग भी देगा। Sports से जुड़े लोग career को परवान चढ़ा सकेंगे। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form फरवरी, अप्रैल, जुलाई, सितम्बर, अक्टूबर में fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा।
Sagittarius Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाएंगे जिससे Sports person इस साल अपने bright future को एक बढ़िया और मजबूत founda tion देने में कामयाब रहेंगे। 17 जनवरी से शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से Education, engineering, medical से जुड़े studentsके लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो। 12 मार्च से 10 मई तक मंगल का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे Students के लिए 2023 पिछले साल के मुकाबले एक अच्छा वर्ष साबित हो सकता है। 21 अप्रैल से गुरू पंचम भाव में रहेंगे जिससे इस साल आपकी mental और physical energy काफी high level पर रहेगी जो आपको academic competitions, sports meet, co curricular activities सभी में बहुत ही आगे रख सकती है। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 25 मई से 20 अक्टूबर तक fill करके submit करें और Study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable proove हो सकती हैं।
Capricorn Students & learner Predictions Horoscope 2024
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू का पंचम भाव से 3-11 सम्बध रहेगा जिससे साल 2023 इस राशि की Beautician और dietician महिलाओं को चाही गई सफलता दे सकता है। 06 अप्रैल से 02 मई तक शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे Session start से half of the session तक Engineering, arts, commerce और education से जुड़े students के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे। 29 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक पंचम भाव के लार्ड शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे Sports में रूचि और कॅरियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने बवंबी के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 30 जून से 10 अक्टूबर तक fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं। एक बात हमेशा जरूर याद रखना दोस्त, कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। इस साल आपकी positivity बहुत high level पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए उवतंस इववेज रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।
Aquarius Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 29 अक्टूबर तक केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपके लिए ये साल 2023 थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है क्योंकि आपके लिए साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। 17 जनवरी से शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में obstacles आएंगे, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी। उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, ये समय अच्छा रहेगा। 21 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक तृतीय भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे अनेक चुनौतियों का सामना भी करना होगा और इन चुनौतियों से लड़कर ही उन्हें सफलता प्राप्त होगी। इसलिए आपको इस समय अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। 31 मार्च से 07 जून तक पंचम भाव के लॉर्ड बुध तृतीय भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे जिससे यदि आप competitive exams में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पूरे समय कड़ी मेहनत करनी होगी। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 5 जुलाई से 25 अक्टूबर के मध्य fill करके submit करें और study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Self study start लेने के लिए भी ये तारीखें favorable सिद्ध हो सकती हैं। शुरुआत से April और फिर September के दौरान का समय आपके लिए कुछ अधिक समस्याएं आने के योग बनेंगे, तो इस period में patience और परिश्रम भी अधिक रखना होगा।
Pisces Students & learner Predictions Horoscope 2023
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की पांचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ये साल 2023 आपके कॅरियर उन्नति के संकेत कर रहा है। Students के लिए यह पिछले साल से ये साल एक बेहतर साल साबित हो सकता है। 14 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से खेलों से जुड़े लोगों को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम अवसर मिल सकते हैं। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 30 मई से 20 अक्टूबर तक को fill करके submit करें और study भी शुरू करें , बहुत शुभ रहेगा। language, Music, Education, engineering, medical से जुड़े students को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरा interest रहेगा, जो आपकी stream में आजीवन important prove होता रहेगा। 30 अक्टूबर से राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आप academic competitions, sports meet, co-curricular activities वगैरह में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा। mentally और physically आप काफी fit यह सकेंगे और confidence level पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं।
Book An Appointment
[fc id=’6′] [/fc]