Rashifal 2026
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
मेष राशि
ग्रहों का परिवर्तन-
साल की शुरूआत से 01 जून तक गुरू तृतीय भाव मिथुन राशि में रहेगे, 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरू चतुर्थ भाव कर्क राशि में, 31 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू पंचम भाव सिंह राशि राशि में रहेगे, इस पुरे साल शनि द्वादश भाव मीन राशि में रहेगे व 05 दिसम्बर से राहु दशम भाव मकर राशि में व केतु चतुर्थ भाव कर्क राशि में रहेगे।
बिजनेस एंड वैल्थ
1. 17 तक बुध-गुरू का परिवर्तन योग व 15 जनवरी से 23 फरवरी तक मंगल दशम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएगे जिससे इर्यर स्र्टाटिंग बिजनेस में विस्तार हो सकता है, कुछ नये कनेक्शन बनेंगे जिससे न्यू बिजनेस की नींव मजबूत होगी”The beginning is the most important part of the work.”
2. 01 मार्च से 25 मार्च तक शुक्र मीन राशि में उच्च के व 26 जुलाई तक शनि द्वादश भाव में मार्गी रहेगे जिससे फोरेन बिजनेसमैन किसी बिजनेस मीटिंग में अपनी कम्युनिकेशन स्कील से सभी को अपनी ओर अटैªक्ट करेंगे जिससे वो प्रोफिट गेन करेंगे।
3. 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरू चतुर्थ भाव में उच्च के होकर हंस योग बनाएगे जिससे सोशल नेटवर्किंग एंड मार्केटिंग से बिजनेस के शेयर उछाल भरेंगे जिससे हो सकता है, आप अपना आईपीओ लाने की प्लानिंग भी बना लें।
4. 2़9 मई से 22 जून तक व 07 जुलाई से 05 अगस्त बुध तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम सम्बध रहने से आपको पार्टनरषिप बिजनेस के लिए बेहतर ऑफर प्राप्त हो सकते है।
5. 03 फरवरी 10 अप्रैल तक एकादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष व 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक पंचम भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहने से बिजनेस में लोस का सामना करना पड़ेगा, जिसका मुख्य कारण इंटरनेषनल मार्केट पॉलिसी रहेगी।
6. 07 से 26 सितम्बर तक स्वगृही व उच्च के होकर बुध षष्ठ भाव में व 02 सितम्बर से 05 नवम्बर तक शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे बिजनेस में भी वृद्धि के योग बनेंगे, आपका किसी बड़ी कंपनी के साथ टाइअप हो सकता है।
7. जनवरी, मार्च, जून, अगस्त, अक्टूबर महीने में धन का संचय होगा और आपका मन भी शांत रहेगा। लंबे समय से अटका हुआ पैसा भी आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपको राहत मिलेगी और आप अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकेंगे।
8. 26 जुलाई से 10 दिसम्बर तक शनि द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे बिजनेसमैन के कुछ अतिरिक्त खर्चे बढ़ सकते हैं। इन खर्चों का मुख्य कारण हेल्थ, एजुकेशन, ट्रैवल इत्यादि पर हो सकता है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
1. 15 जनवरी से 23 फरवरी तक मंगल दशम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएगे जिससे एंप्लॉयड पर्सन के लिए 2026 इर्यर करियर में कई बड़े बदलाव लेकर आएगा, तो अपनी कमर कस लें और तैयार हो जाएं।
2. फरवरी, अप्रैल, जुलाई, सितम्बर, नवम्बर में एंप्लॉयड पर्सन की लंबी यात्राओ से आपके काम में मजबूती आएगी, साथ ही ट्रांसफर के योग बन सकते हैं।
3. 14 अप्रैल से 15 मई तक सूर्य आपकी राशि में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे एंप्लॉयड पर्सन के कार्यों में अधिक सक्रियता और समर्पण देखने को मिलेगा जिससे प्रभावित होकर कंपनी आपको सडनली कोई सरप्राइज दे सकती है जिसकी कभी आपने आषा नहीं की होगी।
4. 23 फरवरी से 02 अप्रैल तक एकादश भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष व 12 फरवरी से 14 मार्च तक एकादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहने से आपकी वर्किंग की गति में अप्स-डाउन रहेगा, आपको कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन उसके साथ ही आपको कुछ नई खुशी के अवसर भी मिल सकते हैं।
5. मई, अगस्त, अक्टूबर, दिसम्बर में जॉब चैंज के अवसर आपके हाथ लग सकते है, जिसे आपको हाथ नहीं जाने देना है, यह आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है, अन्यथा बाद में आपको पछताना नहीं पड़ें। “जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा जो समय निकलने के बाद होता है।“
6. 11 मई से 20 जून तक मंगल आपकी राशि में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे व 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक सूर्य पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन को सफलता प्राप्त होगी, आप अपने काम को बढ़िया ढंग से और पूरे जोश और ऊर्जा के साथ करेंगे।
7. 07 से 26 सितम्बर तक स्वगृही व उच्च के होकर बुध षष्ठ भाव रहेगे जिससे एंप्लॉयड पर्सन को जॉब और कैरियर में बहुत कुछ अच्छा मिलने वाला है।
8. 26 जुलाई से 10 दिसम्बर तक शनि द्वादश भाव में वक्री रहेग व 05 दिसम्बर से राहु दशम भाव में रहेगे जिससे बीच-बीच में कुछ बदलाव दिखाएगी, आपके जीवन में बड़े बदलाव आ सकते हैं, आपको अपने सीनियर से तालमेल बैठाने में दिक्कत हो सकती है।
फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
1. साल की शुरूआत से 11 मार्च गुरू तृतीय भाव में वक्री रहेगे जिससे इर्यर स्र्टाटिंग मैरिड लाइफ के लिए अच्छी नहीं रहेगी जबकि 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरू चतुर्थ भाव में उच्च के होकर हंस योग बनाएगे जिससे सेकंड हाफ मैरिड लाइफ में स्थिरता लेकर आएगा।
2. 05 फरवरी से 01 मार्च तक एकादश भाव में शुक्र-राहु की युति, 12 फरवरी से 14 मार्च तक पंचम भाव के लॉर्ड सूर्य एकादश भाव में राहु के साथ ग्रहण दोष व 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक पंचम भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहने से संतान की सेहत को लेकर आप परेषान रहेंगे।
3. 01 मार्च से 25 मार्च द्वादश भाव में शुक्र उच्च के, 19 अप्रैल से 14 मई तक द्वितीय भाव में स्वगृही रहेगे व 02 सितम्बर से 05 नवम्बर तक सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे सोषल साइट से किसी विदेशी व्यक्ति के संपर्क में आने की स्थिति बनेगी, आप अपने संबंधों में शीध्रता और गंभीरता की तलाश करेंगे और अपने प्रयोजन के न्यू इर्यर मंथ स्र्टाटिंग खुशी से जीवन व्यतीत करेंगे।
4. जनवरी, फरवरी, अप्रैल, नवम्बर व दिसम्बर से मेष राषि के जातकों के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
5. 01 अगस्त से 02 सितम्बर तक शुक्र षष्ठ भाव में नीच के रहेगे व 03 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक वक्री रहेगे जिससे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की और आपका झुकाव भी हो सकता है।
6. वर्किंग वुमन एंड यंग जनरेषन के लिए मीडियम कहा जा सकता है।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
1. 15 जनवरी से 23 फरवरी तक मंगल दशम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएगे व 14 अप्रैल से 15 मई तक पंचम भाव के लाॅर्ड सूर्य आपकी राशि में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे विदेष में स्टडी करने की चाह रखने वाले एवं विदेष में स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए साल शिक्षा के लिए कई उलझनें आएंगी।
2. 01 जून से 31 अक्टूबर तक शिक्षा कारक गुरू चतुर्थ भाव में उच्च के होकर हंस योग बनाएगे जिससे टेक्नोलॉजी, मेडिकल स्टूडेंट्स के किन्ही कारणों से अब तक रुकी हुई डिग्री या प्रमाणपत्र मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
3. 23 फरवरी से 02 अप्रैल तक एकादश भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष, 02 अप्रैल से 11 मई तक द्वादश भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष व 31 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक पंचम भाव में गुरू-केतु का चाण्डाल दोष रहने से स्पोर्ट्स पर्सन की सेहत डगमगा सकती है, या वो चोटिल हो सकते है।
4. जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को उनके फील्ड में उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे क्योंकि 11 मई से 20 जून तक आपकी राशि में मंगल स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे व 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक सूर्य पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजमान होंगे।
5. 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक बुध पंचम भाव में रहेगे व 05 दिसम्बर से केतु चतुर्थ भाव में रहेगे जिससे हायर एज्यूकेशन की चाह रखने वाले या हायर एजुकेषन करने वाले फैमिली एंड फ्रेंड्स के सपोर्ट से आ रही प्रोब्लम को आसानी से सॉल्व करेंगे।
हैल्थ एंड ट्रेवल
1. 17 जनवरी तक बुध-गुरू का परिवर्तन योग, 01 मार्च से 25 मार्च द्वादश भाव में शुक्र उच्च के होकर विराजित रहेगे व 07 जुलाई से 05 अगस्त तक षष्ठ भाव के लॉर्ड बुध तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे आपकी हेल्थ के लिए इर्यर स्र्टाटिंग अच्छी है और आपको पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
2. 03 फरवरी से 10 अप्रैल तक एकादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष, 26 जून से 23 जुलाई तक बुध वक्री रहेगे व 12 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहने से स्किन प्रॉब्लम और ब्लड प्रेशर, गैस्ट्रिक समस्याएं, शारीरिक सूजन और थकान जैसी समस्याएं सामने आ सकती है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें।
3. जनवरी, मार्च, जून, अगस्त, अक्टूबर महीने में 40 प्लस शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें हेल्थ के लिए व्यायाम, आहार में सुधार जैसी गतिविधियां करें।
उपायः- 21 मंगलवार चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान प्रतिमा पर चोला चढ़ाएं। उन्हें गुलाब के पुष्प की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटकें। लाल वस्तुओं एवं लाल मसूर की दाल का दान करें।
प्रत्येक मंगलवार ऊँ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जाप 10 से 15 मिनट जरूर करें।
मंगल कवच और सुन्दरकांड का पाठ करें।
घर में कुबेर यंत्र की स्थापना कर नित्य धूप-दीप करें।
भाग्यशाली रंगः पीला, सफेद और लाल
भाग्यशाली धातुः सोना और तांबा
भाग्यशाली नम्बरः 6, 9, 24, 33, 36