नवरात्रा में किस दिन क्या उपहार देना चाहिएँ कन्याओं को –
प्रथम दिन –
कन्याओं को फूल उपहार स्वरूप देना शुभ रहता है। साथ ही यदि आप माँ सरस्वती को प्रसन्न करना चाहते है तो उन्हें सफेद फूल अर्पित करें अन्यथा भौतिक कामनाओं हेतु लाल पुष्प देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें।
दूसरे दिन –
फल देकर इनका पूजन करें। याद रखे कि फल खट्टे न हो।
तीसरे दिन –
मिठाई खिलाकर इनसे आशीर्वाद प्राप्त करें, यदि आप चाहे तो घर की बनी खीर या हलवा भी खिलाकर उन्हें प्रसन्न कर सकते है।
चैथे दिन –
वस्त्र देकर आशीर्वाद ले, वस्त्र सामथ्र्य अनुसार रूमाल भी भेंट स्वरूप दे सकते है।
पांचवे दिन –
सौभाग्य व संतान वृद्धि हेतु श्रृंगार सामग्री देना अत्यन्त शुभ फलदायी होता है।
छठे दिन –
कन्याओं को खेल-खिलौनों की सामग्री उपहार स्वरूप देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें।
सातवें दिन –
शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे पेन, पेन्सिल, बुक, बोटल आदि देकर उन्हें प्रसन्न करें।
आठवें दिन –
इस दिन अथवा नवमी वाले दिन कन्याओं का पूजन किया जाना चाहिए। फिर उन्हें भोजन करवाकर सामथ्र्यनुसार दान-दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें।
नवमी तिथि को –
कन्याओं को दुर्गा चालीसा की पुस्तकें, लाल चुनरी, पान व इलायची खिलाएं तथा कन्याओं से घर में गरबा करवाने से भी देवी माँ प्रसन्न होती है और हमें वर्ष भर के लिए सुख-समृद्धि, यश, वैभव, कीर्ति व सौभाग्य का वरदान देती है।