JOB & PROFESSION 2025 FOR ZODIAC SIGNS

Aries Job & Profession Horoscope 2025

1. 27 फरवरी से 06 मई तक षष्ठ भाव के लॉर्ड बुध द्वादश भाव में विराजित होकर सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव को देखेगे जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से पिछले वर्ष से बढ़िया अनुभवों वाला साल लग रहा है। ये साल 2025 आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है।

2. 29 मार्च से शनि का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब में आपके बढ़िया एफर्टस और शानदार वर्किंग स्किल्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि प्रेस्टीज बढ़ाने और प्रमोशन दिलाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
3. 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपका कॉन्फिडेंस आपको हाईली बूस्ट अप और उत्साह से परिपूर्ण रखेगा, जिससे आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी, और इन पहले सकारात्मक छः महीनों और आपके हार्डवर्क का शुभत्व साल की दूसरी छमाही में भी सुखद और अच्छे नतीजे बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।
4. 16 अगस्त से 16 सितम्बर सूर्य पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा। काम-धंधे में आपको अपने सम्बन्धित बाजार पर पैनी नजर रखनी होगी।
5. साझेदारी करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे शुरूआत करना लाभदायक हो सकता है। इस राशि की ब्यूटिशियन और डाइटीशियन महिलाओं को ये साल चाही गई सफलता दे सकता है।
6. 28 नवम्बर से शनि द्वादश भाव में मार्गी होगे जिससे जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी साल के अंतिम तिमाही में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा मौका मिल सकेगा।

Taurus Job & Profession Horoscope 2025

1. साल की शुरूआत से 28 मार्च शनि दशम भाव में स्वगृही होकर शश योग बनाएगे जिससे अपने जूनियर्स को कुछ खास कर दिखाने में कामयाब होंगे और आपके सीनियर भी इससे इम्प्रेस होकर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ा सकते हैं।

2. 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य नवम भाव में व राहु एकादश भाव में विराजित होकर दशम भाव से पापकर्त्तरी दोष बनाएगे जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से नया साल की शुरुआत से ही हरेक काम कुछ ऑब्सटेकल्स लाने वाला है। आप अपने बढ़िया एफर्ट्स से इसे एक एवरेज ईयर बना सकते हैं।
3. 13 अप्रैल से 14 मई तक तक सूर्य द्वादश भाव में उच्च के होकर सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने व 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य चतुर्थ भाव में स्वगृही होने से जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास बढ़िया रहे।
4. 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक दशम भाव के लॉर्ड शनि एकादश भाव में वक्री रहेगे जिससे कुछ खास क्षेत्रों में कामकाज में कुछ मुसीबतों का सामना अधिक भी करना पड़ेगा। मीडिया, एजुकेशन, कॉस्टयूम एंड क्लोदिंग, सेल्स और सर्विस, वेबसाइट डिजाइनिंग रिलेटेड फील्ड्स में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ लगे रहने से आपके काम बनते चले जाएंगे।
5. अगर आप अपने किसी दोस्त या अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 29 जून से 26 जुलाई तक या 02 से 26 नवम्बर तक शुरूआत करना बेहतर रह सकता है।
6. कुलमिलाकर इस नए साल में आपको भाग्य के बजाय कर्म पर अधिक विश्वास रखना होगा तभी ये साल आपके लिए बुरे साल से एक एवरेज साल बन सकेगा।

Gemini Job & Profession Horoscope 2025

1. 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से नया साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है।
2. 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे नौकरी करते हुए आप हो सकता है इस वर्ष कुछ इनोवेटिव रहते हुए सहकर्मियों के लिए कुछ नया उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे।
3. 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल द्वितीय भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में आपकी वर्किंग स्किल्स और सिन्सियर एफर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि आपकी तरक्की और इज्जत बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
4. 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा।
5. 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे काम-धंधे में आपको मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी। आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी, और सुखद और सॉलिड बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।
6. जॉब या प्रॉफेशन में स्थान परिवर्तन यानि ट्रांसफर या पदारूद होना 13 अप्रैल से 14 मई, 06 से 22 जून व 11 नवम्बर के बाद डेट्स में शुभ फल दे सकती हैं।

Cancer Job & Profession Horoscope 2025

1. 20 जनवरी से 01 अप्रैल तक मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जिन्दगी की तमाम खुशियां पाने के हर संभव प्रयास को सकारात्मक तरीके से अप्लाई करने में इस साल आपको कोई कठिनाई नहीं आ सकेगी पर नतीजे हो सकता है उस उम्मीद जैसे ना मिलें जो उम्मीद आपने लगा रखी है।
2. 13 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य दशम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे नौकरी में अच्छे मौके मिलने लगेंगे। पूरी संभावना है कि इस वर्ष आपके भाग्य का सिक्का चमकेगा और खूब चलेगा। आपके बिगड़े काम बनेंगे। आप चाहे कुछ भी कर रहे हैं या करेंगे उसमें आपको, तरक्की मिलेगी और आपके काम की तारीफ होगी। 3. 18 मई से केतु की पाचवीं व दशवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से साथी कर्मचारियों की वजह से कुछ तनाव हो सकता है। इसलिए इस मुश्किल समय में धैर्य के साथ अपनी बात को रखने की कोशिश करें।
4. 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक दशम भाव के लॉर्ड मंगल पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा चांस मिलेगा, पर इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी।
5. 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड गुरू आपकी राशि में उच्च के होकर हंस योग बनाएगे जिससे जॉब और प्रॉफेशन में इस वर्ष आपको हार्डवर्क और डेडीकेशन काम में दिखाई देगा जिससे आपके काम में प्रॉफिट के साथ इन्कम की भी बढ़ोतरी होगी।
6. 28 नवम्बर से शनि भाग्य भाव में मार्गी होगे जिससे आई टी सेक्टर, मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग सम्बंधित क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही जोश और जुनून देखने को मिलेगा।

Leo Job & Profession Horoscope 2025

1. साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि सप्तम भाव में स्वगृही होकर शश योग बनाएगे जिससे अपने हुनर, बेस्ट एफर्टस और एक्सपिरियंस का काम लेने पर भी आपको पिछले साल जैसा सेटिस्फेक्शन बिजनस और वेल्थ में इस साल शायद ना मिले।
2. 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल द्वादश भाव में विराजित होकर आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप यदि अनुभवी व्यापारी हैं तो आपको अपनी बिजनस स्ट्रीम और सीजन के हिसाब से महसूस हो जाएगा कि कितना बिजनस होने वाला है।
3. 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मीडिया, एजुकेशन, कॉस्टयूम एंड क्लोदिंग, फैशन, एनिमेशन, इवेंट मैनेजमेंट, कॉरियोग्राफी रिलेटेड बिजनस में औरों से कुछ बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है, पर दोगुनी मेहनत करनी होगी दोस्त।
4. 06 से 22 जून तक बुध एकादश भाव में व 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध धन भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे बिजनस पर्सन्स के लिए फाइनेंशियल मामलों में धन अर्जित करने के लिए पूरे वर्ष कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। तभी कामयाबी प्राप्त होगी।
5. 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक सप्तम भाव के लॉर्ड शनि अष्टम भाव में वक्री रहेगे जिससे कहीं भी धन इन्वेस्ट करने से पहले कई बार सोच विचार कर ही डिसीजन लें। बेवजह के निवेश से भी सावधान रहें। आपको साल के अंत के महीनों में अचानक धन लाभ होने की उम्मीद है।
6. कोई भी नया स्टार्ट 15 मार्च से 07 अप्रैल, 18 जुलाई से 11 अगस्त व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक करना ऑसपिशियस और प्रॉफिटेबल रिजल्ट देने वाला रह सकता है।

Virgo Job & Profession Horoscope 2025

1. साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे नया साल आपके जॉब, प्रॉफेशन, करियर, रोजगार के लिए औसत से बेहतर रहने वाला है। आप अपनी शार्प सोच और नपे-तुले नजरिए से काम की क्वालिटी को बेस्ट बनाने में लगे रहेंगे।
2. 27 फरवरी से 06 मई तक दशम भाव के लॉर्ड बुध सप्तम भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएगे जिससे इस साल आपकी परफॉर्मेंस तो हो सकता है शानदार ना दे पाएं पर फिर कई मायनों में वर्क, ऑफिस, मार्केट, वर्कप्लेस और फील्ड में जूनियर्स और सीनीयर्स को इम्प्रेस जरूर कर पाएंगे।
3. 13 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य अष्टम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव व दशम भाव 3-11 का सम्बध बनाऐगे जिससे प्रॉफिट के चांसेज को आप भुना लेंगे। इस साल आपके इंक्रीमेंट, प्रमोशन और हायरार्की की बात करें तो आशा रखिए और कर्म रत रहिए आपको फेवरेबल रिजल्ट मिल सकते हैं। भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे।
4. 06 से 22 जून तक तक बुध दशम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे सेल्फ एम्प्लॉइड, फ्री लांसर्स, बिजनस पर्सनल्स अपने एक्सपीरियंस और और हार्डवर्क से इस साल एक एवरेज सक्सेस पा सकेंगे। 5.
13 जुलाई से 28 नवम्बर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड शनि सप्तम भाव में वक्री रहेगे जिससे अपनी नौकरी के प्रति लापरवाही ना रखे नहीं तो काम से हाथ धोना पड़ सकता है।
6. अगर आप इस साल ट्रांसफर लेना, कुछ दिन की छुट्टी लेकर पुनः जॉइन करना चाहते हैं या फिर आप नया जॉब जॉइन करने की मंशा रखते हैं तो 14 मार्च से 13 अप्रैल तक, 29 जून से 26 जुलाई तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक को काम की शुरुआत करें, जो कि शुभ और लाभप्रद रह सकती है।

Libra Job & Profession Horoscope 2025

1. 14 जनवरी से 11 फरवरी तक तक सूर्य चतुर्थ भाव में विराजित होकर सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस साल आप जितने और जैसे एफर्टस अपने काम धंधे में लगाएंगे आपको उतने और वैसे नतीजे भी मिलेंगे। मतलब साफ है साथियों कि यदि जमकर सही दिशा में मेहनत और ईमानदारी से बढ़िया काम करेंगे तो मनचाही सफलता जरूर मिलेगी।
2. 29 मार्च से शनि षष्ठ भाव में विराजित रहेगे जिससे आप काम-धंधे पर पैनी नजर और कॉन्फिडेंस रखकर मोर अली बूस्ट अप रहेंगे, जो काम की क्वालिटी बेस्ट करता है। इस कारण परफॉर्मेंस में जम्प होगा। लाभ के अवसर बनेंगे और आपकी तारीफों के पुल बांध सकते हैं।
3. 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल दशम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएगे
जिससे सेल्फ एम्प्लॉइड हों या फिर जॉब क्लास, हर एरिया के लिए समय अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती
है। आपका हार्डवर्क और एक्सपिरियंस दोनों मिलकर आपके लिए सक्सेस के नए रास्ते खोलेंगे।
4. 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू नवम भाव में विराजित रहेगे जिससे जॉब में अगर आपने प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस साल ड्रीम पूरा हो सकता है।
5. 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड गुरू दशम भाव में उच्च के होकर हंस योग बनाएगे जिससे काफी हद तक जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से ये साल आपके लिए खुशियां लेकर आएगा।
6. न्यू जॉब, प्रॉफेशन या न्यू टास्क शुरुआत के लिए साल की 12 फरवरी से 14 मार्च तक, 06 से 22 जून तक 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक फायदेमंद रह सकती हैं।

Scorpio Job & Profession Horoscope 2025

1. साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नए साल आप अपनी कुव्वत से आगे बढ़ते रहेंगे हालांकि इसमें कुछ हद तक आपका भाग्य भी आपका साथ निभाएगा।
2. 12 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य चतुर्थ भाव में विराजित होकर सातवीं दृष्टि दशम भाव को देखेगे जिससे जॉब में आपकी वर्किंग स्किल्स और सिन्सियर एफर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि प्रमोशन और प्रेस्टीज बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
3. 14 मई से 18 अक्टूबर तक अष्टम भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा।
4. 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य दशम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से ये साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है। काम-धंधे में आपको मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी।
5. 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड मंगल आपकी राशि में स्वगृही होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस आपको मॉरअली बूस्ट अप रखेगा, जिससे आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी, सुखद और सॉलिड रिटर्न बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।
6. साझेदारी करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 27 फरवरी से 06 मई तक, 14 मार्च से 13 अप्रैल तक, 14 मई से 18 अक्टूबर तक शुरूआत करना लाभदायक हो सकता है।

Sagittarius Job & Profession Horoscope 2025

1. 27 जनवरी से 31 मई तक षष्ठ भाव के लॉर्ड शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे कॉस्टयूम एंड क्लोदिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, मीडिया, सेल्स एंड सर्विस रिलेटेड फील्ड में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ लगे रहने से आपके काम बनते चले जाएंगे।
2. साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरु षष्ठ भाव में वक्री रहेगे जिससे नौकरी और करियर के लिहाज से नया साल औसत कहा जा सकता है। जॉब और प्रॉफेशन में इस वर्ष आपको हार्डवर्क पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ेगा।
3. 13 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य पंचम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के दृष्टिकोण से सुखद रहने वाला साल बना सकते हैं। साल की शुरुआत में कामकाज में कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
4. 29 मार्च से शनि की तीसरी व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से अपने बॉस को कुछ खास कर दिखाने में कामयाब होंगे और आपके सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ा सकते हैं।
5. 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध दशम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे भाग्य के बजाय कर्म पर अधिक विश्वास रखना आपके लिए हितकारी साबित होगा। जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास बढ़िया रहे।
6. अगर आप साझेदार या जीवनसाथी के साथ मिलकर नए काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 27 जनवरी से 31 मई तक, 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक इन तारीखों को शुरूआत करना लाभप्रद रह सकता है।

Capricorn Job & Profession Horoscope 2025

1. 27 जनवरी से 31 मई तक दशम भाव के लॉर्ड शुक्र तृतीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे नया साल आपके आत्मविश्वास को हाई लेवल पर रखने वाला है, आपको सही दिशा में इसे काम लेना होगा। इस नए साल में आपके भीतर अपनी रेस्पॉन्सिबिलिटी को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा।
2. 12 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य द्वितीय भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएगे जिससे करियर और रोजगार के नजरिए से आपके लिए एय स्टार्टिंग में ही आपका प्रोफेशन परवान चढ़ने लगेगा। आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे।
3. 18 मई से राहु द्वितीय भाव में रहते पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से आप नौकरी बदलना चाहेंगे पर बाद में आपको भान होगा कि यह उचित नहीं है और आप इस तरह का कोई फैसला लेने से बच जाएंगे जो कि आपके फ्यूचर के लिए बढ़िया ही रहेगा।
4. 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु षष्ठ भाव में विराजित रहेगे जिससे कुछ अति विशेष फायदा हो सकता है। जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी साल की अंतिम तिमाही में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा चांस मिलेगा।
5. 02 नवम्बर से 26 नवम्बर तक शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे एक पर्टिकुलर पीरियड में किसी सीनियर कर्मचारी के साथ आप की अनबन खतम हो सकती है, धैर्य से काम लें।
6. पार्टनरशिप में बिजनस करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 27 जनवरी से 31 मई तक, 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक शुरूआत करना हितकारी हो सकता है।

Aquarius Job & Profession Horoscope 2025

1. 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य द्वादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि से षष्ठ भाव को देखेगे जिससे कुछ लोगों में आई टी सेक्टर, मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग सम्बंधित क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही जोश और जुनून देखने को मिलेगा।
2. 28 मार्च से शनि द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएगे जिससे आपका कठोर परिश्रम और अनुभव दोनों मिलकर आपके लिए जीत और सफलता के नए रास्ते खोलेंगे। लाभ के अवसर बनेंगे और जूनियर्स और सीनीयर्स में आपकी तारीफों के पुल बंध सकते हैं।
3. 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल षष्ठ भाव में रहेगे जिससे जॉब में अगर आपने प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस साल ड्रीम पूरा हो सकता है। जॉब और प्रॉफेशन के मामले में ये साल आपके लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आ सकता है।
4. 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक जॉब के कारक सूर्य सप्तम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे काम-धंधे में टारगेट पर आपकी पैनी नजर और कॉन्फिडेंस, आपको बूस्ट अप रखेगा, जिससे आपके काम की क्वालिटी बढ़िया रहेगी। चाहे आप सेल्फ एम्प्लॉइड हों या फिर जॉब क्लास, हर एरिया में उम्मीद से अधिक एफर्ट्स कर पाने के चांसेज हैं।
5. 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू उच्च के होकर षष्ठ भाव में रहेगे जिससे आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा चांस मिलेगा, पर इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी।
6. नए वेंचर या सम्बंधित शुभ शुरुआत के लिए 14 जनवरी से 11 फरवरी तक, 02 अप्रैल से 06 जून तक, 14 मई से 18 अक्टूबर तक, 18 जुलाई से 11 अगस्त तक ये तारीखें काम में लेना कामयाबी पक्की करेगा।

Pisces Job & Profession Horoscope 2025

1. साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि द्वादश भाव में स्वगृही होकर सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव को देखेगे जिससे इस नए साल में जॉब और प्रॉफेशन में इस वर्ष आपको डेडीकेशन और हार्डवर्क काम में दिखाने ही होंगे, जिससे आपके काम में प्रॉफिट के साथ इंकम की भी बढ़ोतरी हो सके।
2. 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु चतुर्थ भाव में विराजित होकर सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपके एम्पलॉइमेंट और करियर के लिए ये साल बढ़िया रहने वाला है पर यह भी सच है कि एफर्ट्स के बूते पर आपके काम बनेंगे।
3. 28 मार्च से शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब क्लास सेल्फ एंप्लॉयड, बिजनस पर्सन्स या फ्रीलांसर्स अपने एक्सपीरियंस और हार्ड वर्क से इस साल सुपर सक्सेस पा सकेंगे।
4. 13 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका हरेक काम को करने का पॉजिटिव एटीट्यूड और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी एफर्ट इस साल आपकी परफॉर्मेंस को बेस्ट बनाए रखेगा और आप ऑफिस, मार्केट, वर्कप्लेस और फील्ड में जूनियर्स और सीनियर्स को इंप्रेस जरूर कर पाएंगे।
5. 06 जून से 28 जुलाई तक मंगल षष्ठ भाव में विराजित रहेगे जिससे पॉजिटिव इंप्रेशन सैलरी को बढ़ाने वाला होता है। इस साल प्रॉफिट के सारे चांसेज को आप भुना लेंगे। जहां तक आपकी स्ट्रीम में आपके इंक्रीमेंट प्रमोशन या हायरार्की की बात है तो आप इस साल किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे।
6. अगर आप नई जॉब या जॉब में परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं, तो 14 जनवरी से 11 फरवरी तक, 15 मार्च से 07 अप्रैल तक, 14 मई से 18 अक्टूबर तक व 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक तारीखों को शुरूआत करें।