Business AND Wealth PREDICTIONS 2024 FOR ZODIAC SIGNS

Aries Business & Wealth Horoscope 2024

  1. वर्ष 2024 में आपका financial status पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगा।
  2. 07 जनवरी से 01 फरवरी तक बुध सप्तम भव से 3-11 का सम्बध व 19 फरवरी से 07 मार्च तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पिछले वर्ष जो आपकी स्थिति कम आमदनी और अधिक खर्च थी इस साल उसके ठीक विपरीत स्थिति रहने की संभावना के योग हैं, मतलब खर्चे कम होंगे और कमाई बढ़ती हुई रहेगी।
  3. 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि उच्च के, 19 मई से 12 जून तक वृषभ में व 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक तुला राशि में स्वगृहीं होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे Tourism, advertising, aeronautical engineering, agriculture, media, medical, Sports accessories, gaming adventure zones related business वालों के इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं।
  4. 01 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगे जिससे Business personals के लिए financial मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा।Success rate पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अच्छी रहेगी। यदि आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया था तो आपका पैसा आपको वापस मिलने की पूरी संभावना है।
  5. Market में आपके Relation और भी गहरे होंगे। इस साल आपकी Wealth Increase होगी और आपका लगभग हरेक काम में शानदार काम कर सकेंगे।
  6. इस साल आपके द्वारा किए गए intelligent investment कई लोगों के लिए example बन सकते हैं। साल पूरा होते होते कोई बड़ा धोखा आपके साथ हो सकता है इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहिएगा। इस राशि वालों के लिए जनवरी, अप्रैल व अगस्त महीनों में विशेष लाभ और जून, जुलाई, सितम्बर महीनों में नुकसान के योग हैं।

Taurus Business & Wealth Horoscope 2024

  1. साल की शुरूआत में गुरू की सप्तम भाव पर दृष्टि होने से स्वयं का इनेपदमेे तमसंजमक करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष अच्छा रहेगा। आप अपने स्वयं का business related, अपनी ability का भरपूर प्रयोग कर इस बेहतर साल में मिलने वाले अवसरों का लाभ आप उठा सकते हैं।
  2. 20 फरवरी से 07 मार्च तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल 2024 में आपको कोई बड़ी व्यापारिक जिम्मेदारी मिल सकती है। पिछले समय में की गई मेहनत का फल भी आपको इस साल मिल सकता है।
  3. 01 मई से गुरू का आपकी राशि में रहेगे जिससे इस वर्ष कुछ बड़ी financial deals में profit earn करना आसान रहेगा। आपको अच्छी-खासी कामयाबी प्राप्त होगी। 30 जून से शनि वक्री होगे जिससे financial problems के बाद कुछ mid year से सामना हो सकता है।
  4. 19 मई से 12 जून तक शुक्र आपकी राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाए होने से Force, media, medical, food and beverages, textile, fashion, animation related business वाले इस राशि के जातकों को ज्यादा फायदा हो सकता है।
  5. 09 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेगे जिससे Year ending में आपको में कोई छोटा-मोटा धोखा हो सकता है, aware रहें। 

Gemini Health and Travel Horoscope 2024

1. गुरू का षष्ठ भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे Health Related छोटी-मोटी Problems को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी।

2. 30 जून से शनि वक्री रहेगे जिससे Business, exam, pilgrimage traveling, friends के साथ travel करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा।

3. 09 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेगे जिससे इस साल health के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं।

4. किसी जरूरी यात्रा को शुरू करना हो तो फरवरी, मई महीनों में या अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर में करना शुभ फलदायक हो सकता है।

Cancer Health and Travel Horoscope 2024

  1. गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से नए साल 2024 की पहली छमाही में health में हर तरह से सुधार रहेगा। लेकिन 01 मई से गुरू का षष्ठ भाव से षड़ाष्टक दोष  Second half  थोड़ा सा उतार-चढ़ाव रह सकता है, फिजूल tension हो सकती है, जिससे बचके रहिएगा।
  2. सेहत में सुधार के लिए आपको खाने-पीने का खास ध्यान रखना चाहिए जिससे आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दें।
  3. मार्च, अप्रैल, मई, अगस्त, नवम्बर, दिसम्बर में चाहे Friends के साथ शहर या राज्य से कहीं बाहर किसी Hill Station पर घूमने की बात हो, व्यापारिक यात्रा हो, exam देने के लिए सफर करना हो या फिर तीर्थ यात्रा, सभी तरह के उद्देश्यों से यात्रा करना शुभ रहेगा।
  4. 06 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे जिससे किसी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।

Leo Health and Travel Horoscope 2024

  1. इस पूरे साल राहु अष्टम भाव में रहेंगे जिससे साल 2024 की शुरुआत में पहले 4 महीनों की बात करें तो आपको कुछ छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण यात्राओं से सामान्य फायदे के योग बन रहे हैं।
  2. 1 मई से गुरू का अष्टम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा जिससे साल के बीच से लेकर अंत तक जो भी Travel आप करेंगे, चाहे वह Business के लिहाज से हो, पढ़ाई-लिखाई के लिए हो, exams देने के लिए हो या फिर परिवार के साथ हो, profitable and favourable prove शायद नहीं हो सकती हैं।
  3. षष्ठ भाव के लॉर्ड शनि 30 जून से 15 नवम्बर तक वक्री रहेंगे जिससे सेहत के नजरिए से इस साल diseases के इलाज में medicine और investigations पर कुछ खर्चा अधिक हो सकता है हालांकि आपका स्वास्थ्य इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगा और पुरानी बीमारी से भी निजात मिलेगी, पर पूरे परिवार की दृष्टि से देखें तो hospital का काम पड़ता ही रहेगा।
  4. 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे जिससे parents में किसी एक के अत्यधिक बीमार होने की संभावनाएं बन रही है।

Virgo Health and Travel Horoscope 2024

  1. शनि षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे साल 2024 में आपकी रूचि काया निरोगी और मन वैरागी जैसे क्रियाकलापों वाली बनी रह सकती है जो कि अच्छी सेहत और शांत जीवन के लिए बहुत ही बढ़िया है।
  2. 30 अप्रैल तक गुरू-शनि का 3-11 का सम्बध रहने से इस वर्ष आपकी health up to mark रहेगी जो कि आपके safe confidence को बढ़ाए हुए रखेगी। Meditation, Morning Exercise की आपकी आदत आपके हम उम्र लोगों के लिए example set करेगी।
  3. 15 मार्च से 24 अप्रैल तक षष्ठ भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष व 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेगे जिससे किसी तरह की कोई थोड़ीसी tension की कुछ छोटी-मोटी समस्या को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत को साल 2024 green signal दे रहा है। दुर्घटना के योग आंशिक है इसलिए चौपहिया वाहन सावधानी से चलाएं।
  4. 09 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेंगे जिससे साल के जिससे साल के लास्ट 3 Month में Travelling में आपकी रूचि तीर्थों की ओर हो सकती है। साल के अंत में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में खुशियां मिल सकती है। यात्रा में आप अपनी तरफ से  Alert बने रहेंगे।
  5. बच्चों के अलावा माता-पिता का साथ आपके लिए और भी ज्यादा सकारात्मक और मंगलकारी सिद्ध हो सकता है।

Libra Health and Travel Horoscope 2024

  1. साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू-शनि का 3-11 का संबंध रहेगा जिससे नए साल 2024 में आपकी Mental Energy काफी पर रहेगी जो आपको debate competition में ना सिर्फ participate  करवा सकती है बल्कि winner भी बना सकती है
  2. 15 मार्च से 23 अप्रैल तक पंचम भाव में मंगल-शनि की युति से  Law, medical,  engineering और Education से जुड़े Students के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो। वैसे भी विद्यार्थियों के लिए यही कहा जाता है कि उन्हें कभी भी कड़े परिश्रम का दामन का दामन नहीं छोड़ना चाहिए।
  3. 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे जिससे अपने parents, coach, guide, guru, mentor  के सुझाए रास्ते पर पूरे कम dedication और Calibre से sports person इस पूरे साल चल पाएंगे जो कि future मेंआपके sports career को बहुत आगे ले जाएगा।
  4. किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form जनवरी, मार्च, जून, अगस्त, सितम्बर, नवम्बर में fill करके submit करें और Study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा।

Scorpio Health and Travel Horoscope 2024

  1. साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू-शनि का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे सेहत के लिहाज से शुरू करें तो साल 2024 के चार महीनों में आपकी immunity में अच्छा सुधार होगा और fitness बढ़िया रहेगी। Health की दृष्टि से ये साल सामान्य से बढ़िया कहा जा सकता है
  2. गुरू की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से नौकरी कर रहे लोगों का इस वर्ष abroad tour हो सकता है।
  3. आपका जीवन साथी के साथ भी विदेश यात्रा का योग बना हुआ है।
  4. 15 मार्च से 23 अप्रैल तक चतुर्थ भाव में मंगल-शनि अंगारक दोष व 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे जिससे Mid year अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं। छोटे-भाई बहनों को आपकी जरूरत होगी, आप उनकी help के लिए तैयार रहेंगे।
  5.  09 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेंगे जिससे Health के नजरिए से साल का आखिरी महीना थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है। अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं।
  6. इस वर्ष माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा। वर्ष के अंत में आपस भी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत खुशी होगी।

Sagittarius Health and Travel Horoscope 2024

  1. केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Health के नजरिए से इस वर्ष आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सेहत में सुधार के लिए आपको meditation और dietry control रखना चाहिए जिससें आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दे और आप सेहत को बढ़िया बना के रखने में लगे रह सकेंगे।
  2. 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेगे जिससे Mid year किसी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार होने का कुयोग है, सतर्क रहें। इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।
  3. 09 अक्टूबर से षष्ठ भाव में गुरू वक्री रहेगे जिससे फालतू stress हो सकता है, जिस से बचके रहिएगा। इस साल समुचित योगाभ्यास और संतुलित आहार आपकी अच्छी सेहत के लिए रामबाण सिद्ध हो सकते हैं।
  4. फरवरी, अप्रैल, जून, जुलाई, सितम्बर, नवम्बर, दिसम्बर में चाहे दोस्तों के साथ refreshment और adventurous tour की बात हो, business deals related tour हो, करियर बनाने और नौकरी पाने के लिए exams या interview देने के लिए सफर करना शुभ रहेगा।

Capricorn Health and Travel Horoscope 2024

  1. साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू-राहु का 2/12 का संबंध रहेगा जिससे यात्रा के लिहाज से साल 2024 की शुरुआत में पहली तिमाही की बात करें तो आपको बेवजह छोटी-छोटी यात्राओं से बचना होगा नहीं तो Stress के साथ खर्चें भी अधिक होंगे, क्योंकि पहले 3 महीनों में आपको कुछ खास Profit नहीं होने वाला है।
  2. 1 मई से गुरू पंचम भाव में रहेगे जिससे जो भी Travel आप करेंगे, चाहे वह Business के लिहाज से हो, पढ़ाई-लिखाई के लिए हो,Exams देने के लिए हो या फिर परिवार के साथ हो, Profitable and Favourable Proove हो सकती हैं।
  3. 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे जिससे Health के नजरिए से माता-पिता या संतान के अत्यधिक बीमार होने की संभावनाएं बन रही है।
  4. 1 मई से गुरू का द्वादश भाव से षड़ाष्टक दोष व 09 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेंगे जिससे इस साल कुछ अधिक expenses हो सकते है हालांकि आपकीhealth इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगी और पुरानी बीमारी से भी निजात मिलेगी, पर पूरे परिवार की दृष्टि से देखें तो Medicines And Doctors से काम पड़ता ही रहेगा।

Aquarius Health and Travel Horoscope 2024

  1. साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू-शनि 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे year starting से ही जिसको भी आपकी थोड़ी या ज्यादा जैसी भी जरूरत महसूस होगी, आप उसकी सहायता के लिए तैयार और तत्पर रहेंगे।
  2. 1 मई से गुरू का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस साल अपने माता-पिता का आपको भी पूरा प्रेम, आशीर्वाद और सहयोग मिला रहेगा। आप सभी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत खुशी होगी।
  3. 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे जिससे इस साल अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं।
  4. गुरू की नौवीं दृष्टि द्वादश भाव पर रहेगी जिससे Job class या business persons के लिए इस वर्ष abroad tour plan हो सकता है। आपका life partner  के साथ भी foreign tour का सुयोग है।
  5. 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे जिससे health issues मे कुछ विघ्न-बाधाएं ला सकते हैं, सतर्क रहना होगा। अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं।

Pisces Health and Travel Horoscope 2024

  1. राहु का षष्ठ भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे सेहत और यात्रा के लिहाज से साल 2024 के first six months में health में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है।
  2. 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे जिससे Health related छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी। कुछ शारीरिक समस्याएं आ सकती है। वैसे इस साल health के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें lung infection, fever, headache, blood pressure issues हावी हो सकते हैं।
  3. 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे जिससे यदि heartburn की परेशानी है तो आपको खासतौर से सचेत रहने की जरूरत है। फालतू tension हो सकता है। ऐसे में meditation, health supplements आपको फायदा पहुंचा सकते हैं।
  4. चाहे दोस्तों के साथ घूमने की बात हो, business tour हो, exam देने के लिए सफर करना हो या फिर pilgrimage tour, travel फरवरी, मार्च, मई, जून, सितम्बर, नवम्बर व दिसम्बर में करना positive results के लिहाज से आपके लिए सामान्य लग रहा है।

Book An Appointment

[fc id=’6′] [/fc]