FAMILY, LOVE & RELATIONSHIP PREDICTION 2025 FOR ZODIAC SIGNS
Aries Horoscope 2025
- 27 जनवरी से 31 मई तक सप्तम भाव के लाॅर्ड शुक्र द्वादश भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे साल 2025 में अच्छी संभावनाएं हैं कि आपके परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा। कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे।
- 02 मार्च से 13 अप्रैल तक शुक्र द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। दोस्ती में तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी। अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल के अंत में देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्द्ध स्मूद रह सकता है। आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी उनमें रूचि ले सकते हैं, ऐसी संभावना है। आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस सकते हैं।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा। आपकी फैमिली लाइफ में इस साल आप जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप कभी नहीं रखेंगे।
- 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू चतुर्थ भाव में उच्च के होकर हंस योग बनाऐगे जिससे इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो साल के अंत में जीवन साथी के आने के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे।
Taurus Horoscope 2025
- सप्तम भाव के लाॅर्ड मंगल 20 जनवरी तक चतुर्थ भाव में व 21 जनवरी से 23 फरवरी तक तृतीय भाव में वक्री रहेगे जिससे ये नया आपके सभी उलझे हुए फैमिली मैटर्स को सुलझाने और परिवार में प्रेम बढ़ाने वाला होने के अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। मनमुटाव, लड़ाई-झगड़े खत्म होने की संभावना है। जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा, समय बीतेगा परिवार जनों में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल के मध्य में आपके आसपास, आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है। लव लाइफ के नजरिए से यह साल हालांकि अप्स एंड डाउंस से भरा रहने वाला है, तो भी आप अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतते हुए किसी सही निर्णय पर पहुंच ही जाएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक आपकी राशि में शुक्र स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे इस साल आपको सही और सीधी राह पर चलते हुए एक सतर्कता और रखनी होगी और वो है कि आप अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। जीवन साथी के साथ, जिन्दगी आनंद से चलते रहने के संकेत हैं।
- 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक चतुर्थ भाव में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे परिवार में खर्चे अधिक बढ़ने से कुछ मानसिक तनाव बना रहेगा, पर साल के सेकंड हाफ में सब तरह से खुशी आ सकती है।
- 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू चतुर्थ भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे परिवार पर आपका प्रभाव बढ़िया रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रह पाएंगे। कुछ मायनों में आप खुद से पूरी तरह से सेटिस्फाई नहीं रहेंगे, जो आपके ज्यादा सोचने का परिणाम ही होगा।
Gemini Horoscope 2025
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। दोस्ती में तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे व 29 मार्च से शनि भी दशम भाव में रहेगे जिससे फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप के लिहाज से ये नया साल जिन्दगी को अच्छे अनुभव देने वाला सिद्ध हो सकता है।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पहला भाग स्मूद रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र द्वादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा।
- फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे।
- 06 से 22 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे जिससे परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेंगे।
Cancer Horoscope 2025
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू एकादश भाव में वक्री रहेगे जिससे आपके पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव पैदा हो सकता है। दिल में गम और मन में भ्रम की स्थिति बन सकती है, पर यह सब ज्यादा नहीं चलेगा और इसका लेवल भी बहुत ही छोटा रहेगा।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र नवम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे व्यवहार कुशलता दिखाने और रिश्तों को तवज्जोह देने के लिए इस पूरे साल आपको अनेकानेक अवसर प्राप्त हो सकेंगे। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इन मौकों का कैसे और कितना फायदा उठाते हैं।
- 29 मार्च से शनि का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे घर में खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस निखार आएगा। परिवार का आपसी मेल-जोल भी बढ़ेगा।
- 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वहीं अगर इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो यह साल शुभ होने वाली है। आपको कोई पसंद आएगा और आप भी उस तरफ अट्रैक्ट हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो समय से ही अपने प्यार का इजहार कर दें।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे अगर आप अकेले हैं तो आपका वैवाहिक जीवन शुरू हो सकता है।
Leo Horoscope 2025
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू दशम भाव में वक्री रहेगे जिससे रिश्ते, नाते, प्रेम और पारिवारिक जीवन के लिहाज से साल शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। लड़ाई-झगड़े बढ़ने की पॉसिबिलिटीज है लेकिन सभी मेम्बर्स आपस में बैठकर बातचीत के द्वारा समस्या का हल निकाल लेंगे।
- 29 मार्च से 17 मई तक सप्तम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे परिवार में खर्च अधिक बढ़ने से मेंटल डिस्टर्बेंस बना रहेगा।
- परिवार पर आपका प्रभाव कम रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में कैपेबल नहीं रह पाएंगे। आपकी बात का नकारात्मक प्रभाव हो सकता है परिवार को भी बिखराव की तरफ ले जाए।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल द्वादश भाव में विराजित होकर आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वैवाहिक लोगों के बीच इस वर्ष आप दोनों के बीच में तनाव हो सकता है, जिसकी वजह से सिर्फ गलतफहमी हो सकती है। अफवाहों पर अगर ध्यान नहीं देंगे तो जीवन साथी के साथ, गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे यदि आप अकेले हैं तो आसपास आपके जीवन में कोई खास व्यक्ति आएगा। आप शीघ्र ही अपने प्रेम का इजहार उनसे कर देना।
- सभी के साथ कोई खास पल बीताने हो जिनसे प्रेम और प्रगाढ़ता बढे तो साल की 12 फरवरी से 14 मार्च तक, 02 अप्रैल से 06 जून तक, 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक यह तारीखें अति शुभ फलदायक लग रही है।
Virgo Horoscope 2025
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र सप्तम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है और कुछ पाकर ही इस दुनिया में रिश्ते नाते भली प्रकार निभाते हुए, परिवार के साथ खुशी से जीवन व्यतीत किया जा सकता है।
- 29 मार्च से शनि सप्तम भाव में रहेगे जिससे फैमिली लाइफ के लिहाज से जिन्दगी में नया मोड़ ला सकता है, रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से इसे आप अपने फेवर में कर सकते हैं।
- 29 मार्च से 17 मई तक सप्तम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन की दृष्टि से यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में कैपेबल रहेंगे। आपकी बात का पॉजिटिव इम्प्रेशन भी रहेगा।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू दशम भाव में विराजित होकर सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध बनाऐगे जिससे भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। कोई नया साथी आपके जीवन में आ सकता है, जिससे आप का ध्यान बाहर जाएगा, ये सब आपकी मैरीड के लिए नेगेटिविटी बनाएगा, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्ध चैलेंजिंग है, इसलिए बहुत मैच्योरिटी से काम लेने की जरूरत होगी। आपके लिए ये एक सकारात्मक साल है हालांकि जो कि आपके जीवन को बेहतर दिशा में ले जा सकता है।
Libra Horoscope 2025
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ये नया साल आपको जहां कुछ चुनौतियों का सामना करवा सकता है तो उन पर खरा उतारकर आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता रहेगा।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र षष्ठ भाव मेें उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल की शुरुआत कुछ चैलेंजिंग है, इसलिए बहुत मैच्योरिटी से काम लेने की जरूरत होगी। फैमिली लाइफ के लिहाज से इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लेकर आएगा पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे धीरे खत्म होने लगेगी।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक सप्तम भाव के लाॅर्ड मंगल दशम भव में नीच के होकर विराजित रहेगे जिससे लव रिलेशनशिप में हद से ज्यादा भरोसा आपको किसी धोखे का शिकार ना बना दे, अवेयर रहिएगा। इस नए साल में घर-परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। एक दूसरे के काम आएंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू नवम भाव में विराजित होकर सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे फ्रैन्डशिप में आपको बहुत ज्यादा लक्की कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। इस साल कोई आपसे सीखेगा कि किस तरह बहुत ही बढ़िया तरीके से फ्रेन्ड्स, फैमिली और फियांसी को प्रॉपर्ली ट्रीट और मैनेज किया जाता है।
- परिवार या कुटुम्ब के किसी खास आयोजन हेतु 12 फरवरी से 14 मार्च तक, 15 मार्च से 07 अप्रैल तक, 18 जुलाई से 11 अगस्त तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक शुभ फलदायक रह सकती है। रिश्तों और संपर्कों में किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती उस पर्टिकुलर रिश्ते की जड़ें खोखली कर देती है, लिब्रल रहना आपके लिए हितकारी रह सकता है।
Scorpio Horoscope 2025
- 27 जनवरी से 31 मई तक सप्तम भाव के लाॅर्ड शुक्र उच्च के होकर पंचम भाव में विराजित होने से फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा।
- साल की शुरूआत से 13 मई तक गुरू सप्तम भाव में विराजित रहेगे जिससे नए साल में आपको यश, सुख, शान्ति प्राप्त होने के अच्छे आसार हैं।
- इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्द्ध स्मूद रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे।
- प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू अष्टम भाव में रहेगे जिससे परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा। कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे।
- इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 14 जनवरी से 11 फरवरी तक, 02 अप्रैल से 06 जून तक, 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक जीवन साथी के आने के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे।
Sagittarius Horoscope 2025
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे लाइफ पार्टनर के साथ, गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी।
- परिवार पर आपका प्रभाव बढ़िया रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्षम रह पाएंगे, पर फिर भी इस आस्पेक्ट से आप खुद पूरी तरह से सेटिस्फाई नहीं रहेंगे।
- 27 फरवरी से 06 मई तक सप्तम भाव के लाॅर्ड बुध चतुर्थ भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएगे जिससे पारिवारिक मामलों के लिहाज से नया साल परिवार के लिए कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। मनमुटाव, लड़ाई-झगड़े बढ़ने की संभावना है। जैसे-जैसे समय बीतेगा फैमिली मेम्बर्स में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू सप्तम भाव में विराजित रहेगे जिससे आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है। लव लाइफ के नजरिए से यह साल अप्स और डाउंस से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतिएगा।
- 18 मई से राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फैमिली के खर्च अधिक बढ़ने से कुछ मानसिक तनाव बना रहेगा।
- शीघ्रफल और मनोकामना पूर्ति के लिए पारिवारिक कार्यारंभ करने हों तो 12 फरवरी से 14 मार्च तक, 02 अप्रैल से 06 जून तक, 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक इन तारीखों में से चुने और शुरुआत करें, अति शुभ रह सकता है।
Capricorn Horoscope 2025
- साल की शुरूआत से 13 मई तक गुरू का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे फैमिली लाइफ और लव लाइफ रिलेशंस के लिहाज से ये नया साल आपको सेल्फ मोटिवेटेड रखेगा और आप ईमानदारी से चलते रह सकेंगे।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र तृतीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे परिवार में खुशियों का माहौल पैदा हो सकता है, जो कि साल के फर्स्ट हाफ तक अपना रंग दिखाता रहेगा।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि तृतीय भाव में वक्री रहेगे जिससे जिससे घर परिवार में मनमुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है, आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा। इस पीरियड में परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा।
- 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू सप्तम भाव में उच्च के होकर हंस योग बनाएगे जिससे फैमिली, लव एंड रिलेशनशिप के लिहाज से आपके लगभग सारे सपने सच करने वाला हो सकता है।
- इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो 27 फरवरी से 06 मई तक, 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक, 11 नवम्बर से साल के अंत तक प्रेम जीवन के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे। आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी इंटरेस्टेड हो सकते हैं।
Aquarius Horoscope 2025
- साल की शुरूआत से 13 मई तक गुरू पंचम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बनाएगे जिससे परिवार के बिना आप और आपके बिना परिवार अधूरा है इस भावनात्मक प्रगाढ़ता के साथ ये साल आपके पूरे परिवार में प्रेम और सौहार्द्र की रोशनी फैलाए रख सकता है।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे आप बहुत ही बढ़िया और माकूल तरीके से फियांसी, फैमिली और फ्रैंड्स को ट्रीट और मैनेज करेंगे। फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लाएगी और तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी।
- 28 मार्च शनि आपकी राशि में स्वगृही होकर शश योग बनाएगे व सातवीं दृष्टि से सप्तम भाव को देखेगे जिससे पूरे परिवार का आपकी वजह से मान-सम्मान बढ़ सकता है। भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। एक दूसरे के काम आएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्ध कुछ चैलेंजिंग रह सकता है, आपकी मैच्योरिटी और पॉजिटिव थिंकिंग आपके काम आएगी। ये नया साल परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से खुशनुमा साबित होगा।
- सभी के साथ कोई खास पल बीताने हो जिनसे प्रेम और प्रगाढ़ता बढे तो साल की 12 फरवरी से 14 मार्च तक, 02 अप्रैल से 06 जून तक, 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक यह तारीखें अति शुभ फलदायक लग रही है।
Pisces Horoscope 2025
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र आपकी राशि में उच्च के होकर मालव्य योग बनाकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव को देखेगे जिससे नए साल में परिवार में ग्रैंड पेरेंट्स, माता-पिता के साथ ही भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ आपकी घनिष्ठता और निकटता रहेगी। आपस में सभी एक दूसरे के काम आएंगे।
- 13 मई तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ के लिए साल का पूर्वार्ध कूल रहने वाला है, फिर भी आपको मैच्योरिटी से काम लेने की जरूरत होगी। आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में कैपेबल रहेंगे।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि आपकी राशि में वक्री रहेगे जिससे मिड ईयर कोई नया व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है, जो परिवार से आप का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहेगा, ये सब आपकी मैरीड लाइफ के लिए नेगेटिव हो सकता है, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्ते मधुर बने रहेंगे। फैमिली लाइफ के लिहाज से इस साल जिन्दगी में सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी।
- इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 12 फरवरी से 14 मार्च तक, 02 अप्रैल से 06 जून तक, 18 जुलाई से 11 अगस्त तक व 02 से 26 नवम्बर तक जीवन साथी के आने के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे।
- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र आपकी राशि में उच्च के होकर मालव्य योग घटित किये होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वाद्ध challenging है, इसलिए बहुत maturity से काम लेने की जरूरत होगी। Family life के लिहाज से इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लेकर आएगा पुरानी Problems धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी। 3. 01 मई से गुरू का सप्तम भाव से नवम–पंचम राजयोग रहेगा जिससे अपने adult बच्चों के dreams को achieve करवाने में आप कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे, आगे उनको अपना सपना साकार करना चाहिए ।
- 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे व सप्तम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे Love Relationship में हद से ज्यादा भरोसा आपको किसी धोखे का शिकार ना बना दें, aware रहिएगा जनाब।
- 09 अक्टूबर से गुरू तृतीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे घर-परिवार में मन-मुटाव की स्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है, आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा। आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी interested हो सकते हैं।
Book An Appointment
[fc id=’6′] [/fc]