Aries Horoscope Forecast
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
- प्रीति योग के बनने से Expenditure normal होने से टायर, बैटरी ग्लास, पॅकेजिंग रिसाइक्लिंग, वर्मी कम्पोस्ट, शेयर ब्रोकर बिजनस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
- वर्कस्पेस पर टीम का लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है। आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
- Economic level पर हालात बेहतर रहेंगे।
- किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें, क्योंकि लापरवाही के चलते चोट चपेट लगने की आशंका है।
- परिवार में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें।
- जीवनसाथी की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें।
- सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा।
- घर से जुड़े जरूरी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है, खरीदारी Budget से बाहर न हो इस बात का ध्यान रखना है।
- स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए अच्छा दिन रहेगा। आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उनको समय की महत्ता को समझना होगा।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
24 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 साप्ताहिक राशिफल
Week Starting Ups-Down लिए रह सकता है। आपके द्वारा किए जाने वाले परिश्रम और प्रयास का उम्मीद से कम फल मिल सकता है, जिसके चलते आपका मन थोड़ा चिंतित और निराश रह सकता है। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और Weekend आपको अपने Career, Business और जीवन की गाड़ी पटरी पर आती हुई नजर आएगी। ऐसे में आपको फल की चिंता किए बगैर अपने कर्म पर Focus करने की जरूरत रहेगी। इस दौरान किसी बात को लेकर आपकी अपने परिजनों के साथ अनबन हो सकती है। Ancestral Property की प्राप्ति में कुछेक अड़चनें आ सकती है। इस दौरान कोई भी निर्णय भावनाओं में बहकर या फिर गुस्से में लेने से बचना चाहिए और वाहन बहुत सावधानी के साथ चलाना चाहिए, अन्यथा आपको चोट लग सकती है। Competitive and General Exam की तैयारी में जुटे Students का मन पढ़ाई से Divert हो सकता है। हालांकि उन्हें कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता का योग बनेगा। Working Woman को Office और Family Related Problem का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में जल्दबाजी में कोई Decision लेने से बचें, अन्यथा बनी बात भी बिगड़ सकती है। अपनी सेहत के साथ Life Partner की Health का पूरा ख्याल रखें।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
नवम्बर राशिफल
मेष राशि
ग्रहों का परिवर्तन
- 07 नवम्बर से शुक्र नवम भाव धनु राशि में रहेंगे।
- 15 नवम्बर से शनि एकादश भाव कुंभ राशि में मार्गी रहेंगे। 3. 16 नवम्बर से सूर्य अष्टम भाव वृश्चिक राशि में रहेंगे ।
- 26 नवम्बर से बुध अष्टम भाव वृश्चिक राशि में वक्री रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2 3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान ।
3, 4, 30 नवम्बर को आंठवे 12, 13 नवम्बर को बारहवें
20, 21, 22 नवम्बर को चौथे
शुभ तारीख
3, 4, 10, 11, 16, 17, 25, 26, 27, 30 नवम्बर को चन्द्रमा गुरू का गजकेसरी योग 06 नवम्बर तक अष्टम भाव में बुध शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग, 07 नवम्बर से अष्टम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग, 07 नवम्बर से गुरू शुक्र का परिवर्तन योग व 20, 21, 22 नवम्बर को चतुर्थ भाव में चन्द्रमा मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा।
बिजनस एण्ड वेल्थ
- मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से हँडिमैन सर्विस, रिर्सच बेस्ड ट्रांसलेशन सर्विस, टूर गाईड Businessman के लिए मिले जुले परिणाम प्रदान करेंगा।
- सप्तम भाव के लॉर्ड शुक्र का 07 नवम्बर से 311 का सम्बध रहेगा जिससे Businessman को Business में अच्छा मुनाफा होगा।
- 15 नवम्बर से शनि एकादश भाव में मार्गी होगे जिससे ट्रेडिंग, मैट्रिमोनी कैटरिंग, मैन्युफेक्चरिंग, वेडिंग प्लानर, डोमेन Businessman अपनी मेहनत के अनुरूप अपने Business को सही और अच्छी दिशा दे सकेंगे।
- 16 नवम्बर से अष्टम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे Home Town से दूर रहकर Business कर रहे हैं उन्हें भी संतोषजनक Result मिलते रहेंगे।
- द्वादश भाव के लॉर्ड गुरू द्वितीय भाव में वक्री चल रहे है जिससे Foreign Businessman and Foreign Company के साथ जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन अन्य लोगों को अपेक्षाकृत कुछ कठिनाई देखने को मिल सकती है।
- बात करें बिजनेसमैन कक आर्थिक मामले की तो बुध की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से काफी हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है।
- डि.जे. साउण्ड, ट्रेवल एजेंसी टेलरिंग, बेकरीशॉप, एडवरटाइजिंग कैंपेन डेवलेपर कस्टमाईड ज्वेलरी Business की दृष्टिकोण से अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।
जॉब एण्ड प्रॉफेशन
- षष्ठ भाव के लॉर्ड बुध का षष्ठ भाव से 3 11 का सम्बंध रहेगा जिससे आपकी Job में मददगार बनना चाहेगा।
- केतु की पाचवीं व मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ज्यूस सेंटर रिपेयरिंग, वेडिंग कंसल्टेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग Employed Person का समय कुछ हद तक कठिनाई देने का काम कर सकता है।
- दशम भाव के लॉर्ड शनि 15 नवम्बर से मार्गी होगे जिससे तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दिलाने का काम करेगी लेकिन अपेक्षाकृत अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ सकती है।
- 15 नवम्बर तक सूर्य सप्तम भाव में नीच के रहेगे जिससे जिन लोगों की Job Marketing and Traveilng Related है अथवा जिन्हें ऑफिस नहीं बल्कि फील्ड में रहकर काम करना पड़ता है, उन्हें उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिल सकते हैं लेकिन अन्य लोगों को कुछ कठिनाई देखने को मिल सकती है।
- गुरू की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से Employed Person का समय अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छा रहेगा ।
- 07 नवम्बर से गुरू शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे Telecommunication and Courier Service Employed Person अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे।
- टिफिन सर्विस, एफिलिएट मार्केटिंग, वेबसाईट डिज़ाइनिंग Employed Person के लिए अच्छा कहा जाएगा।
फैमिली लाइफ लव लाइफ और रिलेशनशिप
- मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंध के मामले में मिले जुले परिणाम दे सकता है। लेकिन द्वितीय भाव में गुरू वक्री चल रहे है जिससे नुकसान नहीं पहुंचाएगी लेकिन अन्य लोगों को कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं।
- 15 नवम्बर तक सप्तम भाव में सूर्य नीच के रहेगे जिससे आपसी गलतफहमियां देने का काम कर सकता है। एक दूसरे के प्रति लॉयल बने रहना बहुत जरूरी रहेगा तभी आप अनुकूलता के दर्शन कर सकेंगे। अन्यथा संबंधों कमजोरी देखने को मिल सकती है।
- यदि आपकी उम्र विवाह की हो चुकी है और आप विवाह के लिए प्रयासरत भी हैं, तो इस मामले में 16 नवम्बर से अष्टम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपके लिए मदद कर सकता है।
- 07 नवम्बर से गुरू शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे पारिवारिक लोगों की संख्या में वृद्धि करवाने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में विवाह के योग बन सकते हैं।
- वाहून आदि से संबंधित मामलों में भी आपको मिले जुले परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। पुराना वाहन पूरी तरह से खराब हो चुका है तो कुछ एक्स्ट्रा कोशिश करने के बाद आप नवीन वाहन का सुख इस Festival Season पर प्राप्त कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्सं
- शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से Study के दृष्टिकोण से आपके लिए औसत से बेहतर रह सकता है। वहीं यदि आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से अनुकूल बना रहा और आप पूरे मनोयोग से Study करेंगे, तो Result और भी अच्छे रह सकते हैं।
- UPPSC, ENGINEERING, HOTEL MANAGEMENT, MBA Higher Education के कारक बृहस्पति शुक्र का 7 नवम्बर से परिवर्तन योग रहेगा जिससे November Month Mid Half तक अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने के कारण इस अवधि में Study का स्तर ज्यादा अच्छा रहेगा।
- पंचम भाव के लॉर्ड सूर्य 16 नवम्बर से अष्टम भाव में विराजित रहेगे जिससे घर से दूर रहकर Study करने वाले Students के लिए तो बेहतर कहा जाएगा।
- 07 नवम्बर से शुक्र का पंचम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे Tour and Travels and Mass com and telecommunication Students आदि से Related Subject की Study करने वाले Students अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे लेकिन Other Students को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रह सकती है।
- CA, CS, HR, MBA Students के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है। 06 नवम्बर तक अष्टम भाव में बुध शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा उसके बाद से समस्याएं और भी कम हो जानी चाहिए।
- 15 नवम्बर तक सूर्य सप्तम भाव में नीच के होकर विराजित रहेगे जिससे छोटी मोटी विसंगतियां उस अवधि में भी रह सकती हैं लेकिन बड़ी समस्याओं के कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। 15 नवम्बर से शनि एकादश भाव में मार्गी होगे जिससे स्वास्थ्य को और भी अच्छा करने में मददगार बनेगी और आप तुलनात्मक रूप से बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।
- गुरू की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से Festival Season पर बाहर जाने की Planning बन सकती है।
- स्थास्थ्य को लेकर थोड़ी सी जागरूकता तो जरूरी रहेगी ही रहेगी।
उपाय
07 नवम्बर सूर्य षष्ठी पर सूर्य देव को जल चढ़ाते समय तांबे के लोटे में लाल फूल, लाल चंदन और गुड़ मिलाकर अर्धय देते हुए ॐ आदित्याय नमः का 108 बार जाप करें। अपने पैतृक घर में हैंड पम्प लगवाना शुभ रहेगा। ऐसा करने से आपका भाग्योदय जल्द ही होगा।
10 नवम्बर आँवला नवमी पर अगर जीवनसाथी के साथ अब आपका पहले जैसा प्यार नहीं रहा. बात बात पर आपके झगड़े होते रहते हैं और रिश्तों की डोर धीरे धीरे करके कमजोर पड़ रही है. तो आपके आंवले के पेड़ के तने पर सात बार सूत का धागा लपेटना चाहिए साथ ही घी का दीपक जलाकर आंवले के वृक्ष की आरती भी करनी चाहिए। 1
2 नवम्बर देवप्रबोधिनी एकादशी पर अगर आप अपने जीवन में सौभाग्य को बनाये रखना चाहते हैं, तो तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं और श्री विष्णु को एकाक्षी नारियल अर्पित करें।
14 नवम्बर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर अगर आप अपने जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुबह उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत्त होकर शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। साथ ही सफेद पुष्प भी अर्पित करें ते हुए ॐ नमः शिवाय मंत्र का 21 बार जप करें।
23 नवम्बर श्री काल भैरवाष्टमी पर कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आज शाम के समय हाथ पैर, मुंह धोकर भैरव जी की विधिवत धूप दीप आदि से पूजा करें।
Aries
मेष राशि
जो है, जैसा है यकीन मानों अच्छा है हां…… दूसरों को देखकर ये ख्याल आता होगा,
कि काश उस जैसी जिंदगी मेरी भी होती, काश कि दूसरों जैसी किस्मत मेरी भी होती,
पर नहीं, तुम्हारी जिंदगी का सफर सिर्फ तुम्हारे लिए लिखा है, आज नहीं तो कल उसमें भी अच्छा लिखा है।
पर शर्त ये है तुम्हें यकीन करना होगा दूसरों से ज्यादा तुम्हें खुद को चाहना होगा।।
कितना कुछ सीखते है हम अपने ही जीवन के हालातों से, जीवन में आते जाते लोगों से, अपनी ही बीती बातों से……
लोग आते है चले जाते है और रह जाते है उनके पढ़ाए पाठ….उनसे मिली सिख……
इस तरह से पूरा जीवन सीखने में ही लगा रहता है।
ग्रहो का परिवर्तन
1. 07 मार्च से बुध द्वादश भाव मीन राशि में रहेंगे।
2. 07 मार्च से शुक्र एकादश भाव कुंभ राशि में रहेंगे।
3. 14 मार्च से सूर्य द्वादश भाव मीन राशि में रहेंगे।
4. 15 मार्च से मंगल एकादश भाव कंुभ राशि में रहेंगे।
5. 17 मार्च से शनि एकादश भाव कंुभ राशि में उदय होगे।
6. 26 मार्च से बुध आपकी राशि मेष राशि में रहेंगे।
7. 31 मार्च से शुक्र द्वादश भाव मीन राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पाॅजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
2, 3, 4, 30, 31 मार्च को आंठवे
11,12 मार्च को बारहवें
19,20,21 मार्च को चौथे
शुभ तारीख
1, 7, 8, 13, 14, 19, 20, 21, 27, 28, 29 मार्च को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग, 01 से 06 मार्च तक एकादश भाव में व 14 से 25 मार्च तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध बुधादित्य योग, 07, 08 मार्च को दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग व 14 मार्च तक दशम भाव में रूचक योग रहेगा।
बिजनस एंड वैल्थ
1. 07 से 30 मार्च तक शुक्र एकादश भाव में रहेगे जिससे इस मंथ सोर्स आॅफ इनकम जनरेट होगा जिससे अच्छी स्थिति बनी रहेगी।
2. 07 मार्च से 25 मार्च तक द्वादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे अगर आप डेटा एंट्री का काम करते है तो ध्यान से करें थोडी सी मिस्टेक्स से पूरी चतमेमदजंजपवद खराब हो सकता है।
3. 17 मार्च से शनि उदय होगे जिससे यह महिना आपके डिसीजन मेकिंग के लिए बहुत स्ट्रोंग रहेगा। जिससे आपकी बिजनस सेल इंक्रीज होगी।
4. 26 मार्च से बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मंथ एण्ड में आप बिजनस को और एक्सपांड करने के लिए नए एप्लाॅयज का रिक्रूटमेंट भी कर सकते है।
5. अगर आप टेंªडिंग से पैसा कमा रहे है तो 1,7,8,13,14,19,20,21,27,28,29 मार्च को गजकेसरी योग रहेगा समय अच्छा है, लेकिन ज्यादा देर इसपर न बिताएं।
6. आप अपने काॅन्फीडेंस व पोजिटिव थोटस के कारण बिजनस के हर मुश्किलों को पार करने में सफल रहेंगे।
जाॅब और प्रोफेशन
1. 13 मार्च तक सूर्य एकादश भाव में पापकत्र्तरी दोष में रहेगे जिससे इस मंथ वर्कप्लेस पर वर्क लोड अधिक होने से मैंटली थोड़ा डिस्टर्ब रहेंगे।
2. 07 से 25 मार्च तक बुध की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जो लोग काॅमर्स, आर्ट, जिओलोजी मैंनेजमेंट और कम्पयूटर फिल्ड से जुडे़ है तो अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी।
3. 14 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आप आॅफिस के कामों में बिजी होने के कारण परिवार को पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे।
4. 15 मार्च से एकादश भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे बढ़ती हुए जरूरतों के मुताबिक आय नहीं रहने से परेशान रहेंगे, आपको ऐसा लगेगा कि करियर में कोई चूक रह गई हैं, जिससे आप पिछड़ रहे हैं।
5. 14 से 25 मार्च तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध बुधादित्य योग रहेगा जिससे गोवरनमेंट जाॅब कर रहे जातकों का अपने होम टाउन में ट्रांसफर होने की संभावना घटित हो रही है।
6. मंथ मिड में आपकी शारीरिक क्षमताएं पहले से अच्छी बनी रहेगी जिससे आप अपने कामों को और अच्छी तरह से करने में सक्षम रहेंगे।
फैमिली लव एण्ड रिलेशनशिप
1. 07 मार्च से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सारे फैसले खुद लेने के बजाय अपने साथी से भी सलाह लें। ऐसा करके आप उन्हें दिखा रहे हैं कि उनकी पसंद मायने रखती है और आप उनकी राय को महत्व देते हैं।
2. गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस मंथ घर परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी मेल-जोल बनाए रखने का प्रयास करें तथा सभी को अपने विश्वास में लेने का प्रयत्न करेंगे तो परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा।
3. 14 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे माता-पिता के साथ टाइम स्पेंड करें। स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
4. 31 मार्च से द्वादश भाव में शुक्र-राहु की युति रहेगी जिससे मंथ एण्ड मंे लव रिलेशन में थोडा अप्स एंड डाउंस देखने को मिलेंगे।
स्टूडेंट एण्ड लर्नर
1. गुरू की पाचवीं दृष्टि व 13 मार्च सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से गलत संगत का जितना जल्दी हो सके त्याग करें। शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करें।
2. 14 मार्च से द्वादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे स्टूडंेटस इधर-उधर ध्यान देने के कारण परीक्षा में कम नम्बर प्राप्त करेंगे।
3. 07 से 25 मार्च तक बुध द्वादश भाव में रहेगे जिससे यदि आप विदेश में पढाई के लिए जाना चाहते हैं तो प्रयासों में सफलता मिल सकती है।
4. शनि की तीसरी दृष्टि गुरू पर होने से स्टूडेन्टस अपनी स्टडी को लेकर गंभीर रहेंगे और अपने सब्जेक्ट की डीप स्टडी करेंगे।
हैल्थ एंड टेªवल
1. 1,7,8,13,14,19,20,21,27,28,29 मार्च को गजकेसरी योग रहेगा तक फैमिली के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बनाइये।
2. 15 मार्च से एकादश भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे किसी तरह के पुराने जोड़ों के दर्द, घुटने के दर्द की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है। इस भागदौड़ जिंदगी थोडा खुद पे भी ध्यान दें।
3. अच्छी हैल्थ के लिए फिटस सेन्टर या कोई जिम भी ज्वाइन कर सकते है।
उपाय-
08 मार्च महाशिवरात्रि परः- शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही चढ़ाते हुए “ऊँ गंगाधराये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। 20 मार्च आमलकी एकादषी परः– अपने काम का दोगुना लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको आंवले के पेड़ को या उसके फल को स्पर्श करके प्रणाम करें। 24 मार्च होली परः- होलिका दहन के समय 7 काली मिर्च ऊसारकर होलिका में अर्पण करें, अगले दिन जहाँ होली जली थी वहाँ की 7 चुटकी राख, 7 तांबे के छेद वाले सिक्के, लाल कपड़े में बांधकर, अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर टांग दें या इस सामग्री को अपनी तिजोरी में रख दें, धन लाभ की प्राप्ति होगी।
…………………….
शत्रु पर पाना चाहते हो जीत
तो करें ये उपाय
वर्तमान दिन में मित्रों बनाने में जितना कठिन होता है शत्रु बनाने में इतना कठिन नहीं होता है क्योंकि शत्रु तो किसी भी कार्य में बाधा उत्पन्न करने में उन्हें आनंद मिलता हैं। कई बार दुश्मनों यानि शत्रुओं की वजह से जीवन में संकट और परेशानियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में आप प्रातः काल आप स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान शिव और माता पार्वती को सफेद पुष्प अर्पित करे। साथ ही भोलेनाथ को गन्ने के रस से अभिषेक करें, अभिषेक करते समय- ऊँ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण 108 बार करें। साथ ही पार्वती माँ को लाल चुनरी ओढ़ाए। अभिषेक के बाद शिव चालीसा का पाठ करे। सूर्योदय एवं सूर्यास्त, दोनों ही समय किसी प्राचीन शिवमंदिर में दर्शन करके मन ही मन शांति और सुखी जीवन की प्रार्थना करंे।