
Gemini Horoscope Forecast


General
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य, शोभन और लक्ष्मी योग के बनने से Cloth के Business स में लेनदेन के मामले सुलझेंगे।
- Job में नई Opportunity प्राप्त होगी।
- आपकी अपने किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है।
- आपको अपने जीवन क्षेत्र में बदलाव करने की जरूरत है इससे आपको फायदा मिलेगा।
- Family के साथ Time Spend करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
- Health Related कुछ Problem हो सकती है।
- Family के साथ Travel संबंधित किसी Plan में बदलाव हो सकता है।
Namakshar
26 मार्च से 01 अप्रैल 2023 साप्ताहिक राशिफल
Week Starting से ही आपको अपने कार्यों में मनचाही सफलता मिलनी शुरु हो जाएगी। Workspace पर न सिर्फ
Junior बल्कि
Senior भी आप पर मेहरबान रहेंगे। इस दौरान किसी वरिष्ठ आदमी की सलाह आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। भूमि–भवन के क्रय विक्रय या पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई भी फैसला करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। यह समय
Business से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। Marketing And Commission पर काम करने वाले लोगों के लिए भी लाभप्रद साबित होगा।
Weekend में
Friends And Family के साथ किसी
Pilgrimage Tour पर निकल सकते हैं। Unmarried Person के विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के परिजन उन्हें विवाह के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं।
Married Life सुखमय बना रहेगा। छोटी–मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो इस सप्ताह आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
March
Business and Wealth
- गुरू की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से कमाई के मामले में कुछ अधिक प्रॉफिट के योग लग रहे हैं।
- 15 मार्च तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपको अपने बिजनस में अपने स्ट्रोंगर और लीटर सेक्शन का पता लगाकर उसके अकॉर्डिंग आगे बढ़ना होगा।
- सप्तम भाव के लाॅर्ड गुरू दशम भाव में हंस योग बना रहे है जिससे अपने बिजनस बढाने के विचार को और बढ़ावा दें, समय फिलहाल माकूल है।
- 12 मार्च तक मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मार्च में रिसेलिंग रिलेटेड बिजनस, मल्टी लेवल मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, ऑनलाइन कोचिंग, प्रॉपर्टी, डिजीटल मार्केटिंग बिजनस करने वालों को अच्छी सक्सेस मिल सकती है।
Job & Profession
- इस पूरे महीने दशम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे अपने सीनीयर्स की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरेंगे और उनकी आलोचना हो सकती है।
- 11 मार्च तक दशम भाव में गुरू-शुक्र का शंख योग व मालव्य योग रहेगा जिससे वर्किंग वुमन बोनस तो एक्सपेक्ट करेंगी पर काम में जी कम ही लगाएंगी।
- 15 मार्च से सूर्य दशम भाव में रहेगे जिससे मार्च मेहनती एम्प्लॉइज को अपने काम में डेडिकेशन और कंसन्ट्रेशन के कारण सफलता और सम्मान दिलाएगा।
- इस पूरे महीने दशम भाव में हंस योग रहेगा जिससे मार्च में आप रेगुलरली अपनी टास्क को टाइम से पहले पूरा करने से आप खुश रहेंगे, आपका अनुभव और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे।
Monthly Vaastu Tip
अकॉर्डिंग टू वास्तुशास्त्र घर में एक साथ और एक सीध में कई दरवाजे होना, बीच का आंगन उबड़ खाबड़ होना, उत्तर दिशा में जमीन का ऊपर होना वगैरह बड़े वास्तुदोष माने जाते हैं। बिना तोड़ फोड़ निराकरण हेतु किसी वास्तुविद से सही सलाह लें।
Family life, love life & relationship
- फैमेली लाईफ के कारक शुक्र 11 मार्च तक दशम भाव में मालव्य योग बनाऐगे जिससे मार्च में अपनी ओर से आप अपने सभी परिवारजनों को सारे सुख देने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
- राहु की नौवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से डिस्टर्ब लव लाइफ जीवन के सभी रास्तों में ऑब्सटेकल्स खड़े करती नजर आ सकती है, ये बहुत संभल कर चलने का वक्त यह सकता है।
- 13 मार्च से मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अनसेटिस्फेक्टरी मैरिड लाइफ आपको परेशान कर सकती है।
Students & learners
5, 6, 7, 23, 24 जनवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे January में आने वाला कोई positive result students को आगे के लिए morally boost up करने वाला रहेगा। शिक्षा कारक गुरू दशम भाव में हंस योग रहेगा जिससे Learner अपनी skills को तराशने के साथ काम में perfection लाते नजर आएंगे। 22 जनवरी से शुक्र का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Faculty के साथ किसी बड़े project पर students बढ़िया performance दे सकेंगे।
Health & Travel
5, 6, 7, 10, 11, 12 जनवरी को चन्द्रमा का अष्टम भाव से षड़ाष्टक दोष रहेगा जिससे जनवरी में गैर-जरूरी Official tour को संभवतया टाल देना आपके लिए शुभ रहेगा। मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Mentally & physically fit & hit रहने की ओर आपका पूरा concentration पूरे महीने रहेगा।
जनवरी महीने में भूलकर भी ना करें
- खास खयाल रखें कि आप स्वयं किसी का भी अपमान ना करें और ना ही आपके सामने किसी का अपमान होने दें।
- पितरों को प्रणाम के अलावा अपने घर में पूजा अर्चना करते हुए अपना मुंह दक्षिण दिशा की ओर ना रखें।
- अपेक्षा को दुरूखों की जननी कहा गया है। ज्यादा अपेक्षा किसी से भी ना रखें।
Gemini
Business & Wealth
17 जनवरी से शनि भाग्य स्थान में रहेंगे जिससे 2023 आपके वर्चस्व में वृद्धि कारक साल लग रहा है। Business और Wealth के लिहाज से ये आने वाला वर्ष आपके लिए औसत से ऊपर रहने वाला है। 15 फरवरी से 12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे Tourism, Advertising, Aeronautical Engineering, Agriculture related business, Media, medical, Sports accessories, gaming Adventure zones वालों के इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं। 24 जून से 08 जुलाई तक आपकी राशि में बुध भद्र योग बनाएंगे जिससे पिछले वर्ष जो आपकी स्थिति थी आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया इस साल उसके ठीक उलट स्थिति रहेगी, खर्चे कम होंगे और धन की आवक बढ़ी हुई रहेगी। 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चतुर्थ भाव में बुध भद्रयोग बनाएंगे जिससे आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया धन सधन्यवाद वापस मिलेगा, मार्केट में आपके संबंध ओर भी प्रगाढ़ होंगे। Business personals के लिए financial मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा।
Sucess Rate पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अच्छी रहेगी। After mid year ओर ज्यादा positive results मिल सकते हैं। इस साल आपके द्वारा किए गए intelligent investment कई लोगों के लिए उदाहरण बन सकते हैं।
4 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गुरू वक्री रहेंगे जिससे Year ending में कोई बड़ा धोखा आपके साथ हो सकता है इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहिएगा। कुल मिलाकर इस साल 2023 में आपकी wealth increase होगी और आपका चहुं ओर शानदार impression बना रहेगा।
Job & Profession
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू दशम भाव में हंस योग बनाएंगे जिससे साल 2023 में आपके भीतर अपनी responsibilities को पूरा करने का एक अलग ही charm देखने को मिलेगा। 15 फरवरी से 12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे Career और रोजगार के नजरिए से आपके लिए year starting में ही आपका profession परवान चढ़ने लगेगा। इस वर्ष आपके भाग्य का सितारा खूब चमक बिखेरेगा। आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे। आपकी तारीफ और तरक्की होगी। सितारों की गति के कारण कई बार ऐसा confusion होता है। इस राशि के जातकों को जुलाई महीने के बाद कुछ अति विशेष फायदा हो सकता है।
Partnership में business करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा तक शुरूआत करें। जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी साल के अंतिम तिमाही में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा chance मिलेगा। साल के अंत के particular period में किसी कर्मचारी के साथ आपकी अनबन हो सकती है, धैर्य से काम लें।
Family, love & Relationship
17 जनवरी से शनि भाग्य स्थान में रहेंगे जिससे साल 2023 में आपकी personality में उमंग और उत्साह भरपूर बना रहेगा। 15 फरवरी से 12 मार्च तक दशम भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे Family life, love life और relations की बात करें तो वर्ष के शुरुआती महीनों में परिवार में खुशियों का माहौल पैदा हो सकता है, जो कि साल के first half तक अपना रंग दिखाता रहेगा। 17 जून से 04 नवम्बर तक शनि नवम भाव में वक्री रहेंगे जिससे Mid year घर-परिवार में मन-मुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है, आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा। इस period में परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा। Overall family, love and relationship के लिहाज से साल 2023 आपके लगभग सारे सपने सच करने वाला prove हो सकता है। इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 26 नवम्बर से 24 दिसम्बर शुक्र स्वगृही होकर पंचम भाव में विराजित रहेंगे जिससे प्रेम जीवन के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे। आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी interested हो सकते हैं। अगर सामने वाला अपने प्यार का इजहार करें तो आप हामी भरने में जरा भी टाइम waste मत कीजिएगा।
Students & Learner
17 जनवरी से शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल 2023 में आप academic competitions, sports meet, co curricular activities वगैरह में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा। 21 अप्रैल से गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपका कॅरियर उन्नति के बढ़िया संकेत दे रहा है। Students के लिए यह पिछले साल से ये साल एक बेहतर साल साबित हो सकता है। 10 मई से 30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से खेलों से जुड़े लोगों को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम अवसर मिल सकते हैं। Intellectually, mentally और physically आप काफी active रह सकेंगे और confidence level पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं। किसी नए course में admission के लिए apply करना चाहते हैं या फिर competitive exams के लिए coaching start करनी हों तो आप अपना form 10 जुलाई से 20 नवम्बर को fill करके submit करें और Study भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। Language, Music, Education, engineering, medical से जुड़े students को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरा interest रहेगा, जो आपकी stream में आजीवन important prove होता रहेगा।
Health & Travel
साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से साल 2023 में आप अपने से कम उम्र के लोगों को complex देते नजर आ सकते हैं। 30 जून से 18 अगस्त तक मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Health और traveling दोनों में आप अव्वल बने रहेंगे और आपके लिए ये साल fruitful रह सकता है। इस वर्ष आपकी health up to mark रहेगी। meditation and exercise की आपकी आदत आपके हमउम्र लोगों और छोटी उम्र के लिए भी एक अच्छा example set करेगी। 17 जून से 04 नवम्बर तक नवम भाव में शनि वक्री छोटी-मोटी मोच, stress को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत को green signal दे रहा है। वाहन सावधानी से चलाएं। साल के last six months में traveling में आपकी रूचि सरहद पर बसे गांवों की ओर हो सकती है।Business और exams के लिए की जाने वाली traveling में आपको विजयश्री मिल सकती है बशर्ते कि आप घर से perents की इसमें blessings लेकर निकलें।साल के अंत में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ फालतू tension हो सकती है। यात्रा में आप अपनी तरफ से सजग रहेंगे। इस साल के यात्रा के संस्मरण आपके मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ सकते हैं।
.. END..