Gemini Horoscope Forecast
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने की प्लानिंग करें।
कारोबारियों के लिए आज अच्छी खबर है, उनके माल की खूब बिक्री होने की संभावना है।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कानूनी अड़चने दूर होने से आप व्यापार विस्तार के बारे में प्लानिंग बना सकते है।
लेकिन आपको वर्कस्पेस पर अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, जल्दबाजी में कार्य करने से बचना होगा।
वर्किंग वुमन को कोवर्कर का फूल सपोर्ट मिलेगा।
दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी, बाहर जाने का मन बनेगा, पारिवारिक सहयोग मिलेगा, आपका व्यवहार किसी के हृदय को चोट पहुंचा सकता है।
यंग जनरेशन घरेलू कार्य में दिनभर व्यस्त रहेंगे।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन करियर बनाने के लिए अपने-अपने फील्ड में जुटे रहेंगे।
सेहत के मामले में आप शारीरिक कष्ट से परेशान रहेंगे।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-3, अनलक्की नं. 4
Namakshar
2 नवंबर से 8 नवंबर 2025 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग कोई बड़ा डिसिशन लेते समय दिल के साथ दिमाग का भी पूरा इस्तेमाल करना होगा अन्यथा बाद में उन्हें अपने फैसले पर पछतावा करना पड़ सकता है। आप किसी के बहकावे में आकर अथवा असमंजस की स्थिति में कोई बड़ा फैसला न लें। एम्प्लॉयड पर्सन को ऑफिस में उन लोगों से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो आपके सामने आपकी तारीफ और पीठ पीछे आपका नुकसान करने की फिराक में लगे रहते हैं। बिजनेसमैन फाइनेंसियल डिसिशन खूब सोच-विचार करने के बाद लें। यदि आप अपने बिज़नेस में चेंज एंड एक्सटेंशन की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपको ऐसा करने से पहले वेल विशर की एडवाइस अवश्य लेनी चाहिए। करियर-बिज़नेस की दृष्टि से आपके लिए समय अनुकूल रहने वाला है। क्योंकि आपके सोचे हुए काम तेजी से कम्पलीट होते नजर आएंगे, लेकिन आपको कोई भी डिसीजन जल्दबाजी में लेने से बचना है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए शुभता लिए है। लव पार्टनर के साथ आपके रिलेशन स्ट्रांग होंगे। आप एक दूसरे के प्रति समर्पित नजर आएंगे। लोग आपकी जोड़ी की प्रशंसा करेंगे। फैमिली मेंबर के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। लाइफ पार्टनर आपके हर डिसिशन पर आपके साथ खड़ा नजर आएगा। संतान पक्ष की तरफ से कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। बात करें सेहत की तो वो नार्मल रहेगी।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मिथुन राशि – नवम्बर माह का राशिफल
ग्रहों का परिवर्तन
1. 02 नवम्बर से शुक्र पंचम भाव तुला राशि में रहेंगे।
2. 09 नवम्बर से बुध षष्ठ भाव वृश्चिक राशि में वक्री रहेंगे।
3. 11 नवम्बर से गुरू द्वितीय भाव कर्क राशि में वक्री रहेंगे।
4. 16 नवम्बर से सूर्य षष्ठ भाव वृश्चिक राशि में रहेंगे।
5. 23 नवम्बर से बुध पंचम भाव तुला राशि में रहेंगे व 29 नवम्बर से मार्गी होंगे।
6. 26 नवम्बर से शुक षष्ठ भाव वृश्चिक राशि में रहेंगे।
7. 28 नवम्बर से शनि दशम भाव मीन राशि में मार्गी रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महीने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन-मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
6, 7 नवम्बर को बारहवें
15, 16, 17 नवम्बर को चौथे
25, 26, 27 नवम्बर को आंठवे
शुभ तारीख
4, 5, 10, 11, 12, 18, 19, 25, 26, 27 नवम्बर को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग, 2, 5, 10, 11, 20, 21, 23, 30 नवम्बर को सर्वार्थसिद्धि योग, 16 से 23 नवम्बर तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 16 नवम्बर से षष्ठ भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग व 20, 21, 22 नवम्बर को षष्ठ भाव में चन्द्रमा मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा।
बिजनस एण्ड वैल्थ
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्ल पंचम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जो न केवल Retail. Wholesale, Construction, Technology Agriculture and Agribusiness Business में लाभ करवाने में मददगार बनेंगे बल्कि आप अच्छी बचत भी कर सकेंगे।
- 2. 4, 5, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 21, 23, 30 तारीख को बिजनेसमैन को अपने न्यू प्रॉडक्ट की लॉचिंग से पहले उसका कंटेंट स्ट्रांग करना होगा उसकी कंटेंट मार्केटिंग करें, लाइक ब्लॉग, वीडियो एंड आर्टिकल्स के माध्यम से उसकी हाइप बढाए जिससे आप कस्टमर को अट्रैक्ट कर सकें।
- एकादश भाव के लॉर्ड मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे बिजनेस का अच्छा कनेक्शन जोड़ेगा जो लाभ करवाने की दृष्टिकोण से अच्छा कहा जाएगा।
- सप्तम भाव के लॉर्ड गुरू द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे बिजनेसमैन अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छा लाभ प्राप्त करके अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत कर सकेंगे।
- बुध 23 नवम्बर से पंचम भाव में रहेंगे जिससे Healthcare, Media, Entertainment, Transportation and Logistics Businessman का अधिकांश समय आपका फेवर ही करना चाहेगा आर्थिक मामलें में ज्यादातर समय आपके लिए अनुकूल परिणाम देना चाहेगा आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाए रख सकेंगे।
- 19 नवम्बर तक बुध शनि के अनुराधा नक्षत्र में रहेगे जिससे पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर नेटवर्किंग पर ध्यान दे, नेटवर्क बढ़ाने के लिए कॉन्फ्रेंस एंड नेटवर्क इवेंट्स में हिस्सा ले या आयोजन करवाएं जिससे बिजनेस को बढ़ा पाएं।
- शनि की तीसरी व दशवीं दृष्टि द्वादश भाव व सप्तम भाव पर होने से फॉरेन बिजनेस में आपको ज्यादा प्रयास करने होंगे जिसके फलत परिणामस्वरूप आपको बैडतर रिजल्ट प्राप्त हो सकते हैं।
- फेस्टिवल सीजन से प्राप्त अच्छे खासे मुनाफे को बिजनेसमैन बिजनेस में कहीं इनवेस्ट करने की प्लानिंग बना सकते है।
जॉब एण्ड प्रॉफेशन
- मंगल-गुरू का नवम-पंचम संबंध रहने से एंप्लॉयड पर्सन अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकेंगे और तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे।
- 28 नवम्बर से शनि दशम भाव में मार्गी होंगे जिससे मार्केटिंग इत्यादि से जुड़े एंप्लॉयड पर्सन के द्वारा लास्ट मंथ फेस्टिव सीजन पर की गई प्रफॉमेंस के चलते वेतन वृद्धि हो सकती है।
- 11 नवम्बर से दशम भाव के लॉर्ड गुरू द्वितीय भाव में वक्ती होगे जिससे जॉब चेंज करते हैं तो आपका बॉस एंड सीनियर थोड़े से बेरुखे स्वभाव वाले हो सकते हैं. वो अपने नियमों के प्रति जरूरत से ज्यादा सख्त हो सकते हैं, यह बात आपको शायद पसंद न आए, अतः नौकरी बदलने से पूर्व इन तमाम पहलुओं की पड़ताल करके अपने दिल और दिमाग की सुनते हुए ही परिवर्तन करना उचित रहेगा।
- 16 नवम्बर से षष्ठ भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से जॉब के दृष्टिकोण से आपके लिए काफी हद तक अनुकूल रह सकता है।
- 19 नवम्बर से पुरे महीने सूर्य-शनि के अनुराधा नक्षत्र में रहेगे जिससे एंप्लॉयड पर्सन के लिए परेशानियां दूर होने लग जाएंगी।
- 26 नवम्बर से शुक्र षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे की बातचीत का तौर तरीका और अच्छा होगा जिसके फलस्वरूप वो लोग अपनी जॉब में और अच्छा कर सकेंगे जिनका काम बातचीत से संबंधित है या जो लोग किसी भी तरह की डीलिंग करते हैं जिसमें अच्छी बातें महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं।
- न्यू जॉब इत्यादि करने के लिए समय आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा, हालांकि 15 नवम्बर तक सूर्य पंचम भाव में रहते दशम भाव में विराजित शनि से षडाष्टक संबंध रहने से इन सबके बीच ध्यान देने वाली बात यह रहेंगी कि आपसे अधिक मेहनत करवा सकता है।
- एम्प्लॉयड पर्सन को पिछली समस्याओं से निजात दिलाएगा न्यू एनर्जी के साथ अपने टारगेट को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग जाएंगे।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक पंचम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा बात करें मैरिड लाइफ की तो इस मामलें में भी काफी अच्छे परिणाम दे सकता है, मैरिड लाइफ सुखमय रहने के अच्छे योग बन रहे हैं।
- 09 से 29 नवम्बर तक चतुर्थ भाव के लॉर्ड बुध वक्री होंगे जिससे भूमि भवन वाहन आदि से संबंधित मामतों में बहुत अधिक सपोर्ट करता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है।
- 2, 4, 5, 18, 19, 23 नवम्बर लव लाइफ के लिए मिले-जुले परिणाम प्राप्त हो सकते है।
- दुशम भाव में विराजित शनि की दसवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से वह गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर करवाना चाहेंगे।
- 6. 7. 15, 16, 17, 25. 26. 27 तारीख को प्रेम संबंध में कुछ दिक्कतें तो आएगी।
- सप्तम भाव के लॉर्ड गुरू 11 नवम्बर से द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे बीच-बीच में प्रेम संबंध में गलतफहमियां उत्पन्न करने का काम करेंगे।
- फैमिली एंड समाज में आप अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त कर सकेंगे आपके परिणाम अन्य को भी प्रोत्साहित करेगा।
- न्यूली मैरिड कपल को न्यू ईयर से पूर्व ही ससुराल से कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स
- महीने की शुरूआत से 15 नवम्बर तक सूर्य पंचम भाव में रहेगे जिससे CA Program, ICWA Program, CS Program Students के लिए स्टडी के दृष्टिकोण से ऐवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है।
- पृष्ठ भाव में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से फॉरेन में स्टडी कर रहे BTCH, HR and MBA Students को शिक्षा के मामलों में नाम कमाएंगे।
- द्वितीय भाव में विराजित गुरू का पंचम भाव से 4-10 का संबंध रहने से जो फॉरेन एंड होमटाउन से दूर रहकर स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी मदद कर सकते हैं।
4. 23 नवम्बर से बुध पंचम भाव में रहेगे जिससे IAS, IPS, IFS. RAILWAY and BANK Competitive Students को तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। - LOW and ENGINEERING Students आप पूरे मनोयोग से अपनी विषय वस्तु पर ध्यान देंगे तो आपके सीखने की क्षमता को और मजबूत करके आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
- 9 से 23 नवम्बर बुध षष्ठ भाव में वक्री रहेंगे जिससे पेट इत्यादि से संबंधित कोई समस्या यदि पहले से है तो उस मामलें में सावधानीपूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा अन्यथा नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या आने के योग नहीं है।
- द्वितीय भाव में विराजित गुरू की पांचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हैल्थ रिलेटेड समस्यां से धीरे-धीरे करके ठीक होने लगेंगी। हालांकि संतुलित दिनचर्या अपनानी तब भी जरूरी रहेगी।
- 16 नवम्बर से सूर्य षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है लेकिन यदि सीने के आस-पास की तकलीफ पहले से है तो वह थोड़ी सी बढ़ सकती हैं।
- 13 नवम्बर से आप ट्रैवलिंग की प्लानिंग बना सकते है।
- सब कुछ ठीक रहे ऐसा तो नहीं है लेकिन पहले की समस्याएं कम होगी और नए सिरे से समस्याएं नहीं आएंगी इसी कारण स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तुलनात्मक रूप से बेहतर कह रहे हैं।
-: उपाय-
01 नवम्बर देवप्रबोधिनी एकादशी पर विष्णुजी को पीले पुष्प, फल, मिठाई अर्पित करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें व विष्णु मंदिर में दीपक जलाएँ। पीली दाल व हल्दी दान करें।
04 नवम्बर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर भगवान विष्णु को पीले फूल, चना दाल व हल्दी अर्पित करें व भगवान शिव को गंगाजल से अभिषेक करे। शिवाअष्टम व विष्णुस्हत्रनाम पाठ करें। जरूरतमंद को पुस्तक या वस्त्र दान करें।
12 नवम्बर श्री कालमैस्वाअष्टमी पर भैरव जी को हरी मूंग और पान अर्पित करें। ॐ ह्रीं कालभैरवाय नमः मंत्र का जाप करें। कालभैरवस्त्रोत का पाठ करें।
25 नवम्बर श्रीराम जानकी विवाहोत्सव पर श्रीराम-सीता मंदिर में पीले फूल अर्पित कर रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ करें। सुहागिन स्त्रियों को सिंदूर व मिठाई दान करें।
Gemini
कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है की जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए। और आपका ये ख्याल ख्याल ही रह जाता है। फिर चाहे वो करियर को पाने का हो या फिर किसी इंसान को पाने का। ज़रूरत है तो आपके ख्याल को हकीकत में बदलने की। और इसलिए इस yearly राशिफल में, मैं आपको बताऊंगा की किस जगह आप मेहनत करंे जहाँ से आपके सपने हकीकत में बदल सके और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ है आपके career के लिए ख़ास? लव लाइफ में किससे होने वाली है आपकी मुलाकात? परिवार संबंधो में कितनी रहेगी मिठास? business में कौनसा फैसला आपको आएगा रास? क्या मिलेगी एज्युकेशन में सफलता? और क्या आप रहेंगे स्वस्थ, व्यस्त और मस्त? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ। तो चलिए शुरू करते है।
बिजनस एंड वेल्थ
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक सप्तम भाव के लाॅर्ड गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे बिजनस और वेल्थ के लिहाज से नया साल आपके लिए सफलतादायक प्रूव हो सकता है बशर्ते इस वर्ष आप खुद के लेथार्जिक और आलसी रवैये से बचकर अपने बिजनस पर अच्छे से ध्यान देते हुए आगे बढ़ें क्योंकि आपकी लेजीनेस और कोई लापरवाही इस साल की शुरुआत में आपका कोई काम बिगाड़ सकती है।
- 28 मार्च तक शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में अपने मेंटर, गॉड, गुरु की सलाह पर गौर करें, फायदे में रहेंगे। फायदे के हर चांस का पूरा यूज कर पाना आपकी कुव्वत को सिद्ध करेगा और आप अपने स्टाफ के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर गुरू आपकी राशि में विराजित होकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से साल के मध्य में अधिक की लालसा में अच्छे बिजनस और वेल्थ के लिए रिस्क लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको पुनः सेटिस्फेक्शन और कॉन्टेन्टमेंट की राह पर ला सकती है।
- 18 जुलाई से 11 अगस्त तक द्वितीय भाव में बुध वक्री रहेगे जिससे आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा। बिजनस पार्टनर भी इस पीरियड में कुछ बदला बदला सा व्यवहार कर सकता है।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे आई टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेलिकम्युनिकेशन, फार्मास्युटिकल वगैरह स्ट्रीम्स से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है।
- नए स्टार्ट या साझेदारी के लिए 27 जनवरी से 31 मई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक इम्पॉ्र्टेंट और लक्की साबित हो सकती है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से नया साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे नौकरी करते हुए आप हो सकता है इस वर्ष कुछ इनोवेटिव रहते हुए सहकर्मियों के लिए कुछ नया उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल द्वितीय भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में आपकी वर्किंग स्किल्स और सिन्सियर एफर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि आपकी तरक्की और इज्जत बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
- 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा।
- 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे काम-धंधे में आपको मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी। आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी, और सुखद और सॉलिड बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।
- जॉब या प्रॉफेशन में स्थान परिवर्तन यानि ट्रांसफर या पदारूढ होना 13 अप्रैल से 14 मई, 06 से 22 जून व 11 नवम्बर के बाद डेट्स में शुभ फल दे सकती हैं।
फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। दोस्ती में तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे व 29 मार्च से शनि भी दशम भाव में रहेगे जिससे फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप के लिहाज से ये नया साल जिन्दगी को अच्छे अनुभव देने वाला सिद्ध हो सकता है।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पहला भाग स्मूद रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र द्वादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा। फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे।
- 06 से 22 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे जिससे परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेंगे।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 27 जनवरी से 31 मई तक पंचम भाव के लाॅर्ड शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स को चाही गई सफलता दे सकता है।
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे एजुकेशन, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्पॉर्ट्स में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी पॉजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मॉरल हाई रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कम्पिटीशन एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 02 मार्च से 13 अप्रैल, 06 जून से 28 जुलाई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। अपने स्वाध्याय के आरंभ के लिए भी ये तारीखें फेवरेबल सिद्ध हो सकती हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- षष्ठ भाव के लाॅर्ड मंगल 20 जनवरी तक द्वितीय भाव में व 21 जनवरी से 23 फरवरी तक आपकी राशि में वक्री रहेगे जिससे इस साल स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं।
- 29 मार्च से शनि दशम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी। हो सकता है इस दौरान आप कोई बेकार का वहम पाल लेंगे।
- 29 मार्च से 17 मई तक नवम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष व 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि दशम भाव में वक्री रहेगे जिससे याद रखें कि निश्चिंत रहना सेहत के लिए और सावधान रहना यात्रा के लिए बढ़िया रहता है। बिजनस, एग्जाम्स, पिलग्रिमेज टूर, फ्रेन्ड्स के साथ ट्रैवल करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा।
- कोई खास उद्देश्य लेकर यात्रा हेतु 14 जनवरी से 11 फरवरी, 02 अप्रैल से 06 जून व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर को काम में लेना हितकारी हो सकता है।
उपायः - प्रत्येक बुधवार व्रत और गणपति अथ्र्वशीर्ष का पाठ करें और ’ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें।
- साथ ही गाय को हरा चारा इस दिन जरूर खिलाएं।
- नित्य शिव पंचाक्षरी मंत्र ’’ऊँ नमः शिवाय’’ का जाप रूद्राक्ष की माला से 10 से 15 मिनट जरूर करें।
भाग्यशाली रंगः पीला और केसरिया
भाग्यशाली धातुः कांसा
भाग्यशाली नम्बरः 5, 6, 32, 33, 41