
Gemini Horoscope Forecast


- चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के आदर्शो पर चले ।
- Sports Person को आने वाले Competiton को लेकर अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए।
- ऐन्द्र योग के बनने से Businessman के Market में अटका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे Business में मुनाफा होगा।
- Businessman दूसरे की बातों को न सुनते हुए अंतर्मन की आवाज सुननी है, और उसी के आधार पर Decision लेने हैं।
- Family में सभी के साथ किसी picnic spot पर जाने की Planning बन सकती है। Love and life partner का बदला व्यवहार आपको चिंतित कर सकता है।
- आप जीवन में पुरानी गलतियों को दोहराने से बचे. पुरानी गलतियों से एक सीख ले। Health के मामले में आप स्वयं को Energetic Feel करेंगे।
- संबंधों में उधेड़बुन महसूस हो सकता है इसलिए पुराने गिले शिकवे छोड़ एक नई शुरुआत करें।
- Workplace पर आपके project आपको अलग ही पहचान दिलाएंगे ।
- Employed Person Office में कामचोरों के Touch में नहीं रहें अन्यथा वो आपको भी स्वयं की तरह कामचोर बना देंगे।
- Official Traveling को लेकर दौड़-भाग हो सकती है।
- Higher education के लिए किये गये attempt में उन्हें सफलता मिलेगी।
Namakshar
20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 साप्ताहिक राशिफल
Week Starting अत्यंत शुभ एवं मनचाही सफलता दिलाने वाला साबित होगा। आपका कोई पुराना अटका हुआ बहुप्रतीक्षित काम Complete हो सकता है। बात करें सेहत की तो वह Normal रहेगी और Relative के साथ मधुर बने रहेंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों से Support मिलेगा। आपके सोचे हुए कार्य Timely Complete होने के कारण आपके भीतर उत्साह और पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। आपके भीतर Positive Thoughts की प्रधानता रहेगी। इसी Positive के कारण आप लोगों के कारण लोगों के बीच लोकप्रिय बने रहेंगे। Office में आपके द्वारा आगे बढ़कर कार्य करने की प्रवृत्ति की तारीफ होगी। यदि आप किसी Field में रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत थे आपको मनचाहा अवसर प्राप्त हो सकता है। वित्तीय दृष्टि से भी अत्यंत ही लाभप्रद रहने वाला है। आपकी Financial Condition Strong रहेगी। Weekend कोई बड़ी Deal कर सकते हैं। Business Extend की Planning फलीभूत होती नजर आएंगी। प्रेम संबंध में एक दूसरे के साथ आत्मीयता और समझ बढ़ेगी। पारिवारिक सुख एवं शांति का अनुभव महसूस करेंगे।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मिथुन राशि
ग्रहों का परिवर्तन
1. 02 अप्रैल से मंगल द्वितीय भाव कर्क राशि में रहेंगे।
2. 07 अप्रैल से बुध दशम भाव मीन राशि में मार्गी रहेंगे।
3. 13 अप्रैल से शुक दशम भाव मीन राशि में मार्गी रहेंगे।
4. 14 अप्रैल से सूर्य एकादश भाव मेष राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन-मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
2, 3, 29, 30 अप्रैल को बारहवें
11, 12 अप्रैल को चौथे
21, 22 अप्रैल को आंठवें
शुभ तारीख
2, 3, 11, 12, 16, 17, 23, 24, 29, 30 अप्रैल को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग, 6, 7 अप्रैल को द्वितीय भाव में चन्द्रमा मंगल का लक्ष्मी योग, 13 अप्रैल तक दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग. इस पूरे महीने दशम भाव में मालव्य योग, बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग व गुरू-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा।
बिजनस एण्ड वैल्थ
1. 02 अप्रैल से मगल द्वितीय भाव में रहते द्वादश भाव में विराजित गुरू से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे फार्मा, आर ओ वाटर प्यूरिफायर, फ्लॉवर डेकोरेशन, कॉस्मेटिक आइटम, ड्राई फुट्स, ट्रेडिंग, कैटरिंग, वेडिंग प्लानर Businessperson के लिए ज्यादा मददगार रहेगा।
2. 07 अप्रैल से बिजनस के कारक बुध वशम भाव में मार्गी होगे जिससे Businessperson के
लिए अच्छा बना रहेगा Market में आपकी और आपके Business की Image Shine होगी। 3. सप्तम भाव के लॉर्ड गुरू द्वादश भाव में रहते सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे छोटी-मोटी विसंगतियां कभी कभार देखने को मिल सकती हैं।
4. गुरू-शुक्र का परिवर्तन योग रहने से रिक्रुटमेंट एजेंसी लेंडर बिजनस, कॉन्फ्रेसिंग, डिजाइनर साड़ी बिजनस, ऑलनाइन क्लॉथ शॉप, हेंड प्रिंटेड गॉरमेंट, मेडिकल सेंपल कलेकशन Businessperson के लिए बेहतर Result देता हुआ प्रतीत हो रहा है।
5. द्वादश भाव में विराजित गुरु का द्वितीय भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे Businessperson आर्थिक मामले में बेहतर तो रह सकता है लेकिन पूरी तरह से Financial Problem दूर होंगी, इस बात में संशय रहेगा।
6. दशम भाव में विराजित शनि की तीसरी व दशवीं दृष्टि द्वादश भाव व सप्तम भाव पर होने से Businessperson के लिए Situation बेहतर कही जाएगी।
7. यूट्यूबर, डाटा एंट्री होम्योपैथी, एलोपैथी, टेंट हाउस, मिनरल वॉटर सप्लायर्स Businessperson को अपने Stronger and leader section का पता लगाकर उसके According आगे बढ़ना होगा।
जॉब एण्ड प्रोफेशन
1. 02 अप्रैल से मगल द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे Employed Person को Job में उपलब्धियां मिलती रहेगी।
2 13 अप्रैल तक दशम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे Employed Person
को Office में कुछ Problem Face करनी पड़ेगी।
3. गुरू-शुक्र के परिवर्तन योग से Employed Person के लिए समय काफी अच्छा और अनुकूल रहेगा।
4. 14 अप्रैल से सूर्य एकादश भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे Employed Person को Office में Coworkers का Full Support मिलेगा।
5. दशम भाव में विराजित राहु की नौवी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Employed Person के लिए Situation थोड़ी सी कठिनाई भरी हो सकती है।
6. 13 अप्रैल से द्वादश भाव के लॉर्ड शुक्र दशम भाव में मार्गी होंगे जिससे Foreign and Hometown से दूर जाकर Job करने की इच्छा रखने वाले Employed Person को बेहतर Result प्राप्त होंगे।
7. Employed Person के Higher post की संभावना बन सकती है।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
1. गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो 02 अप्रैल मंगल द्वितीय भाव में रहते गुरू से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
2. दशम भाव में विराजित शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Married Life में कुछ विसंगतियां दे सकती हैं, अत. सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी।
3. Property Related मामले में तुलनात्मक रूप से कुछ कठिनाई भरा रह सकता है क्योंकि दशम भाव में विराजित राहु की सातवी दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से Property Related Matter में Problem Create कर सकती है।
4. 13 अप्रैल से शुक्र दशम भाव में मार्गी होगे जिससे वाहन खरीद रहे हैं तो बेहतर होगा कि उसके बारे में अच्छी तरह से Market से Data Collect कर ले।
5. गुरू-शुक्र के परिवर्तन योग से घर का Renovation and Decoration की Planning बन सकती है।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स
1. पंचम भाव के लॉर्ड शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे ITI, POLYTECHNIC, DIPLOMA, MAAS AND MIDIA Students के लिए समय अनुकूल रहेगा।
2. द्वादश भाव में विराजित गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे Abroad में Study करने वाले Students को Friends Circle पर ध्यान देना होगा किसी अनहोनी की संभावना बन सकती है।
3. 02 अप्रैल से मंगल द्वितीय भाव में रहते चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से Sportsperson सेहत के मामले में भागदौड़ और श्रम परिश्रम करेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा।
4. 14 अप्रैल से सूर्य उच्च के एकादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से UPSC, IAS, IPS, IFS, RAILWAY, BANK Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitors की प्रर्फोरमेशन में सुधार आएगा जो उनके लिए आगे के रास्ते खोलेगा।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
1. दशम भाव में शनि राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिला जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर रह सकता है।
2. द्वादश भाव में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पुराने रोगों को दूर करने में मददगार बनेगा।
3. 14 अप्रैल से Traveling की Planning बन सकती है।
4. हृदय या फेफड़ों से संबंधित कोई परेशानी पहले से ही है उन्हें कुछ परेशानी रह सकती है।
उपाय-
06 अप्रैल श्री रामनवमी- राम दरबार की तस्वीर घर में स्थापित करें और नित्य पूजन करें। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर – हनुमान जी को सिंदूर और गुलाब के फूल अर्पित करें। श्री राम दूताय नमः मंत्र का जाप करें। घर में सुंदरकांड का पाठ करवाएं।
24 अप्रैल वरूथिनी एकादशी पर विष्णु जी को पीले फूल और केले का भोग लगाएं। विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें। जरूरतमंदों को हरी सब्जियां एवं धन का दान करें।
30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर – आप हरा वस्त्र लेकर पांच लक्ष्मीप्रिय कौड़ियां डालकर उनके समक्ष गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करें फिर वस्त्र को गांठ बांधकर तिजोरी में रख दें। मूंग, धनिया, नया वस्त्र, वाहन, मशीनरी आदि की खरीद शुभ फलदायी रहेगी।
Gemini
कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है की जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए। और आपका ये ख्याल ख्याल ही रह जाता है। फिर चाहे वो करियर को पाने का हो या फिर किसी इंसान को पाने का। ज़रूरत है तो आपके ख्याल को हकीकत में बदलने की। और इसलिए इस yearly राशिफल में, मैं आपको बताऊंगा की किस जगह आप मेहनत करंे जहाँ से आपके सपने हकीकत में बदल सके और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ है आपके career के लिए ख़ास? लव लाइफ में किससे होने वाली है आपकी मुलाकात? परिवार संबंधो में कितनी रहेगी मिठास? business में कौनसा फैसला आपको आएगा रास? क्या मिलेगी एज्युकेशन में सफलता? और क्या आप रहेंगे स्वस्थ, व्यस्त और मस्त? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ। तो चलिए शुरू करते है।
बिजनस एंड वेल्थ
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक सप्तम भाव के लाॅर्ड गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे बिजनस और वेल्थ के लिहाज से नया साल आपके लिए सफलतादायक प्रूव हो सकता है बशर्ते इस वर्ष आप खुद के लेथार्जिक और आलसी रवैये से बचकर अपने बिजनस पर अच्छे से ध्यान देते हुए आगे बढ़ें क्योंकि आपकी लेजीनेस और कोई लापरवाही इस साल की शुरुआत में आपका कोई काम बिगाड़ सकती है।
- 28 मार्च तक शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में अपने मेंटर, गॉड, गुरु की सलाह पर गौर करें, फायदे में रहेंगे। फायदे के हर चांस का पूरा यूज कर पाना आपकी कुव्वत को सिद्ध करेगा और आप अपने स्टाफ के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर गुरू आपकी राशि में विराजित होकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से साल के मध्य में अधिक की लालसा में अच्छे बिजनस और वेल्थ के लिए रिस्क लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको पुनः सेटिस्फेक्शन और कॉन्टेन्टमेंट की राह पर ला सकती है।
- 18 जुलाई से 11 अगस्त तक द्वितीय भाव में बुध वक्री रहेगे जिससे आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा। बिजनस पार्टनर भी इस पीरियड में कुछ बदला बदला सा व्यवहार कर सकता है।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे आई टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेलिकम्युनिकेशन, फार्मास्युटिकल वगैरह स्ट्रीम्स से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है।
- नए स्टार्ट या साझेदारी के लिए 27 जनवरी से 31 मई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक इम्पॉ्र्टेंट और लक्की साबित हो सकती है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से नया साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे नौकरी करते हुए आप हो सकता है इस वर्ष कुछ इनोवेटिव रहते हुए सहकर्मियों के लिए कुछ नया उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल द्वितीय भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में आपकी वर्किंग स्किल्स और सिन्सियर एफर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि आपकी तरक्की और इज्जत बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
- 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा।
- 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे काम-धंधे में आपको मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी। आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी, और सुखद और सॉलिड बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।
- जॉब या प्रॉफेशन में स्थान परिवर्तन यानि ट्रांसफर या पदारूढ होना 13 अप्रैल से 14 मई, 06 से 22 जून व 11 नवम्बर के बाद डेट्स में शुभ फल दे सकती हैं।
फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। दोस्ती में तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे व 29 मार्च से शनि भी दशम भाव में रहेगे जिससे फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप के लिहाज से ये नया साल जिन्दगी को अच्छे अनुभव देने वाला सिद्ध हो सकता है।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पहला भाग स्मूद रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र द्वादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा। फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे।
- 06 से 22 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे जिससे परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेंगे।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 27 जनवरी से 31 मई तक पंचम भाव के लाॅर्ड शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स को चाही गई सफलता दे सकता है।
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे एजुकेशन, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्पॉर्ट्स में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी पॉजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मॉरल हाई रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कम्पिटीशन एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 02 मार्च से 13 अप्रैल, 06 जून से 28 जुलाई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। अपने स्वाध्याय के आरंभ के लिए भी ये तारीखें फेवरेबल सिद्ध हो सकती हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- षष्ठ भाव के लाॅर्ड मंगल 20 जनवरी तक द्वितीय भाव में व 21 जनवरी से 23 फरवरी तक आपकी राशि में वक्री रहेगे जिससे इस साल स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं।
- 29 मार्च से शनि दशम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी। हो सकता है इस दौरान आप कोई बेकार का वहम पाल लेंगे।
- 29 मार्च से 17 मई तक नवम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष व 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि दशम भाव में वक्री रहेगे जिससे याद रखें कि निश्चिंत रहना सेहत के लिए और सावधान रहना यात्रा के लिए बढ़िया रहता है। बिजनस, एग्जाम्स, पिलग्रिमेज टूर, फ्रेन्ड्स के साथ ट्रैवल करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा।
- कोई खास उद्देश्य लेकर यात्रा हेतु 14 जनवरी से 11 फरवरी, 02 अप्रैल से 06 जून व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर को काम में लेना हितकारी हो सकता है।
उपायः - प्रत्येक बुधवार व्रत और गणपति अथ्र्वशीर्ष का पाठ करें और ’ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें।
- साथ ही गाय को हरा चारा इस दिन जरूर खिलाएं।
- नित्य शिव पंचाक्षरी मंत्र ’’ऊँ नमः शिवाय’’ का जाप रूद्राक्ष की माला से 10 से 15 मिनट जरूर करें।
भाग्यशाली रंगः पीला और केसरिया
भाग्यशाली धातुः कांसा
भाग्यशाली नम्बरः 5, 6, 32, 33, 41