![](https://grahonkakhel.co.in/wp-content/uploads/2022/04/border_bottom-1024x57.png)
Gemini Horoscope Forecast
![](https://grahonkakhel.co.in/wp-content/uploads/2022/04/gemini.png)
![](https://grahonkakhel.co.in/wp-content/uploads/2022/04/border_top-1024x57.png)
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से अनवन हो सकती है।
- एम्प्लॉइड पर्सन डे स्टोटिंग स्केड्यूल के अनुसार ही अपने कार्य को करें जिससे वो अपने कार्य को समय पर कम्पलिट कर पाएंगे।
- वर्कस्पेस पर किस कार्य को कैसे करना है, यह कोई आपसे से सीखें।
- Travelling के दौरान किसी दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात होने से यात्रा में समय का पता ही नहीं चलेगा।
- बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा, आलस्य के कारण पढ़ाई में मन कम लग सकता |
- सेहत के मामले में व्यायाम करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
- फैमिली के साथ किसी property को देखने जा सकते है।
- Week Starting बिजनेस के साथ-साथ शेयर मार्केट में आपकी positive सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी।
- विजनेसमैन को अधिक मुनाफा प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है।
- Love and life partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजारेंगे।
- Competitive students के exam date near होने से वो चिंतित रहेंगे वो एक अजब से कसमकस में रहेंगे।
Namakshar
26 जनवरी से 1 फरवरी 2025 साप्ताहिक राशिफल
Week Starting मिलाजुला रहने वाला है। Workload के चलते मन परेशान रहेगा। आपको Time, Energy and Management करके चलना होगा अन्यथा Financially and Mentally दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। आपके भीतर विलासिता एवं बेवजह का दिखावा करने की प्रवृत्ति पनप सकती है। फिजूलखर्ची से बचें अन्यथा उधार मांगने की नौबत आ सकती है। Businessman को Market में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। Business Related कोई भी Deal करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। Employed Person को Office में Coworkers के साथ उलझने से बचते हुए अपने Target पर Focus करना उचित रहेगा। Mid Week चल-अचल संपत्ति से संबंधित विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। आपको किसी भी विवाद को सुलझाते समय अपने अहंकार को आड़े आने से बचाना होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके संबंधों में कुछ Ups-Down की Situation आ सकती है। आप किसी को कहते क्या हैं और उस तक पहुंचता क्या है, अपनी बात को बयां करते समय इस बात का आपको पूरा ख्याल रखना होगा। संतान से जुड़ी समस्याएं आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती हैं। प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और उसका बेवजह का प्रदर्शन करने से बचें अन्यथा बेवजह की परेशानियों के साथ सामाजिक कलंक लगने की आशंका है।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मिथुन राशि
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती लेकिन एक मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है। सिक्का दोनों का होता है हेडस का भी और टेल्स का भी पर वक्त सिर्फ उसका आता है, जो पलट कर ऊपर आता है। कोई आवश्यक नहीं है की आप मीठा खिला कर किसी का मन मीठा करे आप केवल मीठा बोलकर ही लोगों को खुश दे सकते हैं।
लहरों को शांत देखकर यह मत समझना के समंदर में रवानी नहीं है, जब भी उठेगा तूफान बनकर उठेगा बस अभी उठने की ठानी नहीं है।
माचिस की तीली का सिर होता है पर दिमाग नहीं इसलिए वह थोड़े से घर्षण से जल उठती है, हमारे पास सिर भी है और दिमाग भी फिर हम छोटी सी बात पर उत्तेजित क्यों हो जाते है।
ग्रहों का परिवर्तन
- 04 जनवरी से बुध सप्तम भाव धनु राशि में रहेंगे।
- 14 जनवरी से सूर्य अष्टम भाव मकर राशि में रहेंगे।
- 21 जनवरी से मंगल आपकी राशि मिथुन राशि में रहेंगे ।
- 24 जनवरी से बुध अष्टम भाव मकर राशि में रहेंगे ।
- 27 जनवरी से शुक्र दशम भाव मीन राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2 3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन-मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान ।
12, 29, 30 जनवरी को आंठवे
11 जनवरी को बारहवें
20 जनवरी को चौथे
शुभ तारीख
3, 4, 5, 10, 11, 19, 20, 24, 25, 31 जनवरी को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग,
4 से 13 जनवरी तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग,
14, 15 जनवरी को द्वितीय भाव में चन्द्रमा मंगल का लक्ष्मी योग,
27 जनवरी से गुरू-शुक्र का परिवर्तन योग व 27 जनवरी से दशम भाव में मालव्य योग रहेगा ।
बिजनस एंड वेल्थ
- 04 से 13 जनवरी तक सप्तम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे फेशन बुटिक. फर्टिलाजर, ब्लागिंग, लेडिज रेडिमेड गारमेंट केक एण्ड पेस्ट्री मेकिंग बिजनेसमैन के लिए न्यू ईयर का फर्स्ट मंथ समझदारी से काम लेकर ही आगे बढ़ने में मदद करने वाला साबित होगा ।
- 26 जनवरी तक शुक्र नवम भाव में रहते सप्तम भाव से 3 11 का सम्बंध रहेगा जिससे बिजनेसमैन को ईयर स्टटिंग अच्छे परिणाम मिलेंगे।
- सप्तम भाव के लॉर्ड गुरू द्वादश भाव में रहते सप्तम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे जिससे पार्टी ऑर्गेनाइजर, वॉल पेपर, कार वॉश एंड रिसेलिंग, ऑनलाइन टीचिंग कंसलटेंसी सर्विस बिजनेसमैन को बिजनेस में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं प्राप्त होंगे जिससे आपको कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
- 21 जनवरी से मंगल आपकी राशि में रहते सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन के लिए मंथ हाफ कमजोर रहने की संभावना नजर आ रही है।
- 24 जनवरी से बुध अष्टम भाव में रहते द्वादश भाव में विराजित गुरू से नवम पंचम राजयोग जिससे जेम्स एण्ड ज्वेलरी मेकिंग, एफ्लीएट मार्केटिंग, मैट्रिमोनी ऑनलाइन सप्लाई, फ्लॉवर बिजनेसमैन के लिए ऑपनिंग बहुत अच्छी रहेगी।
- 27 जनवरी से द्वादश भाव के लॉर्ड शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे फॉरेन बिजनेसमैन के कुछ नए संपर्को क्रिएट होंगे जिससे उनको लाभ मिलेगा और बिजनेस की ग्रॉथ होगी।
- फार्मा, आर ओ वाटर प्यूरिफायर कॉस्मेटिक आइटम ड्राई फुट्स, कैटरिंग, वेडिंग प्लानर बिजनेस के लिए हैवी व्हीकल की पर्चेजिंग की प्लानिंग बन सकती है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- महीने की शुरूआत से 20 जनवरी तक मंगल द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन के द्वारा न्यू ईयर से पूर्व आपके द्वारा एमएनसी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई किया गया है तो आपको गुड न्यूज मिल सकती है।
- 04 से 13 जनवरी तक सप्तम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन के ऐसी सिचुएशन बनेगी जिससे आपके दोनों हाथों में लड्डु होंगे।
- द्वादश भाव में विराजित वक्री गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से एम्प्लॉइड पर्सन को ऐसा लगेगा कि काम में आपका मन नहीं लग रहा है।
- 21 जनवरी से मंगल आपकी राशि में रहते षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनाएगे जिससे एम्प्लॉइड पर्सन को अपनी मेहनत के हिसाब से फल नहीं मिल रहा है ऐसा लग रहा है।
- चतुर्थ भाव में विराजित केतु की सातवीं व नौवीं दृष्टि दशम भाव व द्वादश भाव पर होने से एम्प्लॉइड पर्सन वर्कस्पेस पर एनिमी के द्वारा आपके कार्यों में जानबुझकर कमीयां निकालने को लेकर आप डिप्रेशन में आकर जॉब स्विच करने की प्लानिंग बना सकते है।
- 27 जनवरी से शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे एम्प्लॉइड पर्सन के करियर के अनुसार शानदार रहेगा।
- एम्प्लॉइड पर्सन के लिए अप्स डाउन के मध्य आप आगे बढ़ेंगे।
फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 04 से 23 जनवरी तक बुध सप्तम भाव में रहते नवम भाव में विराजित शुक्र से 3 11 का सम्बध बनाएगे जिससे फैमिली के साथ ईयर स्टटिंग घूमने फिरने, खाने पीने या कोई फिल्म देखने के अच्छे योग बनेंगे जिससे आपका रिश्ता परिपक्व होगा।
- 26 जनवरी तक नवम भाव में शुक्र शनि की युति रहेगी जिससे आप और आपके लाइफ पार्टनर के मध्य रिश्तों में सुधार होगा।
- 21 जनवरी से आपकी राशि में रहते मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारीक जीवन सामान्य रहेगा।
- द्वादश भाव में विराजित वक्री गुरू का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य और उनके मनोभावों को ध्यान में रखते हुए ही व्यवहार करना बेहतर रहेगा ।
- 27 जनवरी से शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे अनमैरिड पर्सन को गुड न्युज मिल सकती है। स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स 4
- पंचम भाव के लॉर्ड शुक्र 26 जनवरी तक नवम भाव में रहते पंचम भाव से नवम पंचम राजयोग बनाएगे जिससे Animation Film Making Air Hostess, Air Crew Event Management स्टूडेंट्स के अच्छी सफलता के योग बनेंगे।
- 14 जनवरी से 26 जनवरी तक शुक्र पापकर्त्तरी दोष में रहने से CBSC PRACTICAL EXAM विद्यार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण समय रहेगा।
- 20 जनवरी तक द्वितीय भाव में रहते मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से UPSC, RPSC, UGC, SSC CGL1&2 कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए अप्स डाउन की सिचुएशन बनी रहेगी।
- द्वादश भाव में विराजित वक्री गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे स्पॉट्स पर्सन की बुद्धि को भ्रमित कर सकते हैं। आपकी संगति खराब होने से पढ़ाई में बाधाएं आ सकती हैं, और रुकावटों के कारण आपकी पढ़ाई रुक सकती है।
हैल्थ एंड ट्रेवल
- षष्ठ भाव के लॉर्ड मंगल का 20 जनवरी तक द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा और स्वास्थ्य संबंधित किसी पुरानी समस्या से आपको निजात भी मिल सकती है।
- 14 जनवरी से सूर्य अष्टम भाव में रहेंगे जिससे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ कमजोर साबित हो सकता है।
- द्वादश भाव में विराजित गुरू की सातवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से बिजनेसमैन को किसी डिल को लेकर फॉरेन कंट्री की ट्रेवलिंग हो सकती है।
- 21 जनवरी से मंगल आपकी राशि में रहते षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनाएगे जिससे आपको फेफड़ों का संक्रमण हो सकता है।
उपाय
10 जनवरी पुत्रदा एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते अर्पित करें और ऊँ नमः नारायणाय मंत्र का जाप करें। किताबें शिक्षा सामग्री का दान करें व पक्षियों को अनाज डालें।
14 जनवरी मकर संक्रांति पर सूर्यदेव को जल में काले तिल और गुड़ मिलाकर अर्चय दें। ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें। किताबें, हरि मूंग और हरी सब्जियों का दान करें। पक्षियों के लिए दाना डालें।
29 जनवरी देवपितृकार्ये माघी मौनी अमावस्या पर सूर्यदेव को जल में गुड़ और लाल चंदन मिलाकर अर्च्य दें। ॐ नमः नारायणाय का जाप करें। पक्षियों के लिए अनाज डालें। हरे वस्त्र, मूंग दाल और पुस्तकें दान करें ।
30 जनवरी गुप्त नवरात्रि पर मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ॐ ह्रीं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करे। साथ ही तारा कवच पाठ करें। हरी मूंग और हल्दी का दान करें।
Gemini
कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है की जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए। और आपका ये ख्याल ख्याल ही रह जाता है। फिर चाहे वो करियर को पाने का हो या फिर किसी इंसान को पाने का। ज़रूरत है तो आपके ख्याल को हकीकत में बदलने की। और इसलिए इस yearly राशिफल में, मैं आपको बताऊंगा की किस जगह आप मेहनत करंे जहाँ से आपके सपने हकीकत में बदल सके और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ है आपके career के लिए ख़ास? लव लाइफ में किससे होने वाली है आपकी मुलाकात? परिवार संबंधो में कितनी रहेगी मिठास? business में कौनसा फैसला आपको आएगा रास? क्या मिलेगी एज्युकेशन में सफलता? और क्या आप रहेंगे स्वस्थ, व्यस्त और मस्त? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ। तो चलिए शुरू करते है।
बिजनस एंड वेल्थ
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक सप्तम भाव के लाॅर्ड गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे बिजनस और वेल्थ के लिहाज से नया साल आपके लिए सफलतादायक प्रूव हो सकता है बशर्ते इस वर्ष आप खुद के लेथार्जिक और आलसी रवैये से बचकर अपने बिजनस पर अच्छे से ध्यान देते हुए आगे बढ़ें क्योंकि आपकी लेजीनेस और कोई लापरवाही इस साल की शुरुआत में आपका कोई काम बिगाड़ सकती है।
- 28 मार्च तक शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में अपने मेंटर, गॉड, गुरु की सलाह पर गौर करें, फायदे में रहेंगे। फायदे के हर चांस का पूरा यूज कर पाना आपकी कुव्वत को सिद्ध करेगा और आप अपने स्टाफ के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर गुरू आपकी राशि में विराजित होकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से साल के मध्य में अधिक की लालसा में अच्छे बिजनस और वेल्थ के लिए रिस्क लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको पुनः सेटिस्फेक्शन और कॉन्टेन्टमेंट की राह पर ला सकती है।
- 18 जुलाई से 11 अगस्त तक द्वितीय भाव में बुध वक्री रहेगे जिससे आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा। बिजनस पार्टनर भी इस पीरियड में कुछ बदला बदला सा व्यवहार कर सकता है।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे आई टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेलिकम्युनिकेशन, फार्मास्युटिकल वगैरह स्ट्रीम्स से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है।
- नए स्टार्ट या साझेदारी के लिए 27 जनवरी से 31 मई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक इम्पॉ्र्टेंट और लक्की साबित हो सकती है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से नया साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे नौकरी करते हुए आप हो सकता है इस वर्ष कुछ इनोवेटिव रहते हुए सहकर्मियों के लिए कुछ नया उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल द्वितीय भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में आपकी वर्किंग स्किल्स और सिन्सियर एफर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि आपकी तरक्की और इज्जत बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
- 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा।
- 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे काम-धंधे में आपको मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी। आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी, और सुखद और सॉलिड बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।
- जॉब या प्रॉफेशन में स्थान परिवर्तन यानि ट्रांसफर या पदारूढ होना 13 अप्रैल से 14 मई, 06 से 22 जून व 11 नवम्बर के बाद डेट्स में शुभ फल दे सकती हैं।
फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। दोस्ती में तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे व 29 मार्च से शनि भी दशम भाव में रहेगे जिससे फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप के लिहाज से ये नया साल जिन्दगी को अच्छे अनुभव देने वाला सिद्ध हो सकता है।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पहला भाग स्मूद रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र द्वादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा। फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे।
- 06 से 22 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे जिससे परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेंगे।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 27 जनवरी से 31 मई तक पंचम भाव के लाॅर्ड शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स को चाही गई सफलता दे सकता है।
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे एजुकेशन, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्पॉर्ट्स में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी पॉजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मॉरल हाई रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कम्पिटीशन एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 02 मार्च से 13 अप्रैल, 06 जून से 28 जुलाई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। अपने स्वाध्याय के आरंभ के लिए भी ये तारीखें फेवरेबल सिद्ध हो सकती हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- षष्ठ भाव के लाॅर्ड मंगल 20 जनवरी तक द्वितीय भाव में व 21 जनवरी से 23 फरवरी तक आपकी राशि में वक्री रहेगे जिससे इस साल स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं।
- 29 मार्च से शनि दशम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी। हो सकता है इस दौरान आप कोई बेकार का वहम पाल लेंगे।
- 29 मार्च से 17 मई तक नवम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष व 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि दशम भाव में वक्री रहेगे जिससे याद रखें कि निश्चिंत रहना सेहत के लिए और सावधान रहना यात्रा के लिए बढ़िया रहता है। बिजनस, एग्जाम्स, पिलग्रिमेज टूर, फ्रेन्ड्स के साथ ट्रैवल करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा।
- कोई खास उद्देश्य लेकर यात्रा हेतु 14 जनवरी से 11 फरवरी, 02 अप्रैल से 06 जून व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर को काम में लेना हितकारी हो सकता है।
उपायः - प्रत्येक बुधवार व्रत और गणपति अथ्र्वशीर्ष का पाठ करें और ’ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें।
- साथ ही गाय को हरा चारा इस दिन जरूर खिलाएं।
- नित्य शिव पंचाक्षरी मंत्र ’’ऊँ नमः शिवाय’’ का जाप रूद्राक्ष की माला से 10 से 15 मिनट जरूर करें।
भाग्यशाली रंगः पीला और केसरिया
भाग्यशाली धातुः कांसा
भाग्यशाली नम्बरः 5, 6, 32, 33, 41