Cancer Horoscope Forecast
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
बिजनेसमैन इनकम एंड एक्सपेंडिचर का आकलन करने के बाद 14 जनवरी के बाद ही इवनेस्ट के लिए आगे बढ़े, अन्यथा नुकसान हो सकता है।
बिजनेस में कुछ गलत डिसीजन आपके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर सकते है।
ग्रह गोचर एंप्लॉयड पर्सन के फेवर में नही होने से कड़ी समीक्षा सुनने के लिए तैयार रहें, क्योंकि सीनियर आपके काम से नाखुश रहने वाले है।
वर्क से रिलेटेड किसी प्रॉब्लम को फेस करना पड़ सकता है।
आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं।
हेल्दी सेहत के लिए डेली रूटीन में योग, प्राणायाम और डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।
फैमिली में किसी से डिबेट हो सकती है।
लाइफ पार्टनर के इमोशन को समझें उनसे जिद्द-बहस न करें।
न्यू जनरेशन को अपनी फिलिंग पर कंट्रोल रखना होगा, क्योंकि जोश में होश खोने जैसी गलती कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स को स्टडी में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 1
Namakshar
11 जनवरी से 17 जनवरी 2026 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग मिलाजुला साबित होने वाला है। अपने मन और वाणी पर नियंत्रण रखने की बहुत जरूरत रहेगी। आपको अपने करियर एंड बिज़नेस रिलेटेड डिसिशन जल्दबाजी में या फिर भावनाओं में बहकर लेने से बचना चाहिए, अन्यथा बाद में आपको उसके लिए पछतावा करना पड़ सकता है। इस दौरान कागज संबंधी काम सावधानी के साथ निबटाएं। मिड वीक घर की रेनोवेशन एंड डेकोरेशन में जेब से ज्यादा धन खर्च होने की आशंका है, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। इस दौरान आपके सामने कुछेक घरेलू समस्याएं भी सामने आ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन तनावग्रस्त रहेगा। हालांकि कठिन समय में आपके बेस्ट फ्रेंड्स एंड लाइफ पार्टनर आपका संबंल बनेंगे और प्रॉब्लम का सामना करने में मददगार साबित होंगे। प्रेम संबंध में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लव पार्टनर के साथ कुछेक गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, जिसके चलते आपका मन थोड़ा उदास और परेशान रह सकता है। प्रेम संबंध को पटरी पर लाने के लिए संवाद का सहारा लेते हुए चीजों को सुलझाएं। बिजनेसमैन के लिए थोड़ा कठिनाई भरा रह सकता है। इस दौरान उन्हें मार्केट में अपनी साख बनाए रखने के लिए कॉम्पिटिटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। बिजनेसमैन को धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
कर्क राशि – जनवरी 2026 माह का राशिफल
ग्रहों का परिवर्तन
1. 12 जनवरी से शुक्र सप्तम भाव मकर राशि में रहेंगे।
2 14 जनवरी से सूर्य सप्तम भाव मकर राशि में रहेगे।
3. 15 जनवरी से मंगल सप्तम भाव मकर राशि में रहेगे।
4. 17 जनवरी से बुध सप्तम भाव मकर राशि में रहेगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन-मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नीट करें और रहें हर पल सावधान।
2, 3, 30, 31 जनवरी को बारहवें
11, 12, 13 जनवरी को चीथे
21, 22 जनवरी को आंठवे
शुभ तारीख
2, 3, 9, 10, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 जनवरी को चन्द्रमा गुरू का गजकेसरी योग, 4, 5, 6, 18, 19, 25, 27, 28, 30, 31 जनवरी को सर्वार्थसिद्धि योग, 11 जनवरी तक षष्ठ भाव में 17 जनवरी से सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग, 13 जनवरी तक षष्ठ भाव में, 15 जनवरी से सप्तम भाव में सूर्य मंगल का पराक्रम योग, 13 जनवरी तक षष्ठ भाव में, 17 जनवरी से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 15 जनवरी से मंगल सप्तम भाव में उच्च यो घोकर रूचक योग, 17 जनवरी तक बुध गुरु का परिवर्तन योग व 19,20 जनवरी को सप्तम भाव में चन्द्रमा मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा।
बिजनेस एंड वेल्थ
1. महीने की शुरुआत से 13 जनवरी तक षष्ठ भाव में सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बन रहा है। मतलब? आपकी business strategy काम करेगी। आपकी मेहनत का proper फल मिलेगा और profit भी अच्छा खासा हो सकता है। अगर आप businessman हैं या अपना कोई venture चला रहे हैं, तो यह समय आपके लिए है। बस focus बनाए रखिए।
2. 14 जनवरी तक मंगल षष्ठ भाव में रहते सप्तम भाव पापकत्तरी दोष मध्य होने से थोड़ा careful रहना होगा। इसका मतलब है कि कोई भी major financial decision लेने से पहले दो बार सोचिए। बया आप भी कभी जल्दबाजी में कोई decision लेकर पछताए है? यह महीना वैसी गलतियों से बचने का है।
3. अब यह interesting है अगर आप stock market में invest करते है या इसमें interested है, तो ध्यान दीजिए! 4, 5, 6, 9, 10, 16, 17, 18, 23, 24 और 25 तारीख को finance, banking real estate, cement, oil industry, machinery और electronics से जुडी companies के shares में अच्छी movement देख सकते हो। अगर आप trading या investing करते हैं, तो ये dates आपके लिए important है।
4. और अब सबसे बड़ी खुशखबरी 15 जनवरी से मंगल सप्तम भाव में उच्च होकर रूचक योग बनाएगे जिससे यह partnership business के लिए golden time है। क्या आप किसी के साथ मिलकर कोई venture शुरू करने की सोच रहे थे? तो यह आपका समय है।
5. एक छोटी सी सावधानी 17 जनवरी से बुध और राहु का 2-12 सम्बध बन रहने से अगर आप hotels, resorts, travel agencies, restaurants, cafes या tour operations से जुड़ा नया business शुरू करने की planning कर रहे है, तो थोडा रुक जाइए। जो नए ventures के लिए उत्तना favorable नहीं है। अगर आप hospitality sector में है, तो जो already चल रहा है, उसे दी मजबूत बनाइए।
6. गुरु द्वादश भाव में रहकर सप्तम भाव से षडाष्टक सम्बध रखने से हो सकता है किसी particular product या service में temporary गिरावट दिखे, लेकिन यह permanent नहीं है। अगर आप sales में है, तो यह phase आपको समझ में आएगा। Patience रखिए।
7. 17 जनवरी से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहने से business से जुड़ी travels हो सकती हैं। क्या आपको business trips जाना पसंद है? तो अच्छी बात यह है कि ज्यादातर trips productive साबित चोंगी। तो travel plans बेझिझक बनाइए।
8. अगर आप ancestral business से जुड़े है मतलब family business चला रहे है तो यह महीना आपके लिए कुछ शानदार opportunities लेकर आ सकता है।
तो overall, wealth और business के matter में January promising दिख रहा है बस थोड़ी planning और patience की जरूरत है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
1. सबसे पहली बात 2, 3, 11, 12, 13, 21, 22, 30 और 31 तारीख को अगर आप employed है और संयम के साथ काम करते हैं, तो वे dates आपके career के लिए game & changing साबित हो सकती है। क्या आप अपनी job में growth चाहते हैं? तो इन dates को अपने calendar में mark कर लीजिए।
2. गुरु-राहु का दृष्टि सम्बध रहने से अगर आप नई job ढूंढ रहे है. तो किसी के बहकावे में मल जाइए और shortcuts से दूर रहिए। Job market में कई बार fake offers भी आते है सिर्फ genuine opportunities छी accept कीजिए।
3. 14 जनवरी तक सूर्य षष्ठ भाव में रहते दशाम भाव से नवम पंचम सम्बध रहने से आपकी work efficiency को boost कर रहा है। आप अपने tasks को ज्यादा effectively handle कर पाएंगे। अगर आपके पास कोई
important project है, तो यह time है उसे complete करने का।
4. द्वादश भाव में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर रहेगी जिसका मतलब है कि पिछले महीने की तुलना में आपकी career situation बेहतर होगी। December में कुछ challenges थे? तो अब things are looking up!
5. कभी-कभी ऐसा लग सकता है कि आपकी मेहनत का पूरा credit नहीं मिल रहा, लेकिन निराश मत होइए। द्वितीय भाव में विराजित केतु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर रहेगी, लेकिन यष्ट समय है consistency बनाए रखने का। वया आप भी महसूस करते हैं कि आपका काम कभी-कभी unnoticed रह
जाता है? Trust me, your hard work is being noticed!
6. 15 जनवरी से मंगल सप्तम भाव में उच्य के होकर रूचक योग बनाकर चौथी दृष्टि दशम भाव पर रहने का
मतलब workplace पर recognition और respect बढ़ेगी। अगर आप promotion या appreciation का wait कर रहे थे, तो यह आपका time आ रहा है।
7. नवम भाव में विराजित शनि की दशवी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से धीरे-धीरे लेकिन मजबूत progress दे रहा है। यह कछुआ और खरगोश वाली story है। slow and steady wins the race! यया आप भी मानते है कि real success में time लगता है?
8. जॉब में किसी दूर की यात्रा के भी chances!
तो career के scene में consistency और dedication आपको इस महीने आगे ले जाएगी।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
अब आते हैं सबसे emotional और important topic पर Family, Love और Relationships
1. महीने की शुरुआत से 11 जनवरी तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग बन रहा है जो बहुत ही शुभ है। आपके जीवन में stability की भावना बढ़ेगी और आप satisfied feel करेंगे। व्या आप भी चाहते हैं कि आपकी life में peace हो? तो यह समय exactly वैसा ही है।
2. शादी के बारे में सोच रहे हैं? तो यह अच्छा समय है। शनि नवम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहने से अगर आपके parents भी आपकी शादी की बात कर रहे है. तो इस महीने में positive developments हो सकते हैं!
3. 13 जनवरी तक सूर्य षष्ठ भाव में रहते सप्तम भाव पापकर्त्तरी दोष में होने से घर या property से जुड़े मामलों में थोड़ा और इंतजार करना बेहतर रहेगा। बड़े decisions को थोडा टाल दीजिए। क्या आप नया घर खरीदने की सोच रहे थे? तो थोड़ा wait कीजिए!
4. अगर आपके बच्चे हैं, तो उनकी health और routine पर extra ध्यान दीजिए। द्वादश भाव में विराजित गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक सम्बध रहने से तो थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है। Parents को तो पता ही है कि बच्चों की health कितनी priority होती है उन्हें proper care और attention वीजिए।
5. 12 जनवरी से शुक्र सप्तम भाव में रहते राहु से 2-12 का सम्बध रहने से ego और impulsive reactions से बचिए। अगर आप बिना सोचे-समझे react करते हैं. तो relationships में tension आ सकती है। व्या आप भी कभी गुस्से में कुछ ऐसा बोल देते है जो नहीं बोलना चाहिए था? इस महीने खासतौर पर think before you speak!
6. Property के मामले में अच्छी खबर 15 जनवरी से मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएगे जिससे ancestral property से जुड़े मामलों में आपके पक्ष में results दे सकता है! अगर कोई family property का matter pending है, तो यह समय favorable है।
7. Married couples के लिए यह समय बेहतरीन है। आप अपने partner के प्रति ज्यादा committed रहेंगे। खुले मन से बातें सुनिए और समझिए। क्या आप अपनी married life को और strong बनाना चाहते हैं? तो communication is the key!
8. Love life थोडी challenging हो सकती है। Trust issues या misunderstandings आ सकती हैं। लेकिन घबराइए मत! क्या आप किसी relationship में है? तो patience और honest communication से सब handle डो जाएगा। Love requires effort. और आप वो दे सकते हैं!
तो relationships में थोडे ups and downs हो सकते हैं, लेकिन अगर आप patient और understanding रहते हैं, तो सब smooth हो जाएगा!
स्टूडेंट्स एंड लनर्स
अब बारी है हमारे students की। यह section सिर्फ आपके लिए है।
1. CLAT. MAT GATE IELTS, SAT जैसे tough exams की तैयारी कर रहे हैं? तो महीने की शुरुआत से 14 जनवरी तक मंगल षष्ठ भाव में रहते पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहने से कुछ hurdles ला सकता है। लेकिन यह आपको तोड़ने के लिए नहीं मजबूत बनाने के लिए है। क्या आप भी कभी exam preparation में difficulties face करते हैं? यह normal है keep pushing!
2. Competitive exams के लिए शनि नवम भाव में रखते पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा। लेकिन यहां कोई shortcut नहीं है। Consistent और focused मेहनत चाहिए। क्या आप सच में success चाहते हैं? तो याद रखिए- hard work beats talent when talent doesnt work hard
3. Foreign studies का सपना देख रहे हैं? तो 13 जनवरी तक सूर्य षष्ठ भाव में रखते सातवी दृष्टि द्वादश भाव पर होने से आपके लिए opportunities खुल सकती हैं। अगर आप abroad पढ़ना चाहते हैं. तो apply कीजिए try कीजिए opportunities आ रही हैं!
4. Art और creative fields में interest है? Drawing painting music, या कोई और creative skill तो यह आपका महीना है। 15 जनवरी से सप्तम भाव में उच्च के होकर विराजित रहने से creativity को boost करेगा। Paint कीजिए, draw कीजिए, create कीजिए आपका talent shine करेगा।
5. द्वादश भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक सम्बध रहने से health से जुड़ी किसी छोटी परेशानी का संकेत दे रहा है। तो अपनी health को ignore मत कीजिए। क्या आप रात को देर तक पढ़ते हैं और proper sleep नहीं लेते? Proper sleep, good food, और regular exercise बहुत जरूरी है। Healthy body, Healthy mind Better performance!
तो students, यह महीना थोड़ा challenging हो सकता है, लेकिन अगर आप dedicated रहते हैं. तो success आपकी है!
हैल्थ एंड ट्रेवल
और अब आते हैं Health और Travel पर दृ क्योंकि अच्छी health के बिना कोई भी success incomplete
1. 13 जनवरी तक सूर्य-गुरु का दृष्टि सम्बध रहने से health के मामले में alert रहने को कह रहा है। छोटी-मोटी problem को ignore मत कीजिए। क्या आप भी कभी छोटी health issues को ignore करते ? Prevention is better than cure!
2. अपने parents की health पर भी ध्यान दीजिए। 13 जनवरी तक षष्ठ भाव में सूर्य मंगल का पराक्रम योग रहने से उनकी well & being के बारे में सतर्क रहने का संकेत दे रहा है। अगर आपके माता-पिता की age थोड़ी ज्यादा है, तो उनका regular check & up करवाइए!
3. 15 जनवरी से मंगल सप्तम भाव में रहते अष्टम भाव पापकर्त्तरी दोष रहने से mental health पर focus कीजिए। mental stress, negative thoughts या unnecessary fear ला सकता है। क्या आप भी कभी over thinking करते हैं? Meditation कीजिए. positive लोगों के साथ रहिए, और negativity से दूर रहिए।
4. Lifestyle और routine को balance में रखना बहुत जरूरी है इस महीने। Regular eÛercise, proper diet adequate sleep यह तीनों चीजें compromise मत कीजिए। क्या आप gym जाते हैं या कोई physical activity करते हैं? अगर नहीं, तो यह start करने का अच्छा समय है।
5. Travel के शौकीन है? Mountains पसंद हैं या beaches? तो good news है! 16 जनवरी के बाद foreign travel की planning कर सकते हैं। समय अनुकूल है और आपके प्रयास successful हो सकते हैं! अगर आपको घूमना-फिरना पसंद है. तो pack your bags and explore!
तो health को priority बनाइए इस महीने और अगर travel plans हैं, तो वो भी materialize हो सकते
उपाय-
14 जनवरी मकर संक्रांति पर गृह कलह से छुटकारा पाने के लिए जल में दूध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देते हुए ऊँ वसुप्रदाय नमः मंत्र का जाप करे और सफेद ऊन्, तिल का दान करें।
18 जनवरी देवपितृकार्ये माघी मौनी अमावस्या पर शाम को पीपल वृक्ष में जल अर्पण कर घी का दीपक प्रज्जवलित करें और पांच तरह की मिठाइयों को अलग अलग पांच पीपल के पत्तों पर रख कर ॐ सर्वेभ्यो पितृदेवेभ्यो नमः मंत्र का 15 से 20 मिनट जाप करें। पीले वस्त्र, चना दाल और इल्दी का दान करें।
19 जनवरी गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ-शैलपुत्री की पूजा-उपासना करते हुए ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करते हुए। लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें।
23 जनवरी बंसत पंचमी पर कला के क्षेत्र में सफलता के सुबह जल्दी जग कर नित्य कर्म से निवृत होकर श्री माँ सरस्वती जी के यन्त्र या प्रतिमा की पूजा आराधना करते हुए ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करे व सफेद पुष्प व श्वेत वस्तुओं का दान करें।
तो सथियों, यह थी कर्क राशि के लिए January 2026 की complete prediction!
देखिए, यह महीना आपको एक बहुत important lesson सिखा रहा है- Success और Stability तब आती है जब हम patience के साथ, thoughtfully decisions लेते हैं।
जल्दी में लिए गए decisions अवसर problems ला सकते हैं। लेकिन अगर आप सोच-समझकर काम करते हैं। Discipline maintain करते हैं। Practical approach रखते हैं और consistent मेहनत करते हैं।
तो January 2026 आपको धीरे-धीरे लेकिन surely. सही direction में मजबूत करेगा !
याद रखिए- Life में असली growth shortcuts से नहीं, सही planning और right timing से आती है! हर challenge एक opportunity है कुछ नया सीखने का। हर setback एक setup है एक बड़े comeback के लिए! तो positive रहिए, focused रहिए, और confident रहिए 2026 का यह पहला महीना आपके लिए एक strong foundation बनाने वाला है!
Cancer
कर्क राशि
ग्रहों का परिवर्तन
साल की शुरुआत से 01 जून तक गुरू द्वादश भाव मिथुन राशि में रहेगे 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरू आपकी राशि कर्क राशि में, 31 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू द्वितीय भाव सिंह राशि राशि में रहेगे।
इस पुरे साल शानि नवम भाव मीन राशि में रहेगे व 05 दिसम्बर से राहु सप्तम भाव मकर राशि में व केतु आपकी राशि कर्क राशि में रहेंगे।
बिजनेस एंड वैल्थ
1. 15 जनवरी से 23 फरवरी तक मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएगे, 14 मार्च से 13 अप्रैल तक सूर्य नवम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहने से बिजनेस में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा और आप अपनी कार्य कुशलता और मेहनत से अपने बिजनेस को बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए देखेंगे।
2. 23 फरवरी से 02 अप्रैल तक अष्टम भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा 29 जून से 23 जुलाई तक बुध वक्री रहेंगे जिससे बिजनेसमैन को Clothing and textile, Furniture and Chemical manufacturing, Consulting बिजनेस में फाईनेंस को लेकर माथापच्ची करनी पड़ेगी आपका काम धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा।
3. 01 मार्च से 25 मार्च तक शुक्ल नवम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे। 29 मई से 22 जून तक बुध द्वादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहने से शेयर बाजार का काम करने वाले लोगों का भी पॉजिटिव रिजल्ट मिलने का समय रहेगा।
4. 02 अप्रैल से 11 मई तक नवम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष, 26 जुलाई से 10 दिसम्बर तक शनि वक्री रहेंगे जिससे बिजनेसमैन को संतुलित होकर काम करने की और प्रेरित करेगा, नहीं तो अचानक से समस्याएं आ सकती है. जो आपको समस्या में डाल सकती हैं।
5. 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरू आपकी राशि में उच्च के होकर इस योग बनाकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से साझेदारी और निवेश से आपको अच्छे लाभ मिल सकते हैं और जीवन साथी से भी आर्थिक सहयोग मिलेगा। आपकी इकनोमिक कंडीशन बैलेंस और स्थिर हो सकती है।
6. 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक द्वितीय भाय में बुध-केतु का जड़त्व दोष 18 सितम्बर से 12 नवम्बर तक आपकी राशि में नीच के होकर विराजित रहने से आपके खर्च बढ़ेंगे और धन की कमी से कुछ आर्थिक कष्ट बने रहेंगे, इस दौरान बचत करने की प्रवृत्ति को अपनाएं, जिससे कि व्यावसायिक रूप से आप स्थिर रह सके और आर्थिक रूप से उन्नत होने की दिशा में आगे बढ़ें।
7. जनवरी, फरवरी अप्रैल, अगस्त अक्टूबर व दिसम्बर महीने में आप अगर Hotels and resorts, Travel agencies, Restaurants and cafes, Tour operators न्यू बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे है, तो यह समय आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा, हा अगर पहले से ही कोई बिजनेस कर रहे हैं. तो उसको सही तरीके से जारी रखें।
8. 05 दिसम्बर से राहू सप्तम भाव में रहने से रियल एस्टेट बिजनेसमैन को ईयर एंड लास्ट मंथ विशेष लाभ होगा आपके लिए फायदे का बिजनेस चलेगा और आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।
जॉब एंड प्रॉफेशन
1. 17 जनवरी तक बुध-गुरू का परिवर्तन योग रहेगा 15 जनवरी से 23 फरवरी तक दशम भाव के लॉर्ड मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएगे जिससे एप्लॉयड पर्सन को कार्यों में परिणाम सकारात्मक मिलेंगे और वर्कप्लेस पर अच्छा सम्मान मिल सकता है।
2. 12 फरवरी से 14 मार्च तक अष्टम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष 02 अप्रैल से 11 मई तक नवम भात में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहने से आप पर वर्कलोड बढ़ेगा जिसके फलस्वरूप आप पर थके-थके और तनाव में रहेंगे।
3. 14 अप्रैल से 15 मई तक सूर्य दशम भाव में उच्च के होकर विराजित है, षष्ठ भाव के लॉर्ड गुरु 01 जून तक द्वादश भाव में रहते सातवी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Finance and Information Technology एंप्लॉयड पर्सन को सीनियर्स का गाइडेंस एंड कोवर्कर का फूल सपोर्ट मिलेगा।
4. 01 जून से 31 अक्टूबर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड गुरु आपकी राशि में उच्च के होकर इस योग बनाएगे जिससे AI/Machine Learning engineer, cyber security specialist एंप्लॉयड पर्सन को प्रमोषन की गुड न्यूज मिल सकती है। साथ उन्हें न्यू रेस्पॉसिबिलिटी भी मिल सकती है।
5. फरवरी, मार्च, मई, जुलाई अक्टूबर महीने में फोरेन एंप्लॉयड पर्सन को कुछ नए अवसर उनकी झोली में आ सकते हैं।
6. नवम भाव में विराजित शनि की दशवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से फेस्टिवल सिजन से पूर्व वर्किंग चुमन के लिए अच्छा रहेगा, इलिमेंट होने की संभावना दिख रही है।
7. 11 मई से 20 जून तक मंगल दशम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे, 31 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू द्वितीय भाव में रहते पांचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से आप नयी skills जैसे online marketing या फिर app development का काम सीख रहे है तो आपको कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है।
8. जनवरी, अप्रैल जून अगस्त दिसम्बर महीने में नई जॉब की तलाश में आप किसी की बातों में ना आएं और ना ही रिश्वत लेने और देने के बारे में सोचे वरना मुसीबत में पड़ सकते है।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
1. 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य सप्तम भाव में रहने से आपकी मैरिड को स्पोर्ट करेगा वहीं साल की शुरूआत से 11 मार्च गुरू द्वादश भाव में वक्री रहने से उठा-पटक को बढ़ा सकता है।
2. 05 फरवरी से 01 मार्च तक अष्टम भाव में शुक्र-राहु की युति रहेगी, 29 जून से 23 जुलाई तक बुध वक्री रहने से पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, लेकिन आपके रिश्तों और परिवार में विस्तार किसी सदस्य के आगमन का संकेत दिखा सकता है।
3. 01 जून से 31 अवटूबर गुरू आपकी राशि में उच्च के होकर हंस योग बनाकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लगजुरियस आइटम की परचेजिंग हो सकती है, सुख-शांति का भी आधार इस समय पर रह सकता है।
4. जनवरी, मार्च, अप्रैल, जुलाई, सितम्बर व नवम्बर महीने में आप शादी करने का सोच रहे हैं और लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए मैरिज के लिए अनुकूल हो सकता है।
5. 02 सितम्बर से 05 नवम्बर तक व 22 नवम्बर से साल के अंत तक शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे यंग जनरेषन के किसी कार्य के चलते आपके परिवार और समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।
6. 26 जुलाई से 10 दिसम्बर तक शनि नवम भाव में वक्री रहने से लव लाइफ में गंभीर स्थितियां उत्पन्न करेगा जो आपके प्यार की परिक्षा लेगा।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
1. साल की शुरूआत से 11 मार्च गुरू द्वादश भाव में वक्री रहने से ईयर स्र्टाटिंग CLAT, MAT, GATE, ILETS, SAT हायर एजुकेषन में फायनेंस रिलेटेड कुछ बाधाएं आएगी।
2. 15 जनवरी से 23 फरवरी तक पंचम भाव के लॉर्ड मंगल सप्तम भाव में उच्च के होकर रूचक योग बनाएगे, 01 मार्च से 25 मार्च तक शुक्र नवम भाव में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम सम्बध रहने से अगर आप आर्ट में रुचि रखते हैं, तो यह मंथ आपके लिए शुभ रहेगा, आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएंगे।
3. 01 जून से 31 अवटूबर तक शिक्षा कारक गुरू आपकी राशि में उच्च के होकर हंस योग बनाकर पांचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ईयर हाफ जिन स्टूडेंट्स की स्टडी कंपलीट हो चुकी है, और वह जॉब सर्च कर रहे है, उन्हें बेहतर काम मिल सकते हैं, लेकिन आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
4. 02 अप्रैल से 11 मई तक नवम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष, 26 जुलाई से 10 दिसम्बर तक नवम शनि वक्री रहने से Navy, Army, Air force Competitive Exam में कंपटीशन बढ़ने के कारण आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है, तनाव और दबाव भी रहेगा लेकिन यदि आप इसे सही तरह से उपयोग कर पाते हैं तो आप बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
5. फरवरी, अप्रैल, जून, अगस्त, अवटूबर व दिसम्बर महीने में स्पोर्ट्स पर्सन का नेषनल टीम में सलेवषन हो सकता है, जो उनका ड्रीम था।
हैल्थ एंड ट्रेवल
1. साल की शुरूआत से 11 मार्च तक द्वादश भाव में गुरु वक्री रहेगे, 02 अप्रैल से 11 मई तक नवम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहने से ऊपरी बाधा, ब्लैक मैजिक या संदेह मानसिक उन्माद का कारण बन जाता है तो ऐसे में खुद के विचारों को बिगड़ने से बचाने की जरूरत होगी, मेंटल बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि मानसिक तनाव को नियंत्रित किया जा सके।
2. 26 जुलाई से 10 दिसम्बर तक शनि नवम भाव में वक्री रहने से इस राशि वालों जातकों के स्वास्थ्य को लेकर मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं।
जनवरी, मार्च, मई, सितम्बर व नवम्बर महीने में सेहत को लेकर ट्रैवलिंग हो सकती है।
उपायः-
आप प्रत्येक सोमवार एवं प्रदोष व्रत करें और रात्रि में तांबे अथवा स्टील के लोटे में कच्चा दूध एवं जल मिलाकर चन्द्रमा को अर्घ्य दे कर ॐ श्रीं श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः मंत्र का जाप करें। शिव चालीसा का पाठ जरूर करें। रें। 21 सोमवार तक एक मुट्ठी चावल और चीनी का दान करें।
प्रत्येक तीन माह में रुद्राभिषेक-लघुरूद्र जरूर करें अथवा करवाएं।
घर में पारद शिवलिंग स्थापित कर नित्य दूध, जल, गन्ने का रस मिश्रित कर चढ़ाने से घर में खुशहाली रहेगी।
भाग्यशाली रंगः वाईट, लाईट ब्लू और क्रीम
भाग्यशाली धातुः चांदी और पीतल भाग्यशाली नम्बरः 2, 3, 9, 11, 19, 23