Virgo Horoscope Forecast
- चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीतिक उन्नति होगी।
- शुभ, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में सडनली प्रॉफिट आपके हाथ लग सकता है।
- सौम्य वाणी ग्राहको के साथ संबंध मजबूत करने के साथ ही अच्छे सौदे दिलाने में भी मदद करेगी।
- यदि नौकरी के लिए अप्लाई कर रखा है, तो आज इंटरव्यू के लिए बुलावा आ सकता है।
- वर्कस्पेस पर एंप्लॉयड पर्सन को आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, जिससे उनका पूरा फोकस अपने कार्य पर रहेगा।
- कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटर को सफलता पाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा।
- सामाजिक स्तर पर कार्य को लेकर उत्तेजित हो सकते है।
- फैमिली में आपको किसी की मदद पर निर्भर रहना होगा।
- वीकेंड पर लव एंड मैरिड लाइफ में एक दूसरे को समझने से आपकी लाइफ बेहतर चलेगी।
- पॉलिटिशियन को कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।
- स्टूडेंट्स को करियर के अच्छे अवसर मिल सकते है।
- यंग जनरेशन को घर के किसी कार्य में बड़ों का सहयोग मिलेगा।
- लक्की कलर ग्रे, लक्की नं-2, अन लक्की नं. 7
Namakshar
30 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग अधिक शुभ और सफलता लिए रहने वाला है। आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे और आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता और लाभ प्राप्त होगा। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में जुटे कॉम्पिटिटर्स को स्टार्टिंग में ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। फॉरेन में करियर बनाने या बिज़नेस करने की दिशा में आ रही बड़ी अड़चन दूर होगी। बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आप लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। मिड वीक सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। व्यक्ति विशेष की मदद से किसी लाभकारी योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने या फिर घर-परिवार से जुड़े किसी जरूरी कार्य को करने के लिए बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। वीकेंड आपको मौसमी बीमारी को लेकर सचेत रहना चाहिए। अपने खान-पान और अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहेगा। लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। अपने लाइफ पार्टनर के साथ सुखद पल बिताएंगे।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
कन्या राशि – दिसम्बर माह राशिफल 2025
ग्रहों का परिवर्तन
1. 05 दिसम्बर से वक्री गुरु दशम भाव मिथुन राशि में रहेंगे।
2.06 दिसम्बर से बुध तृतीय भाव वृश्चिक राशि में रहेंगे।
3. 07 दिसम्बर से मंगल चतुर्थ भाव धनु राशि में रहेंगे।
4. 15 दिसम्बर से सूर्य चतुर्थ भाव धनु राशि में रहेंगे।
5. 20 दिसम्बर से शुक्र चतुर्थ भाव धनु राशि में रहेंगे।
6. 28 दिसम्बर से बुध चतुर्थ भाव धनु राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महीने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन-मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
2, 3, 29, 30 दिसम्बर को आंठवे 10, 11 दिसम्बर को बारहवें
20, 21 दिसम्बर को चौथे
शुभ तारीख
1, 6, 7, 12, 13, 14, 20, 21, 27, 28 दिसम्बर को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग, 3, 7, 9, 18, 21, 22, 27, 28, 30 दिसम्बर को सर्वार्थसिद्धि योग, 2, 14, 17 दिसम्बर को सर्वाअमृत योग, 06 से 14 दिसम्बर तक तृतीय भाव में, 28 दिसम्बर से चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 06 से 19 दिसम्बर तक तृतीय भाव में, 28 दिसम्बर से चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग, 15 दिसम्बर से चतुर्थ भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग, 28 दिसम्बर से बुध-गुरू का परिवर्तन योग व 20, 21 दिसम्बर को चतुर्थ भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा।
बिजनस एण्ड वैल्थ
- 04 दिसम्बर तक वक्री गुरु एकादश भाव में रहते नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Custom Jewelry and Gift shop Businessman को न्यू ईयर पर Custom Jewelry and Gift Packaging की शानदार या 3D Packaging कर अच्छी कमाई कर सकते है।
- 6 से 27 दिसम्बर तक बुध तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम संबंध रहने से Tailoring and Boutique Business में आपको अपनी सर्विस को फास्ट करना होगा, वयोंकि न्यू ईयर पर नए कपड़ों की डिमांड हो सकती है जिससे आप आए हुए अवसर का लाभ उठाने में सफल होंगे।
- 06 से 14 दिसम्बर तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहने से Bakery, Coffee shop and Nutrition Businessman के साथ पार्टनरशिप करें, या ऐसे बिजनेसमैन सर्च करें जो प्रतिस्पर्धा न करें और दोनों को मुनाफा हो तो आपके लिए जाता हुआ साल प्रॉफिटेबल रहेगा।
- 07 दिसम्बर से मंगल चतुर्थ भाव में रहते चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Businessman Targeted Advertising, New Strategy जो Targeted Customer को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए बहुत मददगार हो सकती हैं।
- बिजनेसमैन यदि बिजनेस के लिए नया वाहन परचेज करने की प्लानिंग बना रहे है, तो 1, 6, 7, 12, 13, 14, 22, 27, 28 तारीख को करें।
- 19 से 28 दिसम्बर तक बुध खुद के ज्येष्ठा नक्षत्र रहेंगे जिससे फाईनेंस, बैंकिंग, रियल एस्टेट, मशीनरी एंड टेक्नोलॉजी शेयर सेवटर की तरफ झुकाव वाले बिजनेसमेन के हाथ कुछ मुनाफा लग सकता है।
- 7. 20 दिसम्बर से शुक्र चतुर्थ भाव में रहते शनि से 4-10 का सम्बध रहने से छुट्टियां मनाने के लिए होटल, मोटल एंड रेस्ट्रो में न्यू एंड ऑल्ड कस्टमर की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
8. न्यू बिजनेसमैन को इस समय Employe Marketing पर ध्यान देना चाहिए आप अपने Employee को अपने Potential and Brand ambassador मान कर उन्हें Benefits के रुप में Discount दे ताकि Employee Product And Service से खुश हो जाएं और इसका प्रमोशन भी करें जिससे बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी, यह मार्किटिंग आइडिया आपके बिजनेस के लिए बहुत कारगार साबित होगा।
जॉब एण्ड प्रॉफेशन
- 05 दिसम्बर तक बुध द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम सम्बध रहने से आपके साथ काम करने वाले आपके सहकर्मी आपका साथ देंगे और उनके सहयोग की बदौलत आप अपनी नौकरी में अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएंगे।
- 06 दिसम्बर तक मंगल तृतीय भाव में रहते चौथी व आठवीं दृष्टि षष्ठ व दशम भाव पर होने से Marketing Mangager, Writer And Financial Analyst Employed Person को Officiall Work को लेकर Boss के साथ Traveling हो सकती है।
- 14 दिसम्बर तक सूर्य तृतीय भाव में रहते दशम भाव से षड़ाष्टक संबंध रहने से करियर के दृष्टिकोण से देखने पर पता चलता है कि यह मंथ आपके के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा।
- शनि-राहु का 2-12 का संबंध रहने से Travel Nurse, Economist and Virtual Assistant को अपनी नौकरी में कुछ असहजता महसूस होगी, आपका मन बार-बार काम से हटेगा, मोहभंग होने वाली स्थिति भी हो सकती है।
- 15 दिसम्बर से सूर्य चतुर्थ भाव में रहते सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ईयर लास्ट मंथ वर्कप्लेस पर सीनियर से आपके संबंध अच्छे रहेंगे, जिससे आप प्रोजेक्ट को समय पर कंपलीट करने में सफल होंगे।
- 20 दिसम्बर से चतुर्थ भाव में सूर्य, मंगल, शुक्र रहने से त्रिग्रही योग रहने से प्रमोशन के साथ-साथ मनचाही जगह पर स्थानांतरण होने के चांसेज बनेंगे।
- 28 दिसम्बर से गुरु-बुध का परिवर्तन योग रहने से महीना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा, इस दौरान एक अच्छी पदोन्नति के योग बन सकते हैं।
- Bartender, Hotel Reciptionist and Tour Guide Employed Person के New Job के रास्ते ओपन हो सकते है, बस आपको Decicde करना है, कि किस रास्ते पर चलना है।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
- 05 से 19 दिसम्बर तक गुरू-शुक्र का षड़ाष्टक सम्बध रहने से पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनती-बिगड़ती रहेंगी, आपको परिवार वालों की उपेक्षा से बचना होगा और समय-समय पर उनके लिए भी समय निकालना होगा, उनकी जरूरतों को समझना होगा।
- मंथ लास्ट का समय अच्छा रहेगा, 06 से 19 दिसम्बर तक तृतीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहने से आपके प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी।
- 07 दिसम्बर से मंगल चतुर्थ भाव में रहते चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जिससे संतान की सफलता में आ रही बाधाएं दूर होगी।
- 14 दिसम्बर तक सूर्य तृतीय भाव में रहते पंचम भाव से 3-11 का संबंध रहने से जो पहले से ही संतान वाले दंपत्ति हैं, उन्हें संतान का सुख मिलेगा।
- 15 दिसम्बर से शुक्र अस्त होगे व मलमास शुरू हो जाएगा जिससे जिनकी हाल ही में सगाई हुई है उनके रिश्तों में किसी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है।
- न्यूली मैरिड कपल के लिए मंथ कमजोर रहेगा वयोंकि 20 से 30 दिसम्बर तक शुक्र केतु के मूला नक्षत्र में रहने से आप दोनों में उग्रता बढ़ेगी इसका असर आपके रिश्तें को बिगाड़ सकता है।
- 20 दिसम्बर से गुरू-शुक्र का दृष्टि संबंध रहने से आप प्यार में कुछ कर गुजरने की स्थिति में रहेंगे और अपने प्रियतम को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, यह समय अवधि आपके प्रेम संबंध को मजबूत बनाएगी।
- ईयर लास्ट मंथ आपके लिए कुछ खर्चिला साबित हो सकता है, लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ कहीं खूबसूरत जगह पर घूमने जाने की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स
- 06 दिसम्बर तक मंगल तृतीय भाव में रहते पंचम भाव से 3-11 का संबंध रहने से Information, Technology, Programing Students को इस मंथ विशेष रूप से अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे।
- विदेश जाकर स्टडी करने का सपना संजोए बैठे स्टूडेंट्स को अभी कुछ और इंतजार करना पड़ेगा वयोंकि शनि-केतु का षडाष्टक संबंध रहने से कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते है।
- 07 दिसम्बर से मंगल-गुरू का दृष्टि संबंध रहने से Navy, Army, Air force and, UPSE Competitive Exam दे चुके Competitor सफलता का स्वाद चख सकते है।
- 15 दिसम्बर से सूर्य चतुर्थ भाव में रहते पंचम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहने से स्पोर्ट्स पर्सन को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होता जाएगा।
- न्यू ईयर पार्टी और लव लाइफ के चवकर में CYBER SECUIRITY, BIG DATA, BLOCK CHAIN Students का Study से ध्यान भटक सकता है, जिससे वो अपने प्रोजेक्ट लेट सबमिट कर पाएंगे।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
- 06 दिसम्बर तक मंगल तृतीय भाव में रहते चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से वे आपको चुनौतियों से बाहर भी निकाल लेंगे लेकिन कुछ शारीरिक समस्याएं दे सकते हैं जैसे आपको रक्त संबंधी अशुद्धियां, रक्तचाप विशेषकर उच्च रक्तचाप की समस्या हो सकती है इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
- शनि-राहु का 2-12 का संबंध रहने से आप चोट चपेट का षिकार हो सकते है, वाहन संभलकर चलाए।
- 15 दिसम्बर के बाद किसी कार्यक्रम को लेकर ट्रैवलिंग हो सकती है।
- 2, 3, 10, 11, 20, 21, 29, 30 तारीख को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम रहने वाला है।
- संतान की सेहत में सुधार देखने को मिलेगा।
उपाय-
01 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः– सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए भगवान विष्णु को अबीर चढ़ाएं और ऊँ त्रिविकरमाय नमः तथा ऊँ मधुसूदनाय नमः मंत्र का दो-दो बार जाप करें।
15 दिसम्बर मलमास पर अपनी धन-सम्पदा में वृद्धि करना चाहते हैं, तो मलमास में श्री विष्णु जी व माता महालक्ष्मीजी को तुलसी-दल व सात अनाज अर्पित कर इनका दान करें। साथ ही माता के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- श्रीं ह्रीं श्रीं।
19 दिसम्बर देव पितृकार्य अमावस्या परः– पीपल के पेड़ के समीप घी का दीपक जलाकर पितरों और देवताओं के लिए दीपदान। गली-मोहल्ले के आवारा कुत्तों को जलेबी खिलाएं।
Virgo
कन्या राशि
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो, जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो, तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
अपने रिश्तों की और पैसों की कदर एक समान करें, क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल हैं, लेकिन गवाना आसान हैं। लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये, हम कहते हैं की दोस्ती इतनी करो, की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।
घर की सारी परेशानियों को वो खिलौनों की तरह बटोर लेता है. पिता आंसू दिखा नहीं सकता, इसलिए वो छुप के रो लेता है।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना छोड़ो कल की बातो में कही बीत न जाए रैना । कन्या राशि वालों पर लोगो की बातो का कुछ खास असर होता है और ऐसे में वो दरअसल क्या करना चाहते है इसका फैसला वे ख़ुद नहीं ले पाते। भले ही आप कोई काम ना करना चाहते, फिर भी लोगों की वजह से आपको वो करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्यूंकि इस साल आपके साथ होगा कुछ ऐसा जो बदल देगा आपका भाग्य और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ होगा आपके career के लिए खास? लव लाइफ में किससे होने वाली है आपकी मुलाकात ? परिवार संबंधो में कितनी रहेगी मिठास ? business में कौनसा फैसला आपको आएगा रास? क्या स्टूडेन्ट्स को मिलेगी मनचाही सफलता ? और कैसा रहेगा आपके स्वास्थ्य का हाल? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ। तो चलिए शुरू करते हैं।
ग्रहों का परिवर्तन
29 मार्च से शनि सप्तम भाव मीन राशि में रहेंगे।
14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू दशम भाव मिथुन राशि में,
18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरु एकादश भाव कर्क राशि राशि में रहेंगे व 05 दिसम्बर से साल के अंत तक गुरू दशम भाव मिथुन राशि में रहेंगे व 18 मई से राहु षष्ठ भाव कुंभ राशि में व केतु द्वादश भाव सिंह राशि में रहेंगे।
बिजनस एंड वेल्थ
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू नवम भाव में वक्री रहेंगे जिससे ये नया साल आपको जीवन में नित नए अनुभव करवाने वाला साल लग रहा है, जिनमें कभी आपको अपनी हार ही हार दिखेगी तो कभी खुद की जीत ही जीत नजर आएगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक धन भाव के लॉर्ड शुक्र सप्तम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से प्रॉफिट मिलने के संकेत हैं। मैन्युफैक्चरिंग, मेडिकल, फैशन, मीडिया एक्सपोर्ट, इंपोर्ट स्ट्रीम्स की जीत बढ़िया रहेगी।
- 14 मार्च से 13 अप्रैल तक सप्तम भाव में सूर्य राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे फाइनेन्शियली आपको कुछ पीछे धकेल सकता है वहीं 06 से 22 जून तक बिजनस के कारक बुध दशम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे जिससे कुछ अच्छी डील्स और कुछ अच्छे प्रॉफिट्स दिलाकर फिर से फ्रंट फुट पर ले आएगा।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि सप्तम भाव में वक्री रहेंगे जिससे इन्वेस्टमेंट में सावधानी और किफायत आपको आपकी स्ट्रीम में बहुत आगे ले जा सकती है और वेल एंड वेल्दी बना सकती है।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे जिससे आपके दमदार कॉन्टेक्ट्स और बिजनस की रेपुटेशन ही इस साल आपके प्लस प्वाइंट्स प्रूव होंगे। ऑब्सटेकल्स के बावजूद काम में आपका उत्साह बना रहेगा ।
- अगर आप घर के ही किसी सदस्य के साथ या किसी अन्य पार्टनर के साथ के साथ मिलकर नए काम के बारे में इस साल कुछ सोच रहे हैं, तो 12 फरवरी से 14 मार्च तक 06 जून से 28 जुलाई तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक बढ़िया रह सकती हैं।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि षष्ट भाव स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे नया साल आपके जॉब, प्रॉफेशन, करियर रोजगार के लिए औसत से बेहतर रहने वाला है। आप अपनी शार्प सोच और नपे तुले नजरिए से काम की क्वालिटी को बेस्ट बनाने में लगे रहेंगे।
- 27 फरवरी से 06 मई तक दशम भाव के लॉर्ड बुध सप्तम भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएगे जिससे इस साल आपकी परफॉर्मेंस तो हो सकता हैं शानदार ना दे पाएं पर फिर कई मायनों में वर्क, ऑफिस, मार्केट, वर्कप्लेस और फील्ड में जूनियर्स और सीनीयर्स को इम्प्रेस जरूर कर पाएंगे।
- 13 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य अष्टम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव व दशम भाव 3 11 का सम्बंध बनाएंगे जिससे प्रॉफिट के चांसेज को आप भुना लेंगे। इस साल आपके इंक्रीमेंट प्रमोशन और हायराकी की बात करें तो आशा रखिए और कर्म रत रहिए आपको फेवरेबल रिजल्ट मिल सकते हैं। भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे
- 06 से 22 जून तक तक बुध दशम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे जिससे सेल्फ एम्प्लॉइड, परी लांसर्स, विजनस पर्सनल्स अपने एक्सपीरियंस और और हार्डवर्क से इस साल एक एवरेज सक्सेस पा सकेंगे।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड शनि सप्तम भाव में वक्री रहेंगे जिससे अपनी नौकरी के प्रति लापरवाही ना रखे नहीं तो काम से हाथ धोना पड़ सकता है।
- अगर आप इस साल ट्रांसफर लेना, कुछ दिन की छुट्टी लेकर पुनः जॉइन करना चाहते हैं या फिर आप नया जॉब जॉइन करने की मंशा रखते हैं तो 14 मार्च से 13 अप्रैल तक, 29 जून से 26 जुलाई तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक को काम की शुरुआत करें, जो कि शुभ और लाभप्रद रह सकती है।
फेमिली लाइफ लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र सप्तम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है और कुछ पाकर ही इस दुनिया में रिश्ते नाते भली प्रकार निभाते हुए परिवार के साथ खुशी से जीवन व्यतीत किया जा सकता है।
- 29 मार्च से शनि सप्तम भाव में रहेंगे जिससे फैमिली लाइफ के लिहाज से जिन्दगी में नया मोड़ ला सकता है. रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से इसे आप अपने फेवर में कर सकते हैं।
- 29 मार्च से 17 मई तक सप्तम भाव में शनि राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन की दृष्टि से … यह समय उतार चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में कैपेबल रहेंगे। आपकी बात का पॉजिटिव इम्प्रेशन भी रहेगा।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु दशम भाव में विराजित होकर सप्तम भाव से 4-10 का सम्बंध बनाएंगे जिससे भाई बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। कोई नया साथी आपके जीवन में आ सकता है, जिससे आप का ध्यान बाहर जाएगा, ये सब आपकी मैरीड के लिए नेगेटिविटी बनाएगा. इससे परिवार में अचानक वाद विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्ध चौलेजिंग है, इसलिए बहुत मैच्योरिटी से काम लेने की जरूरत होगी। आपके लिए ये एक सकारात्मक साल है हालांकि जो कि आपके जीवन को बेहतर दिशा में ले जा सकता है।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- साल की शुरूआत से 13 मई तक गुरू नवम भाव में विराजित होकर नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से भाग्य का साथ और पुरूषार्थ का हाथ इस नए साल में आपको मनचाही सफलता प्राप्त करवा सकता है वशतें आप सही दिशा या स्ट्रीम चुनते हुए आगे बढ़ें।
- 29 मार्च से पंचम भाव के लॉर्ड सप्तम भाव में विराजित होकर पंचम भाव से 3 11 का सम्बध बनाएगे जिससे बोर्ड एग्जाम है ये सोच कर प्रिपरेशन में देर और आलस्य करने की बजाय जनवरी फरवरी में ही इस वार एग्जाम्स होंगे, ये मान के चलें और मेहनत करें तो वेस्ट रिजल्ट्स दे सकेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल एकादश भाव में विराजित होकर सातवीं दृष्टि पंचम भाव को देखेगे जिससे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मीडिया, लॉ एजुकेशन स्टूडेंट्स के लिए ये साल सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग करियर को परवान चढ़ा सकेंगे। जनरल स्टडीज के लिहाज से साल ठीक है।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि सप्तम भाव में वक्री रहेगे जिससे हेल्थ इश्यूज़ आपकी स्टडीज में विघ्न बाधाएं ला सकते हैं, पर कम्पिटिटिव एग्जाम्स में सक्सेस के भी प्रबल योग हैं। इस साल आपकी इंटेलेक्चुअली काफी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको लगभग हर एरिया में एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी साउंड बनाए रखेगी। 5. किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 27 फरवरी से 06 मई तक 06 जून से 28 जुलाई तक 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक व 11 नवम्बर से साल के अंत तक फिल करके सबमिट करें और सेल्फ स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रह सकता हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि षष्ठ भाव में विराजित होने से पहला सुख निरोगी काया और दुनिया को घूम घूमकर देखने की इच्छाओं और लक्ष्य मन में रखने के बावजूद पूर्णरूपेण इतना सेहतमंद अपने आप को रख पाना और यात्राओं का आनंद लें पाना इस साल कुछ कठिन लगेगा ।
- 13 अप्रैल से 14 मई तक द्वादश भाव के लॉर्ड सूर्य का द्वादश भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी कर रहे लोगों का इस साल अब्रॉड का कोई टूर हो सकता है, पर उसमें सुख और सफलता शत प्रतिशत मिले, ये जरूरी नहीं हैं। आपका जीवनसाथी के साथ भी विदेश यात्रा का योग बना हुआ हैं ।
- 14 मई से 16 अक्टूबर तक गुरू की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से माता पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड शनि सप्तम भाव में वक्री रहेगे जिससे अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं। अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं।
उपायः नित्य सुबह श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित कर गुड़ का भोग लगाएं और ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 15 से 20 मिनट जाप जरूर करें।
घर में बुध यंत्र स्थापित कर पूजा उपासना करें।
प्रत्येक बुधवार का व्रत करें।
हरे मूंग, हरे वस्त्र, पन्ना, कांसी के वर्तन, केसर कस्तुरी पंच रत्न, धार्मिक पुस्तकों के दान करना लाभदायी रहेगा।
भाग्यशाली रंग: नीला, हल्का पीला और सफेद।
भाग्यशाली धातुः सोना और चांदी
भाग्यशाली नम्बर: 5, 6, 14, 24