Aquarius Horoscope Forecast
- चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से हानि होगी।
- बिजनेस के लिहाज से किसी भी प्रकार निवेश करने से बचे।
- बिजनेस में सावधानी रखना जरूरी है, लापरवाही से नुकसान हो सकता है।
- वर्कप्लेस पर जोखिम पूर्ण कार्यों को करने से दूरी बनाएं रखें। पूर्व में की गई गलतियों और अपने कर्मों का परिणाम आपको भुगतना पड़ेगा।
- कुछ सहकर्मी आपको परेशान करेंगे। “टिट फॉन टेट“ वाली कहावत आप पर लागू हो सकती है।
- परिवार के सदस्यों की शिकायतों का सामना करना पड़ेगा। माता-पिता आपके व्यवहार और आचरण से असंतुष्ट होंगे। समय आपके पक्ष में नहीं हैं, सावधान रहें।
- स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन को अपने आलस्य को दूर करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी तब ही वो अपने करियर को संवार पाएंगे।
- जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि उनका पेट कमजोर बना हुआ है।
- लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4
Namakshar
26 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग मध्यम फल देने वाला रहेगा। करियर-बिज़नेस रिलेटेड लॉन्ग एंड शार्ट डिस्टेंस ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है। आप पर सडनली कोई बड़ी रेस्पोंसिबिलिटी आ सकती हैं, जिन्हें निभाने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सुखद पहलू यह है कि आपके प्रयास सफल होंगे और आप बड़ी से बड़ी चुनौती को पार करते हुए उससे बाहर निकल जाएंगे। वर्किंग वुमन को ऑफिस और घर के बीच सामंजस्य बिठाने में कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी। हालांकि ऐसे कठिन समय में आपको घर-परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। बिज़नेस में वृद्धि के योग तो बनेंगे लेकिन निरंतर लाभ की प्राप्ति और मार्केट में अपनी साख बनाए रखने के लिए आपको एक्स्ट्रा एफर्ट करने होंगे। यदि आप पार्टनरशिप में बिज़नेस करते हैं तो किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए धन के लेन-देन तथा डॉक्यूमेंट रिलेटेड कार्यों में पूरी सावधानी बरतें और दूसरों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें। वाहन चलाते समय ट्रैफिक रूल्स का पालन करें अन्यथा शारीरिक चोट के साथ धन की हानि भी झेलनी पड़ सकती है। लव लाइफ में इमोशन में बहकर कोई बड़ा डिसिशन न लें। परिजनों की सलाह का सम्मान करें।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
कुंभ राशि – अक्टूबर माह का राशिफल
ग्रहों का परिवर्तन
1. 02 अक्टूबर से बुध नवम भाव तुला राशि में रहेगे।
2. 09 अक्टूबर से शुक्र अष्टम भाव कन्या राशि में रहेगे।
3. 17 अक्टूबर से सूर्य नवम भाव तुला राशि में रहेगे।
4. 18 अक्टूबर से गुरू षष्ठ भाव कर्क राशि में रहेगे।
5. 24 अक्टूबर से बुध दशम भाव वृश्चिक राशि में रहेगे।
6. 27 अक्टूबर से मंगल दशम भाव वृश्चिक राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
2, 3, 29, 30 अक्टूबर को बारहवें
10, 11 अक्टूबर को चौथे
19, 20 अक्टूबर को आंठवे
शुभ तारीख
1, 6, 7, 12, 13, 21, 22, 23, 29, 30 अक्टूबर को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग, 3, 5, 19, 20, 23, 24, 26 अक्टूबर को सर्वार्थसिद्धि योग, 7, 11, 19 अक्टूबर को सर्वाअमृत योग, 09 से 24 अक्टूबर तक बुध-शुक्र का परिवर्तन योग, 17 से 24 अक्टूबर तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 17 से 26 अक्टूबर तक नवम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग, 21, 22, 23 अक्टूबर को नवम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग व 27 अक्टूबर से दशम भाव में रूचक योग रहेगा।
बिजनस एंड वेल्थ
- 02 से 23 अक्टूबर तक बुध नवम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहने से ग्रॉसरी, क्रॉकरी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेसमैन की इकॉनोमी सिचुएषन प्रबल होने लगेगी, जिससे आपके बेंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी और आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे, आपने जितनी कोशिश की थी उन सभी का फल आपको इस समय में मिलेगा और इससे अच्छे धन लाभ के योग बनेंगे।
- 09 अक्टूबर से शुक्र अष्टम भाव में रहते सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आप सही माध्यमों से और सही तरीके से अच्छा धन कमा पाने में सक्षम होंगे।
- 09 से 23 अक्टूबर तक बुध-शुक्र का परिवर्तन योग रहने से बिजनेसमैन का धन किसी नए वाहन को खरीदने पर खर्च हो सकता है लेकिन यह खर्च आपके बिजनेस की ग्रॉथ में बढ़ोतरी करेगा।
- शनि-केतु का षडाष्टक सम्बध रहने से पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे बिजनेसमैन की आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो यह मंथ चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है, आपको आमदनी बढ़ाने के लिए कठोर प्रयास करने होंगे।
- 1, 6, 7, 12, 13, 21, 22, 23 तारीख को आपका कोई ना कोई खर्चा लगातार बना रहेगा लेकिन साथ ही आपको फोरेन सॉर्स से धन की प्राप्ति हो सकती है और धन संचय करने में भी सफलता मिल सकती है।
6. 17 से 26 अक्टूबर तक नवम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से गवर्नमेंट फील्ड से धन लाभ हो सकता है और सरकार की किसी योजना का आपको लाभ मिल सकता है। - प्रोपर्टी के कारक मंगल 27 अक्टूबर से दशम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे जिससे फेस्टिवल सीजन पर बिजनेस विस्तार के लिए प्रॉपर्टी परचेज करने की प्लानिंग पूर्ण हो सकती है।
- आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो आपको राहत की सांस दे सकता है।
जॉब एण्ड प्रॉफेशन
- महीने की शुरूआत से 10 अक्टूबर तक सूर्य चन्द्रमा के हस्त नक्षत्र में रहने से एंप्लॉयड पर्सन के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा।
- 17 अक्टूबर तक सूर्य अष्टम भाव में रहते सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से एंप्लॉयड पर्सन के बहुत ज्यादा खर्चे होंगे जिससे उनका मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा जाएगा।
- 2, 3, 10, 11, 19, 20, 28, 29, 30 तारीख को फार्मास्यूटिकल एंड माकेर्टिंग एंप्लॉयड पसर्न को जॉब मेंं प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी।
- 17 से 26 अक्टूबर तक नवम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से फेस्टिवल सीजन पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्सटाइल एंप्लॉयड पर्सन के वारे न्यारे होने वाले है।
- 18 अक्टूबर से गुरू षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजित रहने से एंप्लॉयड पर्सन के पास एक से ज्यादा पार्ट टाइम माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे।
- 26 अक्टूबर तक मंगल-शनि षडाष्टक सम्बध रहने से एंप्लॉयड पर्सन के आर्थिक खर्च बढ़ेंगे और धन लाभ के योग थोड़े कम दिखाई देते हैं इसलिए इस दौरान बहुत संभल कर रहें और अपने धन का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर जोर दें।
- 27 अक्टूबर से मंगल दशम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे जिससे एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में विरोधि आपके उपर हावी नहीं होगे।
- एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में किसी बड़े प्रॉजेक्ट से बाहर निकाला जा सकता है जो आपकी नाकामियों को दर्शाएगा।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
- 08 अक्टूबर तक शुक्र-राहु का दृष्टि सम्बध रहने से आप कुछ कड़वी बातें भी लोगों से कह सकते हैं जो भले ही सच न हो लेकिन इस तरीके से कहीं जाएंगे जो सामने वाले को बुरी लग सकती हैं। इस आदत से बचने की कोशिश करें।
- 09 से 23 अक्टूबर तक बुध-शुक्र का परिवर्तन योग रहने से परिवार में सुख सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी फेस्टिवल सीजन स्टार्ट होने से नए वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं जिससे परिवार में खुशियां आएंगी लेकिन अपने आपको श्रेष्ठ साबित करने से बचें।
- सप्तम भाव में विराजित केतु की नौवीं दृष्टि तृतीय भाव पर होने से आपके भाई बहनों को कुछ शारीरिक कष्ट और परेशानियां हो सकती हैं। उनको आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए समय रहते हैं इसलिए उनकी मदद करें।
- 17 से 27 अक्टूबर तक शुक्र चन्द्रमा के हस्त नक्षत्र में रहने से आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा, जिससे परिवार के लिए आपके पास समय कम हो सकता है।
- 17 अक्टूबर से सूर्य नवम भाव में नीच के होकर विराजित रहेगे जिससे आपको अपने पिताजी से वार्तालाप में सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इससे आप दोनों के बीच मतभेद उभर सकते हैं।
- 18 अक्टूबर से गुरू षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजित होने से लव पार्टनर को लाइफ पार्टनर बनने की दिशा की ओर आप बढ़ सकते है।
- ससुराल पक्ष से किसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है।
- संतान की किसी उपलब्धि के लिए आपको समाज में सम्मानित किया जा सकता है।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स
- 02 से 23 अक्टूबर तक बुध नवम भाव में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहने से स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
- 13 अक्टूबर तक मंगल चन्द्रमा के स्वाति नक्षत्र में रहेगे जिससे RPSC, RRB, NTPC, BPSC कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में लगे कॉम्पिटिटर का सपना कुछ विलंब के साथ पूरा होने के योग बनेंगे, ऐसी संभावना भी है कि विशेष रूप से आपको सफलता दिला सकता है।
- 17 अक्टूबर तक गुरू पंचम भाव में रहते पाचवीं दृष्टि नवम भाव पर होने से स्टूडेंट्स की रुचि बनी रहेगी और परिणामस्वरूप आपको एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त होंगे।
- 18 अक्टूबर से गुरू षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजित रहने से हायर एज्यूकेशन प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत का उचित प्रतिफल प्राप्त होगा और फेवरेट सब्जेक्ट को पढ़ने का मौका मिलेगा।
- 27 अक्टूबर से मंगल दशम भाव में रहते आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्पोर्ट्स पर्सन के चोटिल होने से वो किसी बड़े इवेंट से हट सकते है।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
- 16 अक्टूबर तक सूर्य अष्टम भाव में रहते षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहने से आपको अपने स्वास्थ्य को सही दिशा में बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करने पड़ेंगे।
- स्वास्थ्य में ज्यादा गिरावट हो सकती है क्योंकि इसी दौरान शनि वक्री चल रहे है।
- 15 अक्टूबर के बाद कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम को लेकर टै्रवलिंग करनी पड़ेगी।
- आपको स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा और आवश्यकता होने पर चिकित्सीय उपचार का सहारा लेना पड़ता है।
- घर के बडे़-बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा।
-: उपाय :-
02 अक्टूबर विजयदशमी पर- एक लाल कपड़े में मसूर की दाल, पांच लाल फल, गुड़, एक मीठा पान, दस ग्राम लौंग, पांच रुपए का सिक्का, सिन्दूर की पुड़िया इन सभी को बांधकर भगवान राम व हनुमान जी कें मदिंर में अर्पित कर दे।
06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा पर- आज आप हो सके तो किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान नहीं तो घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करे। रात्रि के समय खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखकर अगले दिन सुबह परिवार के साथ खीर खाने से जीवन में सफलता मिलती है।
10 अक्टूबर करवा चौथ पर- रंग-बिरंगी रंग की साड़ी पहनकर भगवान शिव व माता पार्वती को जल में दुध, गन्ने का रस से अभिषेक करते हुए ऊँ अधनाथाय नमः मंत्र का जाप करे। 16 श्रृगांर की सामग्री का दान करे।
27 अक्टूबर सूर्यषष्ठी, डालाछठ पर- जल में लाल चंदन, गेहूं, लाल पुष्प डालकर से अर्घ्य देते हुए ऊँ धृणि सूयार्य नमः मंत्र का जाप करें। शाम के समय आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करे।
Aquarius
कुंभ राशि
नया साल नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है। इसे पूरे जोश के साथ अपनाएं।
हर दिन एक नई शुरुआत हैं, तो क्यों न इसे अपने सपनों के करीब जाने का दिन बनाए?
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़ते हैं, एक Positive और एक Negative लेकिन जीतता वही है, जिसको ज्यादा खुराक मिलती हैं।
सफलता कभी अमीरी गरीबी नहीं देखती वो सिर्फ मेहनत देखती हैं, जो मेहनत करता है वो ही सफल हो जाता हैं।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो FOCUS अपने काम पर करो, लोगों की बातों पर नही।
जीवन की सबसे महँगी चीज़ हैं. आपका वर्तमान! जो एक बार चला जाये तो फिर पूरी दुनिया की संपत्ति से भी हम उसे नहीं खरीद सकते।
कुंभ राशि वाले तो इसी चिंता में ही डूबे रहते है। कल क्या और कैसे होगा वो हमारे हाथ में नही है। हां कल के बारे में चिंतन जरूर करें लेकिन चिंता नहीं। अपने आज में जिएंगे तो ऐसे खूब मौकों पर ध्यान जाएगा जिन्हें अपनाने कल खुद व खुद ही सुधर जाएगा। आप चिंता कैसे कम करे उसका उपाय में आपको बताऊँगा और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ होगा आपके वंतममत के लिए खास ? लव लाइफ में किससे होने वाली हैं आपकी मुलाकात ? परिवार सम्बन्धो में कितनी रहेगी मिठास ? business में कौनसा फैसला आपके लिए turning point? पढ़ाई में कौनसा रहेगा टास्क? और स्वास्थ में क्या करें जो आपकी लाइफ को बनाये Healthy? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ । तो चलिए शुरू करते हैं।
ग्रहों का परिवर्तन –
29 मार्च से शनि द्वितीय भाव मीन राशि में रहेंगे।
14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू पंचम् भाव मिथुन राशि में,
18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू षष्ठ भाव कर्क राशि राशि में रहेंगे व
05 दिसम्बर से साल के अंत तक गुरू पंचम भाव मिथुन राशि में रहेंगे व
18 मई से राहु आपकी राशि कुंभ राशि में व केतु सप्तम भाव सिंह राशि में रहेंगे।
बिजनस एंड वेल्थ
- साल की शुरूआत से 28 मार्च शनि आपकी राशि में स्वगृही होकर शश योग बनाएगे व सातवीं दृष्टि से सप्तम भाव को देखेंगे जिससे बिजनस और वेल्थ के लिहाज से आपका मन संतुष्टि से भरा रहेगा। कुछ संभावनाएं ऐसी जरूर हैं कि संतुष्टि के साथ कभी आपका इंगो आप पर हावी हो सकता है।
- 13 अप्रैल से 14 मई तक सप्तम भाव के लॉर्ड सूर्य तृतीय भाव में उच्च के रहते सप्तम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे ये नया साल आपके लिए मिले जुले असर वाला रहने वाला है। व्यापार के लिहाज से यह वर्ष ना नफा ना नुकसान वाला प्रूव हो सकता है।
- 15 मार्च से 07 अप्रैल तक बुध तृतीय भाव में व 18 जुलाई से 11 अगस्त तक षष्ठ भाव में वक्री रहेंगे जिससे रिस्की इन्वेस्टमेंट से जरा बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ से लेन देन में पूरी अवेयरनेस रखिएगा। अर्निंग्स तो होंगी पर फिजूलखर्ची आपका नुकसान करवा सकती हैं।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे मीडिया, इवेंट मैनेजमेंट, कैमिकल, सीमेंट, हैंडीक्राफ्ट्स वगैरह से जुड़े लोगों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू पंचम भाव में विराजित होकर सप्तम भाव से 3 – 11 का सम्बध बनाएगे जिससे सही और तार्किक निर्णय कई पीढ़ियों को निहाल कर देते हैं इसलिए नए बिजनस पार्टनर यदि ढूंढे तो सोच मजकर, पुरी जाँच करके रखे लाभ होगा।
- नए स्टार्ट या साझेदारी के लिए 14 जनवरी से 11 फरवरी तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक इम्पॉटेंट और लक्की साबित हो सकती है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य द्वादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि से षष्ठ भाव को देखेंगे जिससे कुछ लोगों में आई टी सेक्टर, मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग सम्बंधित क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही जोश और जुनून देखने को मिलेगा ।
- 28 मार्च से शनि द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम पंचम राजयोग बनाएगे जिससे आपका कठोर परिश्रम और अनुभव दोनों मिलकर आपके लिए जीत और सफलता के नए रास्ते खोलेंगे। लाभ के अवसर बनेंगे और जूनियर्स और सीनीयर्स में आपकी तारीफों के पुल बंध सकते हैं।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे जॉब में अगर आपने प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस साल ड्रीम पूरा हो सकता है। जॉब और प्रॉफेशन के मामले में ये साल आपके लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आ सकता है।
- 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक जॉब के कारक सूर्य सप्तम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे काम धंधे में टारगेट पर आपकी पैनी नजर और कॉन्फिडेंस आपको बूस्ट अप रखेगा, जिससे आपके काम की क्वालिटी बढ़िया रहेगी। चाहे आप सेल्फ एम्प्लॉइड हों या फिर जॉब क्लास हर एरिया में उम्मीद से अधिक एफर्ट्स कर पाने के चांसेज हैं।
- 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू उच्च के होकर षष्ठ भाव में रहेंगे जिससे आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा चांस मिलेगा, पर इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी।
- नए वेंचर या सम्बंधित शुभ शुरुआत के लिए 14 जनवरी से 11 फरवरी तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 14 मई से 18 अक्टूबर तक, 18 जुलाई से 11 अगस्त तक ये तारीखें काम में लेना कामयाबी पक्की करेगा।
फेमिली लाइफ लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- साल की शुरूआत से 13 मई तक गुरू पंचम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बनाएगे जिससे परिवार के बिना आप और आपके बिना परिवार अधूरा है इस भावनात्मक प्रगाढ़ता के साथ ये साल आपके पूरे परिवार में प्रेम और सौहार्द की रोशनी फैलाए रख सकता है।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे आप बहुत ही बढ़िया और माकूल तरीके से फियांसी फॅमिली और फ्रेंड्स को ट्रीट और मैनेज करेंगे फॅमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लाएगी और तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी।
- 28 मार्च शनि आपकी राशि में स्वगृही होकर शश योग बनाएगे व सातवीं दृष्टि से सप्तम भाव को देखेगे जिससे पूरे परिवार का आपकी वजह से मान सम्मान बढ़ सकता है। भाई बहनों कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी। एक दूसरे के काम आएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्ध कुछ चौलेजिंग रह सकता है, आपकी मैच्योरिटी और पॉजिटिव थिंकिंग आपके काम आएगी। ये नया साल परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से खुशनुमा साबित होगा ।
- सभी के साथ कोई खास पल बीताने हो जिनसे प्रेम और प्रगाढ़ता बढे तो साल की 12 फरवरी से 14 मार्च तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक यह तारीखें अति शुभ फलदायक लग रही है।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि आपकी राशि में रहते पंचम भाव से नवम पंचम राजयोग बनाएंगे जिससे इस साल में आपकी मेंटल एनजी काफी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको डिबेट कम्पिटीशन में ना सिर्फ पार्टिसिपेट करवा सकती है बल्कि विनर भी बना सकती हैं।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू पंचम भाव में विराजित रहेंगे जिससे अपने गुरु और गाइड के सुझाए रास्ते पर पूरे डेडीकेशन और जील से स्पोर्ट्स पर्सन्स चल पाएंगे जो कि फ्यूचर में आपके स्पोर्ट्स करियर को बहुत आगे ले जाएगा।
- 06 जून से 22 जून तक बुध स्वगृही होकर पंचम भाव में रहेंगे जिससे बेसिकली स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए…. ये साल पिछले साल के मुकाबले एक अच्छा वर्ष साबित हो सकता है। इस साल आपकी मेंटल और फिजीकल काफी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको स्पॉट्स मीट को करिकुलर एक्टीविटीज सभी में बहुत ही आगे रख सकती हैं।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक पंचम भाव के लॉर्ड बुद्ध अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे फोर्स, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मीडिया, मेडिकल के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते आपके एफर्ट्स माकूल हो ।
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 14 जनवरी से 11 फरवरी तक 02 अप्रैल से 06 जून 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक, 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। सेल्फ स्टडी स्टार्ट लेने के लिए भी ये तारीखें फेवरेवल सिद्ध हो सकती हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव से नवम पंचम राजयोग बनाएंगे जिससे नया साल हेल्थ और ट्रैवल के लिहाज से आपको मिलेजुले रिजल्ट देने वाला साल लग रहा है।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे जिससे साल के सेकंड सिक्स मंथ में थोड़ा उतार चढ़ाव रह सकता है। एवरेज निकालें तो स्वास्थ्य की दृष्टि से ये साल फिफ्टी फिपटी ही रहने वाला है। हेत्थ रिलेटेड छोटी मोटी प्रॉब्लम्स बनी रहेंगी। कुछ शारीरिक समस्याएं आ सकती है।
- 18 मई से राहु आपकी राशि में रहते षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनाएगे जिससे कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है. फीवर, हेडेक, ब्लडप्रेशर इश्यूज हावी हो सकते हैं। यदि एसीडिटी या हार्टबर्न की परेशानी है तो आपको खासतौर से सचेत रहने की जरूरत है।
- 14 जनवरी से 11 फरवरी तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक आपके लिए नए साल में ट्रैवल ज्यादातर अच्छा रह सकता है फिर भी सफर में सुकून के लिए आपको सावधानी के साथ अपना ध्यान रखना ही होगा जिससे आपका सफर अच्छे एक्सपिरियंस के साथ यादगार भी रह सके।
उपाय:
- हर शनिवार शनिदेव की उपसना करें, दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।
- आटे का दीपक बनाकर सरसों के तेल में रूई की बत्ती डालकर संध्या के समय पीपल के वृक्ष के पास प्रज्जवलित करें।
- साथ ही प्रत्येक सोमवार शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।
- घर में शनि यंत्र स्थापित कर नित्य धूप दीप करें। काली माला से ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 10 से 15 मिनट जाप करें।
- किसी दिव्यांग को भर पेट भोजन करवाएं। इससे आपका कोई बिगड़ता हुआ कार्य भी बन जाएगा।
भाग्यशाली रंग: नीला और बैंगनी
भाग्यशाली धातुः लोहा
भाग्यशाली नम्बर: 3, 7, 9, 12