Pisces Horoscope Forecast
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
आपके बिजनेस एसेट्स में इजाफा कम होगा व आप प्रॉपर प्लानिंग करके हर काम को करें।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपके सामने पार्टनरशिप का प्रस्ताव रखा जा सकता है, जिसे स्वीकार करने से बचना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन को अधूरे कार्य पूरे होने से रिलैक्स होंगे, प्रसन्नता और आत्मविश्वास में वृद्धि होने से आगामी कार्यों की शुरुआत भी आज से कर सकते हैं।
जॉब में प्रमोशन या चेंज में थोड़ा समय लगेगा लेकिन आप इस इस समय स्किल पर धयन जरूर देवे।
आप फैमिली लाइफ, लव लाइफ रिलेशनशिप में आपको सुकून के पल कम मिलेंगे।
आपकी हर समस्या को आप परिवार के साथ शेयर करें जिससे आपको थोड़ा मेंटल टेंशन कम हो।
आपके फ्रेंड्स आपके लिए सपोर्ट सिस्टम नही बनेंगे जिससे आप डिप्रेशन में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स अपने मेंटोर के साथ किसी बड़े प्रॉजेक्ट पर कॉन्सन्ट्रेट नहीं कर पाएंगे।
आप हेल्थ-वेल्थ फील करेंगे, लेकिन आपको हर वक्त सावधान रहने की जरूरत हैं।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 4
Namakshar
11 जनवरी से 17 जनवरी 2026 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग धीमी गति से ही सही लेकिन प्रगति एवं लाभ का कारण बनेगा। फॉरेन में करियर एंड बिज़नेस के लिए प्रयासरत हैं, उनकी राह में आ रही बाधाएं धीरे-धीरे दूर होती हुई नजर आएंगी। किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप अपने करियर-बिज़नेस को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे। यदि आप जॉब चेंज की सोच रहे थे तो आपको मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर आ सकता है, लेकिन ऐसा कोई भी डिसिशन लेते समय आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेना चाहिए। मिड वीक सुख-सुविधा से जुड़ी चीज में बड़ी धन राशि खर्च कर सकते हैं। प्रॉपर्टी या व्हीलर परचेस का सपना सच हो सकता है। फैमिली के साथ किसी पर्यटन स्थल पर घूमने-फिरने का प्रोग्राम बन सकता है। यात्रा सुखद एवं मनोरंजक साबित होगी। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान किसी घरेलू मसले को लेकर भाई या बहन के साथ मतभेद होने की आशंका है। हालांकि घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से शीघ्र ही यह दूर हो जाएगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मीन राशि – जनवरी 2026 माह का राशिफल
ग्रहों का परिवर्तन
1. 12 जनवरी से शुक्र एकादश भाव मकर राशि में रहेंगे।
2. 14 जनवरी से सूयं एकादश भाव मकर राशि में रहेंगे।
3. 15 जनवरी से मंगल एकादश भाव मकर राशि में रहेंगे।
4. 17 जनवरी से बुध एकादश भाव मकर राशि में रहेगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी डो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
2. 3, 30, 31 जनवरी को चौथे
11, 12, 13 जनवरी को आंठवे
21, 22 जनवरी को बारहवे
शुभ तारीख
2 3, 9, 10, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 जनवरी को चन्द्रमा-गुरु का गजकेसरी योग, 4, 5, 6, 18, 19, 25, 27, 28, 30, 31 जनवरी को सर्वार्थसिद्धि योग, 11 जनवरी तक दशम भाव में, 17 जनवरी से एकादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग, 13 जनवरी तक दशम भाव में 15 जनवरी से एकादश भाव में सूर्य मंगल का पराक्रम योग, 13 जनवरी तक दशम भाव में 17 जनवरी से एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 17 जनवरी तक बुध गुरु का परिवर्तन योग व 19, 20 जनवरी को एकादश भाव में चन्द्रमा मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा।
बिजनस एंड वेल्थ
1. महीने की शुरुआत से 13 जनवरी तक सूर्य दशम भाव में रहते एकादश भाव पापकर्तरी दोष में होने से business में लाभ कमाने और अच्छी deals करने के लिए आपको काफी ध्यान और धैर्य रखना होगा, व्यापार की गति थोड़ी धीमी रहेगी और जो लोग अपने कारोबार को बढ़ाना चाह रहे हैं, उन्हें कई तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है।
2. 16 जनवरी तक बुध गुरु का परिवर्तन योग रहने से businessman को अपने मार्ग में आने वाले विभिन्न विकल्पों का चुनाव करना होगा और सही वक्त पर सठी अवसर को प्राप्त करना होगा तभी आप month का आनंद ले पाएंगे।
3. शनि-केतु का षडाष्टक संबंध रहने से businessman पर कोई आरोप लग सकता है अथवा मानहानि होने की संभावना भी बनती है। Serious warning! False allegations possible reputation risk है।
4. 15 जनवरी से मंगल एकादश भाव उच्च के होकर विराजित रहने से Metal sector, Telecom sector और Readymade garments sector के shares में तेजी देखने को मिलेगी।
5. 17 जनवरी से business के कारक बुध एकादश भाव में रहते सप्तम भाव से नवम पंचम संबंध रहने से Furniture stores and Bookstores, Wholesaler and Retailer Food and beverage wholesale, Information Technology businessman के पास कोई व्यापारिक planning है या आप invest करने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय ढोगा जब आप अपनी योजनाओं को लागू कर सकते हैं।
6. शनि आपकी राशि में रहते सातवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से businessman वो लिए महत्वपूर्ण घट छोगा कि आप किस प्रकार के decisions लेते हैं, क्योंकि वठी decisions आपकी professional life को मुख्य रूप से प्रभावित करेंगे।
7. 4, 5, 6, 16, 17, 18, 23, 27, 28 तारीख को Tourism Field, Manufacturing of Stationary items, Eye Glass or Frames manufacturing Candy Maker businessman की business की जरूरतों को पूर्ण करने के लिए वाहन और property purchase की planning बन सकती है।
8. Business related traveling आपके लिए फायदेमंत साबित होंगी। Business trips beneficial रहेंगी। Client meetings, conferences se opportunities generate होंगी।
जॉब एड प्रॉफेशन
1. 5, 6, 17, 18, 23, 27, 28 तारीख को employed persons को किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा आपको अपनी क्षमताओं के अनुसार ही काम करना चाहिए। इन dates पर independently perform करना होगा। 2. 13 जनवरी तक सूर्य गुरु का दृष्टि संबंध रहने से employed persons के लिए समय अनुकूल हो जाएगा आपके विरोधी भी आपके कार्य का गुणगान करेंगे। Even critics आपको appreciate करेंगे।
3. 13 जनवरी तक षष्ठ भाव के लॉर्ड सूर्य दशम भाव में मंगल के साथ पराक्रम योग बनाएंगे जिससे आपके career में अपार संभावनाएं उत्पन्न होगी। Immense possibilities create डोंगी।
4. चतुर्थ भाव में विराजित गुरु का षष्ठ भाव से 3-11 का संबंध व सातवी दृष्टि दशम भाव पर होने से employed persons अपनी मेहनत के दम पर अपना मुकाम बनाने सक्षम होंगे और इसके परिणाम स्वरूप आपके career में पिछले month के मुकाबले अधिक तरक्की और उन्नति लेकर आएगा।
5. 14 जनवरी से सूर्य एकादश भाव में रहते शनि से 3-11 का संबंध रहने से employed persons उन्नति के नए शिखर पर पहुंचेंगे और अपने जीवन में विशेष कर अपने career में स्वयं को तृढ़ रूप से स्थित पाएंगे।
8. 14 जनवरी से एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहने से career और job के मामले में स्थिति मिले जुले असर को दिखाने वाली होगी, जहां काम को लेकर आप को नए मौके मिल सकते हैं वहीं इस समय आप को काम के सिलसिले में कुछ लंबी दूरी की यात्राओं को भी करना पड़ सकता है।
7. 15 जनवरी से संगल एकादश भाव में उच्च के होकर आठवी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से employed persons promotion का स्वाद चख सकते हैं। Promotion highly possible है।
8. द्वादश भाव में विराजित राद्ध की भी सातवी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से employed persons को mixed result देगा और आप अपनी smartness से target को हासिल कर करने में सफल होंगे।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
1. महीने की शुरुआत से 11 जनवरी तक गुरु शुक्र का दृष्टि संबंध राहने से family के साथ धार्मिक क्रियाकलापों में आप कुछ धन खर्च करेंगे लेकिन उससे जहां एक और आप के मान सम्मान में वृद्धि दोगी वही आपको धन लाभ भी होगा।
2. शनि आपकी राशि में रहते सातवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके दिल में नए प्रेम के भाव उत्पन्न होंगे और आप अपने साथी के साथ समय बिताने में रुचि लेंगे, अगर अकेले है, तो यह समय आपके लिए एक नए रिश्ते की शुरुआत का है।
3. 4, 5, 6, 16, 17, 18, 23 तारीख को प्रेम जीवन में रंग रंग कर बादर आएगी और आप समय-समय पर प्रेम जीवन का आनंद लेंगे। Married life में भी कोई बड़ी समस्या दिखाई नहीं देती है। छोटी-मोटी तकरार के साथ married life में खुशियां बरकरार रहेंगी।
4. 12 जनवरी से शुक्र एकादश भाव में रहते सप्तम भाव से नवम पंचम संबंध रहने से आपका life partner आपको आपके प्रत्येक कार्य में समर्थन देगा और समय आने पर आप ही सहायता भी अवश्य करेगा। इसके परिणामस्वरूप आपका married life काफी अच्छा रहेगा।
5. चतुर्थ भाव में विराजित गुरु की नौवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से foreign tour के इच्छुक लोगों की इच्छा इस month में पूर्ण हो सकती है साथ ही उन्हें अपना नया घर बनाने का मौका भी मिल सकता है।
Pisces
मीन राशि
सफल लोग मौके का इंतजार नहीं करते, वे खुद मौके बनाते हैं।
अपनी गलतियों से सीखें, वही आपकी असली शिक्षक है।
मन की शक्ति एक ऐसी शक्ति है, जिसके सहारे किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
कभी कभी जीवन में आगे बढ़ने के लिए उन चीजों और व्यक्तियों को भी त्यागना पड़ता है, जो कभी तुम्हारी हृदय की गहराइयों में विलीन थे।
किसी बीमारी के हो जाने पर दुःख आने पर अकाल पड़ने पर शत्रु की तरफ से मुसीबत आने पर राज सभा में, शमशान अथवा किसी की मृत्यु के समय जो व्यक्ति साथ नहीं छोड़ता, वास्तव में वही सच्चा बंधु माना जाता है।
जो इंसान शांत होकर एक जगह बैठना सीख लेता है, वह जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है।
दूसरों के लिए जीना और कुछ करना एक अलग ही सुकून देता है। और मीन राशि के जातक अपना पूरा जीवन अक्सर दूसरों का भला करने में गुजार देते है। जो कि एक बहुत अच्छी आदत है। बस में आपसे इतना कहना चाहूँगा कि इस साल आपको ऐसे बहुत से मौके मिलेंगे जिससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होकर और लोगों की सहायता कर पाएंगे तो बस उस मौके को ध्यान में रखे और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ होगा आपके career के लिए खास? लव लाइफ में किससे होने वाली है आपकी मुलाकात? परिवार सम्बन्धो में कितनी रहेगी मिठास? business में कौनसा फैसला आपके लिए turning point? पढाई में कौनसा रहेगा टास्क ? और स्वास्थ में क्या करें जो आपकी लाइफ को बनाये Healthy? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ। तो चलिए शुरू करते है ।
ग्रहों का परिवर्तन
29 मार्च से शनि आपकी राशि मीन राशि में रहेंगे।
14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू चतुर्थ भाव मिथुन राशि में,
18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू पंचम भाव कर्क राशि राशि में रहेंगे व
05 दिसम्बर से साल के अंत तक गुरू चतुर्थ भाव मिथुन राशि में रहेंगे व
18 मई से राहु द्वादश भाव कुंभ राशि में व केतु षष्ट भाव सिंह राशि में रहेगे।
बिजनस एंड वेल्थ
- साल की शुरूआत से 13 मई तक आपकी राशि के लॉर्ड गुरू तृतीय भाव में रहते गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से यह साल आपके लिए फॉरच्युनेट साल साबित हो सकता है। अपने विजनस के लिहाज से ये साल आपके लिए स्पेशल रहने वाला है। साल की शुरुआत उत्साहजनक रहेगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र आपकी राशि में उच्च के होकर मालव्य योग बनाकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव को देखेंगे जिससे ये नया साल फाइनेशियली आपको जहां फर्स्ट हाफ में एवरेज प्रॉफिट दिला सकता हैं वहीं सेकंड हाफ में शानदार डील्स और जानदार प्रॉफिट दिलाकर फ्रंट फुट पर रखेगा।
- 06 जून से 22 जून तक सप्तम भाव के लॉर्ड बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे जिससे मैनेजमेंट, एक्सपोर्ट इंपोर्ट, मीडिया कॉल सेंटर, सेल्समैनशिप वालों की जील और कॉन्फिडेंस और प्रॉफिट बहुत हाई लेवल पर रह सकेगा परंतु कॉस्ट्यूम एंड क्लोदिंग, फैशन, एनिमेशन इवेंट मैनेजमेंट, कॉरियोग्राफी रिलेटेड बिजनस में औरों से कुछ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आपको दुगुनी मेहनत करनी होगी।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध सप्तम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे आपके कॉन्टेक्ट्स और बिजनस की रेपुटेशन इस साल आपके प्लस प्वाइंट्स प्रूव होंगे। ऑब्सटेकल्स नहीं आने से काम में आपका उत्साह पूरे साल बना रहेगा।
- 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे म्युचुअल फंड्स, शेयर मार्केट या ब्रोकर शिप से भी फायदा मिलने की पूरी पॉसिबिलिटीज बनी रहेगी बिजनस में इस साल संभवतया अप्स ही रहेंगे डाउंस की गुंजाइश कम ही है बस आप अपनी मेहनत जारी रखिएगा।
- नुए वेंचर या सम्बंधित शुभ शुरुआत के लिए 12 फरवरी से 14 मार्च तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 18 जुलाई से 11 अगस्त तक 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक ये तारीखें काम में लेना कामयाबी पक्की करेगा।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- साल की शुरुआत से 28 मार्च तक शनि द्वादश भाव में स्वगृही होकर सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव को देखेगे जिससे इस नए साल में जॉब और प्रॉफेशन में इस वर्ष आपको डेडीकेशन और हार्डवर्क काम में दिखाने ही होंगे, जिससे आपके काम में प्रॉफिट के साथ इंकम की भी बढ़ोतरी हो सके।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू चतुर्थ भाव में विराजित होकर सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपके एम्पलॉइमेंट और करियर के लिए ये साल बढ़िया रहने वाला है पर यह भी सच है कि एफर्ट्स के बूते पर आपके काम बनेंगे।
- 28 मार्च से शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब क्लास सेल्फ एंप्लॉयड, बिजनस पर्सन्स या फ्रीलांसर्स अपने एक्सपीरियंस और हार्ड वर्क से इस साल सुपर सक्सेस पा सकेंगे।
- 13 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका हरेक काम को करने का पॉजिटिव एटीट्यूड और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी एफर्ट इस साल आपकी परफॉर्मेंस को बेस्ट बनाए रखेगा और आप ऑफिस, मार्केट, वर्कप्लेस और फील्ड में जूनियर्स और सीनियर्स को इंप्रेस जरूर कर पाएंगे।
- 06 जून से 28 जुलाई तक मंगल षष्ठ भाव में विराजित रहेंगे जिससे पॉजिटिव इंप्रेशन सैलरी को बढ़ाने वाला होता है। इस साल प्रॉफिट के सारे चांसेज को आप भुना लेंगे। जहां तक आपकी स्ट्रीम में आपके इंक्रीमेंट प्रमोशन की बात है तो आप इस साल किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे।
- अगर आप नई जॉब या जॉब में परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं, तो 14 जनवरी से 11 फरवरी तक 15 मार्च से 07 अप्रैल तक 14 मई से 18 अक्टूबर तक व 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक तारीखों को शुरूआत करें।
फेमिली लाइफ लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र आपकी राशि में उच्च के होकर मालव्य योग बनाकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव को देखेंगे जिससे नए साल में परिवार में ग्रैंड पेरेंट्स, माता पिता के साथ ही भाई बहनों, कुटुंबजनों के साथ आपकी घनिष्टता और निकटता रहेगी। आपस में सभी एक दूसरे के काम आएंगे।
- 13 मई तक गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ के लिए साल का पूर्वार्ध कूल रहने वाला हैं, फिर भी आपको मैच्योरिटी से काम लेने की जरूरत होगी। आपका प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में कैपेबल रहेंगे।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि आपकी राशि में वक्री रहेंगे जिससे मिड ईयर कोई नया व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है, जो परिवार से आप का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहेंगा, ये सब आपकी मैरीड लाइफ के लिए नेगेटिव हो सकता है, इससे परिवार में अचानक बाद विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्ते मधुर बने रहेंगे। फैमिली लाइफ के लिहाज से इस साल जिन्दगी में सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी।
- इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 12 फरवरी से 14 मार्च तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 18 जुलाई से 11 अगस्त तक व 02 से 26 नवम्बर तक जीवन साथी के आने के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- साल की शुरूआत से 20 जनवरी तक व 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल पंचम भाव में विराजित रहेंगे जिससे नए साल में स्टूडेंट्स के लिए यदि सही दिशा में मेहनत करेंगे तो बेहतरीन नतीजे लाने वाला रह सकता है।
- 29 मार्च से शनि का पंचम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपकी इन्टेलेक्चुएलिटी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको लगभग हर एरिया में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी और साउंड बनाए रखेगी। आपको बस अपने कर्म पथ पर कर्मवीर बनके अग्रसर होते रहना है, सफलता को आपके कदम चूमने ही पड़ेंगे।
- 13 माई तक गुरू का पंचम भाव से 3 11 का सम्बध रहेगा जिससे मिड ईयर में होने वाले प्रतियोगी इम्तिहानो में सफलता के सौ फीसदी योग हैं। खेलों से जुड़े लोग करियर को परवान चढ़ा सकेंगे।
- 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरू पंचम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन, इंजीनियरिंग, कैलीग्राफी एजुकेशन, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए ये साल सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा और सकारात्मक योग आपको ऐसा करने के लिए पूरा सहयोग भी देगा और फिर मेहनत जब हम किसी काम के लिए पूरी तरह करते हैं तो सफलता शत प्रतिशत मिलती ही है।
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फोर्म 14 जनवरी से 11 फरवरी तक 15 मार्च से 07 अप्रैल तक 14 मई से 18 अक्टूबर तक व 11 नवम्बर से साल के अंत तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें। सेल्फ स्टडी स्टार्ट लेने के लिए भी ये तारीखें फेवरेबल सिद्ध हो सकती हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू तृतीय भाव में बक्री रहेंगे जिससे आपके हेल्थ कॉन्शियस रवैये और सावधानी से सफर करने की आदतों के चलते ये साल आपको पूरी तरह सेहतमंद रखते हुए मस्तमौला की तरह सफर का मजा देने वाला सिद्ध हो सकता है।
- 27 जनवरी से 31 मई तक अष्टम भाव के लॉर्ड शुक्र आपकी राशि में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे जिससे नौकरी कर रहे लोगों की इस वर्ष विदेश यात्रा की इच्छा पूरी हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी के साथ भी विदेश यात्रा का योग बना हुआ है। साल के मध्य में अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि आपकी राशि में वक्री रहेंगे जिससे अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं। हेल्थ के नजरिए से साल थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है।
- 14 जनवरी से 11 फ़रवरी तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 18 जुलाई से 11 अगस्त तक व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक आप सभी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत खुशी होगी।
उपाय:
- हर गुरुवार का व्रत कर भगवान् विष्णु की उपासना करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पीली वस्तु का दानादि करना हितकर रहेगा।
- शनिवार के दिन लोहे के वर्तन में सरसों का तेल भर कर उसमे अपनी छाया देख कर शनि मंदिर में दान करें, ऐसा कम से कम 21 शनिवार जरूर करें।
- हनुमान जी की आराधना करें, बजरंग बाण का पाठ करें।
- घर में गुरू यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करें। हल्दी की माला से ॐ बृं बृहस्पते नमः’ मंत्र का 10 से 15 मिनट जाप करें।
भाग्यशाली रंग: नारंगी और पीला भाग्यशाली धातुः सोना और पीतल भाग्यशाली नम्बर 3, 7, 9, 12, 34