Scorpio Horoscope Forecast
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
व्यापारी डिजिटल मार्केटिंग के सहारे अपने व्यापार को आगे बढ़ाते हुए अच्छी इनकम की ओर बढ़ेंगे।
बिजनेस में महत्वपूर्ण कार्यों पर धन व्यय होगा बिजनेस पार्टनर के साथ नई पहल करने का प्रयास करें, व्यापारिक उन्नति के लिए यह बहुत जरूरी है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवा किसी भी अफवाह या भ्रामक बात को कतई फॉरवर्ड न करें।
ऑफिस के ऑफिशियली वर्क के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा, ऑफिशियली वर्क बिना किसी विघ्न के पूरे होते चले जाएंगे।
नौकरी में उन्नति का शुभ अवसर मिलेगा। वर्कप्लेस पर गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं, बच के रहें।
लाइफ पार्टनर के आजीविका के क्षेत्र में उन्नति की संभावना है, इसके साथ ही ट्रांसफर भी मिल सकता है ऐसे में उन्हें मेंटली सपोर्ट करें।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स को मन लगाकर अपना कर्म करना चाहिए गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि आप कर्म करते रहे फल की चिंता न करें।
चिंता चिता समान होती है इसलिए बेवजह का चिंतन करने से बचें। अत्यधिक चिंता से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 1
Namakshar
30 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग अधिक शुभ और सफलता लिए रहने वाला है। आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे और आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता और लाभ प्राप्त होगा। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में जुटे कॉम्पिटिटर्स को स्टार्टिंग में ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। फॉरेन में करियर बनाने या बिज़नेस करने की दिशा में आ रही बड़ी अड़चन दूर होगी। बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आप लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। मिड वीक सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। व्यक्ति विशेष की मदद से किसी लाभकारी योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने या फिर घर-परिवार से जुड़े किसी जरूरी कार्य को करने के लिए बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। वीकेंड आपको मौसमी बीमारी को लेकर सचेत रहना चाहिए। अपने खान-पान और अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहेगा। लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। अपने लाइफ पार्टनर के साथ सुखद पल बिताएंगे।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
वृश्चिक राशि का दिसम्बर माह का राशिफल
ग्रहों का परिवर्तन
1. 05 दिसम्बर से वक्री गुरू अष्टम भाव मिथुन राशि में रहेंगे।
2.06 दिसम्बर से बुध आपकी राशि वृश्चिक राशि में रहेंगे।
3. 07 दिसम्बर से मंगल द्वितीय भाव धनु राशि में रहेंगे।
4. 15 दिसम्बर से सूर्य द्वितीय भाव धनु राशि में रहेंगे।
5. 20 दिसम्बर से शुक्र द्वितीय भाव धनु राशि में रहेंगे।
6. 28 दिसम्बर से बुध द्वितीय भाव धनु राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महीने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन-मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
6, 7 दिसम्बर को आंठवे
15, 16 दिसम्बर को बारहवें
25, 26 दिसम्बर को चौथे
शुभ तारीख
1, 6, 7, 12, 13, 14, 20, 21, 27, 28 दिसम्बर को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग, 3, 7, 9, 18, 21, 22, 27, 28, 30 दिसम्बर को सर्वार्थसिद्धि योग, 2, 14, 17 दिसम्बर को सर्वाअमृत योग, 06 से 14 दिसम्बर तक आपकी राशि में, 28 दिसम्बर से द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 06 से 19 दिसम्बर तक आपकी राशि में, 28 दिसम्बर से द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग, 06 दिसम्बर तक आपकी राशि में रूचक योग, 15 दिसम्बर से द्वितीय भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग, 28 दिसम्बर से बुध-गुरू का परिवर्तन योग व 20, 21 दिसम्बर को द्वितीय भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा।
बिजनस एण्ड वैल्थ
- 05 दिसम्बर तक बुध द्वादश भाव में रहते द्वितीय भाव से 3/11 का संबंध रहने से Catering and Event management businessman तो आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
- 06 से 19 दिसम्बर तक आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारयण योग रहने से पार्टनरशिप बिजनेस में पॉजिटिव सोच रखते हुए पार्टनर के साथ मीटिंग रखें जिससे आप आने वाले न्यू ईयर में बिजनेस की ग्रोथ को बढ़ाएं।
- 15 दिसम्बर तक सप्तम भाव के लॉर्ड शुक्र अस्त रहते 19 दिसम्बर तक आपकी राशि में रहते सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Readymade Cloth Businessman Customer को Free Trial देकर Customer को Purchasing से पूर्व आज़माने दें, कस्टमर कुछ नया आज़माने को लेकर अनिश्चित हो सकते हैं, और Free Trial उन्हें यह समझाने का एक शानदार तरीका है कि उन्हें बिना किसी जोखिम के आपके व्यवसाय को आज़माना चाहिए।
- 15 दिसम्बर से सूर्य-गुरू का दृष्टि सम्बध रहने से Cosmetics And Healthcare Products Businessman के लिए सफल Networking की कुंजी सच्चे रिश्ते बनाना है, Market में Active रहें, बेहतर सर्विस दे और विश्वसनीयता और विश्वास स्थापित करने के लिए अपने ज्ञान का प्रदर्शन करें।
- शनि पंचम भाव में रहते तीसरी, सातवीं व दशवीं दृष्टि सप्तम, एकादश व द्वितीय भाव पर होने से New Year पर Hotel, Motel and Restro के लिए कमाई का एक महत्वपूर्ण समय रहेगा साथ ही आप स्पेशल ऑफर और कार्यक्रम कर एकस्ट्रा इनकम जनरेट कर सकते है।
- 19 से 28 दिसम्बर तक बुध खुद के ज्येष्ठा नक्षत्र में रहने से बिजनेस में उन्नति के योग बनेंगे, साथ ही न्यू बिजनेस की प्लानिंग भी बन सकती है।
- 20 से 27 दिसम्बर तक तृतीय भाव में सूर्य, मंगल, शुक्र रहने से त्रिग्रही योग रहने से बिजनेसमैन शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट किया हुआ है, उन्हें ईयर एंड इनवेस्ट किए गए शेयर्स से अच्छा खासा मुनाफा होगा।
- 28 दिसम्बर से बुध-गुरू का परिवर्तन योग रहने से Hotel, Motel, Bar and Restro Businessman Old Customer के साथ-साथ New Customer को Attract करने के प्रयासों में सफलता प्राप्त करेंगे।
जॉब एण्ड प्रॉफेशन
- शनि-राहु का 2-12 का संबंध रहने से IT, Healthcare and Huminities Employed Person को लगेगा कि आप जहां काम कर रहे हैं, आपकी क्षमता के मुताबिक नही बनी है, जिससे आपके मन में एक कुंठा सी जन्म ले सकती है जो आपको अपनी नौकरी से अलग करती रहेगी और आप नौकरी छोड़ सकते हैं, लेकिन आप बैकअप रखकर ही डिसीजन लेवे।
- षष्ठ भाव के लॉर्ड वक्री गुरू 04 दिसम्बर तक दशम भाव में रहते हंस योग बनाएगे जिससे करियर के दृष्टिकोण से ईयर लास्ट मंथ एंप्लॉयड पर्सन के लिए बहुत अच्छा रहेगा, इस दौरान आपको सडनली से ही कोई बड़ी पोस्ट मिल सकती है।
- 07 दिसम्बर से मंगल तृतीय भाव में रहते चौथी व आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से न्यू एंप्लॉयड पर्सन को न्यू ईयर से पूर्व कस्टमर को कैसे हैंडल करना है, इस पर सीनियर और बॉस से सीखना होगा जिससे वो अपना इनसेंटिव में बढ़ोतरी कर सकें।
- 14 दिसम्बर तक सूर्य द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम संबंध रहने से आपको अपनी नौकरी में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने का मौका मिलेगा।
- 15 दिसम्बर से सूर्य तृतीय भाव में रहते दशम भाव से षड़ाष्टक संबंध रहने से Software Engineering, Development And Reasercher Employed Person Year End अपने मन की बातें ऑफिस में किसी के साथ शेयर न करें, अन्यथा विरोधी नमक मीर्च लगाकर बॉस को फॉवर्ड करेंगे जिससे बात आपकी नौकरी पर आ सकती है।
- 15 दिसम्बर से तृतीय भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से एंप्लॉयड पर्सन को न्यू ईयर से पूर्व ही इस मंथ आपको अन्य जगह से बेहतर पैकेज के साथ जॉब ऑफर की जा सकती है।
- 28 दिसम्बर से तृतीय भाव में सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल रहने से चतुरग्रही योग रहेगा जिससे एंप्लॉयड पर्सन अपनी वाणी का जादू बिखेरने में सफल होंगे, जिससे वो को वर्कर, सीनियर एंड बॉस उनके कार्य को देखकर प्रसन्न होंगे।
- Cybersecurity And IT Support/Help Desk Employed Person पर Year Last Month का वर्कलोड बढ़ेगा जिससे उनका डिनर का समय आगे-पीछे हो सकता है जिससे वो थोड़े चिड़चिड़े हो सकते है।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
- 05 दिसम्बर से गुरू नवम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहने से ईयर लास्ट मंथ का मीड विक आपके लिए अच्छा रहेगा लाइफ पार्टनर के मध्य तनाव में कमी आएगी और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा, लाइफ पार्टनर से आपकी अच्छी-अच्छी बातें रिश्ते को संभालने में मददगार बनेंगी।
- 06 से 19 दिसम्बर तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहने से ईयर लास्ट मंथ प्रियतम के साथ खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं और एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।
- 7, 17, 18, 20, 21, 28, 30 तारीख को आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और आपको संतान प्राप्ति का सुख मिल सकता है।
- 4, 5, 12, 13, 14, 22, 23, 24, 31 तारीख को आपको संभलकर रहना होगा, बात बात में लड़ाई करने की प्रवृत्ति से बचना आपके लिए हितकर होगा।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स
- नेशनल टीम से खेल पढ़ाई का सपना देख रहे प्लेयर को 13, 14, 20, 21, 27, 28 तारीख को अच्छी सफलता मिल सकती है।
- 04 दिसम्बर तक गुरू नवम भाव में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम सम्बध रहने से आपकी बुद्धि तेज होगी, आप ज्ञान को सहज प्राप्त करने की इच्छा रखेंगे, इसके लिए प्रयासरत रहेंगे और इसकी बदौलत आपको शिक्षा में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।
- 07 दिसम्बर से मंगल द्वितीय भाव में रहते चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से B.ed, PGDCA, BSTC, BTCH Students के लिए अच्छी रहने वाली है, आप शिक्षा को बड़े ही मन से करेंगे और अपनी चुनौतियों को दूर करने पर ध्यान देंगे।
- 15 दिसम्बर से द्वितीय भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से Navy, Army, Air force Competitive Exam दे चुके Competitor को रिजल्ट के लिए आने वाले न्यू ईयर का इंतजार करना पड़ेगा।
- विदेश में जाकर HOTEL MANAGEMENT, Architecture, HR and MBA Higer Study का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के सपनों को पंख लग सकते है, क्योंकि 20 दिसम्बर से शुक्र द्वितीय भाव में रहते शनि से 4-10 का संबंध रहेगा।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
- स्वास्थ्य की दृष्टि से मंथ स्र्टाटिंग अच्छा रहेगा लेकिन 06 दिसम्बर तक मंगल आपकी राशि में रहते षष्ठ भाव षड़ाष्टक संबंध रहने से आपके लिए कुछ शारीरिक समस्याएं खड़ी कर सकते है।
- केतु दशम भाव में रहते नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपको अपने सेहत के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को बदलना होगा।
- 15 दिसम्बर के बाद फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।
- आपके लाइफ पार्टनर की सेहत को कमजोर कर सकती है।
- पेट संबंधित रोग से परेशानियां होगी, जिसका मुख्य कारण रहेगा ज्यादा तले-भुने व्यंजन ।
उपाय-
01 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- प्यार में सफलता पाने के लिए भगवान विष्णु को रोली-अक्षत का तिलक लगाएं और ऊँ पद्मानाभय नमः तथा ऊँ हृषिकेषाय नमः मंत्र का पांच-पांच बार जाप करें।
15 दिसम्बर मलमास पर आप अपनी उलझनों से बाहर निकलना चाहते हैं, तो किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जरूर जाएं और नमः समस्त भूतानां आदि भूताय भूभृते। अनेक रुप रुपाय विष्णवे प्रभविष्णवे मंत्र का जाप करे।
19 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः– पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जल में काले तिल, लाल पुष्प मिलाकर पीपल के पेड़ में अर्पित कर ऊँ पितृदेवे भयो नम मंत्र का जाप करें। मूंगदाल और लाल कपड़े दान करें।
Scorpio
वृश्चिक राशि
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें, जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
जिंदगी में इंसान किसी चीज की सच्ची कीमत केवल दो ही हालातों में समझ पाता है, उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद ।
जिंदगी में परेशानी आने पर बेचैन होने से अच्छा मन को शांत रखकर सोचे, तो हर परेशानी का हल निकलेगा ।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी फर्क तो सिर्फ रंगों का है. मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर ।
वृश्चिक राशि के जातक अक्सर मार्ग से भटक जाते है और मुख्य काम पर ध्यान देने के बजाय सोच में ही पड़े रह जाते है। इस साल मौके खूब है आपके पास बस जरूरत है तो मौके पर चौका लगाने की। पर यदि आपने ज्यादा सोचने की आदत को नहीं बदल तो कुछ दिक्कत आ सकती है। इसलिए मैं आपको बताऊँगा कुछ ऐसे उपाय जो आपको सही मार्ग दिखाने ने मदद करेंगे। और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ होगा आपके career के लिए खास? लव लाइफ में किससे होने वाली है आपकी मुलाकात ? परिवार संबंधो में कितनी रहेगी मिठास ? business में कौनसा फैसला आपको आएगा रास ? पढाई में कौनसा रहेगा टास्क ? और स्वास्थ में क्या करें जो आपकी लाइफ बनाये long last ? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ । तो चलिए शुरू करते है।
ग्रहों का परिवर्तन
29 मार्च से शनि पंचम भाव मीन राशि में रहेंगे।
14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु अष्टम भाव मिथुन राशि में,
18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक गुरु नवम भाव कर्क राशि राशि में रहेंगे व 05 दिसम्बर से साल के अंत तक गुरु अष्टम भाव मिथुन राशि में रहेंगे व 18 मई से राहु चतुर्थ भाव कुंभ राशि में व केतु दशम भाव सिंह राशि में रहेंगे।
बिजनस एंड वेल्थ
- 27 जनवरी से 31 मई तक सप्तम भाव के लॉर्ड शुक्र उच्च के होकर पंचम भाव में विराजित होने से नए साल में आप काम को टालने के अपने आलस्य औरत ढुलमुल रवैये से बचकर अपने काम पर अच्छे से कॉन्सेंट्रेट करते हुए चलेंगे तो मनचाही सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
- 27 फरवरी से 06 मई तक बिजनस के कारक बुध पंचम भाव में नीच के होकर विराजित रहेगे जिससे बिजनस और आपके प्रॉफाइल के लिहाज से आपके लिए सक्सेसफुल साल प्रूव हो सकता है। ये सही है कि अति आत्मविश्वास काम को बिगाड़ देता है. इससे बचकर चलें।
- 29 मार्च से शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से टेलिकम्युनिकेशन, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट वगैरह स्ट्रीम्स से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है। बिजनस में अपने गुरु, गॉड, मेंटर की सलाह पर गौर करें, फायदे में रहेंगे ।
- 18 जुलाई से 11 अगस्त तक बुध नवम भाव में वक्री रहेगे जिससे जरा बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ से लेन देन में पूरी सतर्कता रखिएगा। बिजनस पार्टनर भी इस पीरियड में कुछ बदला बदला सा व्यवहार कर सकता है।
- 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक मंगल आपकी राशि में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएगे जिसकी सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फायदे के हर चांस का बढ़िया यूज कर पाना आपकी कुव्वत को सिद्ध करेगा और आप अपने स्टाफ के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे।
- इस साल व्यापार में किसी भी तरह की नवीन शुरुआत के लिए 14 जनवरी से 11 फरवरी तक 06 जून से 28 जुलाई तक 14 मई से 18 अक्टूबर तक फायदेमंद रह सकती हैं।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नए साल आप अपनी कुव्वत से आगे बढ़ते रहेंगे हालांकि इसमें कुछ हद तक आपका भाग्य भी आपका साथ निभाएगा।
- 12 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य चतुर्थ भाव में विराजित होकर सातवीं दृष्टि दशम भाव को देखेंगे जिससे जॉब में आपकी वर्किंग स्किल्स और सिन्सियर एफर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि प्रमोशन और प्रेस्टीज बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक अष्टम भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से 3 11 का सम्बध रहेगा जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा ।
- 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य दशम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से ये साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है। काम धंधे में आपको मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी।
- 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक षष्ठ भाव के लॉर्ड मंगल आपकी राशि में स्वगृही होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस आपको मॉरअली बूस्ट अप रखेगा, जिससे आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी सुखद और सॉलिड रिटर्न बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा ।
- साझेदारी करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 27 फरवरी से 06 मई तक 14 मार्च से 13 अप्रैल तक 14 मई से 18 अक्टूबर तक शुरूआत करना लाभदायक हो सकता है।
फेमिली लाइफ लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 27 जनवरी से 31 मई तक सप्तम भाव के लॉर्ड शुक्र उच्च के होकर पंचम भाव में विराजित होने से फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा ।
- साल की शुरूआत से 13 मई तक गुरु सप्तम भाव में विराजित रहेगे जिससे नए साल में आपको यश, सुख, शान्ति प्राप्त होने के अच्छे आसार हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा । 3. 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्दध स्मूद रह सकता है. आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु अष्टम भाव में रहेगे जिससे परिवार का वर्चस्व और मान सम्मान बढ़ेगा। कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे।
- इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष 14 जनवरी से 11 फरवरी तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक जीवन साथी के आने के लिए रास्ते आसानी से बन सकेंगे।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र पंचम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे फिमेल एंटरप्रेन्योर, ब्यूटीशियन और डाइटीशियन स्टूडेंट्स और लर्नर्स को ये साल चाही गई सफलता दे सकता है।
- 28 मार्च से शनि पंचम भाव में विराजित रहेंगे जिससे आर्टस, इंजीनियरिंग, कॉमर्स और एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी. बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे।
- 13 मई तक गुरु सप्तम भाव में रहते पंचम भाव से 3 11 का सम्बंध रहेगा जिससे इस साल आपकी पॉजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मोराल बूस्ट रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु अष्टम भाव में रहते पंचम भाव से 4 10 का सम्बध रहेगा जिससे स्पोर्ट्स में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे। एक बात हमेशा जरूर याद रखना दोस्त, कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है और अगर ऐसा हुआ तो ये साल आपका ही समझिए ।
- किसी नए कोर्स में अडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म्स 12 फरवरी से 14 मार्च तक 02 अप्रैल से 06 जून तक 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। सेल्फ स्टडी स्टार्ट लेने के लिए भी ये तारीखें फेवरेबल सिद्ध हो सकती हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हेल्थ पर कोई खतरा नहीं लग रहा है। हेल्थ रिलेटेड छोटी मोटी प्रॉब्लम्स को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी।
- 15 मार्च से 07 अप्रैल तक पंचम भाव में व 18 जुलाई से 11 अगस्त तक नवम भाव में बुध वक्री रहेगे। जिससे आपको हेल्थ कॉशियस रहते हुए ट्रैवल में सतर्कता रखने की सलाह है। तीर्थ व्यापार, परीक्षा या फिर दोस्तों के साथ ट्रैवल करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा।
- 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि पंचम भाव में वक्री रहेगे जिससे स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला समय हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं।
- इस साल में बिज़नस जॉब या करियर के लिए की जाने वाली यात्रा में 27 जनवरी से 31 मई तक 13 अप्रैल से 14 मई तक 14 मई से 18 अक्टूबर तक विशेष शुभ फलदायक रह सकते हैं।
उपाय:
- हर मंगलवार को व्रत, हनुमान उपासना, सुन्दरकाण्ड, हनुमान अष्टक पाठ करना लाभप्रद रहेगा।
- घर में मंगल यंत्र स्थापित करें, नित्य धूप दीप कर मूंगे की माला से ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जाप 15 से 20 जरूर करें।
- 21 मंगलवार लाल वस्त्र में मसूर की दाल दान करें।
- नित्य घर से निकलने से पहले अपने मस्तक पर शुद्ध केसर का तिलक लगाएँ। इससे आपका दिन शुभ व्यतीत होगा।
- प्रत्येक 3 माह में परिवार के साथ अपने निवास स्थान पर रुद्राभिषेक जरूर करें।
भाग्यशाली रंग: सफेद और लाल
भाग्यशाली धातुः सोना, चांदी और तांबा
भाग्यशाली नम्बर: 1, 2, 4, 7.