Gemini Horoscope Forecast
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा।
बिजनेस में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करके ही निवेश करें।
प्रॉपर्टी सेल एंड परचेज करने की प्लानिंग बना रहें है, तो उस पर 14 जनवरी के बाद विचार करके आगे बढ़ा जा सकता है।
आपके रुके हुए काम धीरे-धीरे पूरे होते चले जाएंगे अच्छे तमेनसजे के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
ड्राइविंग करते समय अलर्ट रहें।
धृति योग के बनने से एंप्लॉयड पर्सन के जॉब रिलेटेड प्रॉब्लम आ रही है, तो वह दूर होगी।
वर्कस्पेस पर आपकी सैलरी के बढ़ने के पॉजिटिव साइन आपको मिल सकते है।
फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा लेकिन आप उस टाइम को बेहतर बिताएंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ आपकी बॉडिंग अच्छी बनी रहेगी, पुरानी यादें ताजा होगी।
एग्जाम का रिजल्ट स्टूडेंट्स के पक्ष में आएंगे, जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 7
Namakshar
11 जनवरी से 17 जनवरी 2026 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग बेहद शुभ है। आपके काम समय पर सही तरीके से पूरे होंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप दोगुनी ऊर्जा से काम करते हुए नजर आएंगे और आपको अपने बेस्ट फ्रेंड्स एंड सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी निकटता आपके बॉस के साथ बढ़ेगी, जिनकी कृपा से आपको अहम रेस्पोंसिबिलिटी मिल सकती है। एम्प्लॉयड पर्सन की आय के अतिरिक्त स्रोत भी बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी। प्रॉपर्टी रिलेटेड विवाद सुलझेंगे। एन्सेस्ट्राल प्रॉपर्टी की प्राप्ति होगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर विरोधी आपसे समझौते की खुद पहल कर सकते हैं। मिड वीक करियर-बिज़नेस रिलेटेड ट्रेवलिंग के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। फॉरेन रिलेटेड बिजनेसमैन के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। उनके हाथ कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट लग सकता है। यदि आप फॉरेन में करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस संबंध में शुभ सूचना प्राप्त होगी। वर्किंग वुमन का अधिकांश समय पूजा-पाठ एवं मांगलिक कार्यों में सहभागिता करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की कोशिशें सफल होंगी। परिजन आपके रिश्ते को स्वीकार करते हुए विवाह की मुहर लगा सकते हैं। मैरिड लाइफ सुखमय और सेहत सामान्य बनी रहेगी।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मिथुन राशि – जनवरी 2026 माह का राशिफल
ग्रहों का परिवर्तन
1. 12 जनवरी से शुक्र अष्टम भाव मकर राशि में रहेंगे।
2. 14 जनवरी से सूर्य अष्टम भाव मकर राशि में रहेंगे।
3. 15 जनवरी से मंगल अष्टम भाव मकर राशि में रहगे।
4. 17 जनवरी से बुध अष्टम भाव मकर राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और यो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
1. 28, 29 जनवरी को बारहवें
9. 10 जनवरी को चौथे
19, 20 जनवरी को आठवे
शुभ तारीख
2, 3, 9, 10, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 जनवरी को चन्द्रमा-गुरु का गजकेसरी योग, 4, 5, 6, 18, 19, 25. 27, 28, 30, 31 जनवरी को सर्वार्थसिद्धि योग, 11 जनवरी तक सप्तम भाव में 17 जनवरी से अष्टम भाव में बुध-शुक्त का लक्ष्मीनारायण योग, 13 जनवरी तक सप्तम भाव में 15 जनवरी से अष्टम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग, 13 जनवरी तक सप्तम भाव में 17 जनवरी से अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 17 जनवरी तक बुध-गुरु का परिवर्तन योग व 19.20 जनवरी को अष्टम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा।
बिजनेस एंड वैल्थ
1. 11 जनवरी तक सप्तम भाव business में लाभ के योग बनेंगे एकादश भाव पर होने के कारण सोच-समझकर कर। में बुध-शुक का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे महीने की शुरुआत में लेकिन तृतीय भाव में विराजित केतु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि सप्तम भाव व दूसरी ओर धन हानि की संभावना भी रहेगी. इसलिए Investment बहुत
2. 13 जनवरी तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे business के लिए vehicle या property लेने के लिए loan लेने का विचार आ सकता है लेकिन decision से पहले पूरी planning और financial स्थिति का आकलन जरूरी होगा।
3. 15 जनवरी से मंगल अष्टम भाव में रहते चौथी व सातवीं दृष्टि एकादश भाव व द्वितीय भाव पर होने से Market में तेजी का माहौल बन सकता है और Share Market में Movement देखने को मिल सकती है।
4. 16 जनवरी तक बुध गुरु का परिवर्तन योग रहेगा, जिससे Business Expenditure में कमी आएगी और Budget Level पर Balance बनता दिखेगा।
5. आपकी राशि में विराजित गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Business में Investment के अच्छे अवसर मिल सकते हैं और मुनाफा कमाने के Chances बनेंगे।
6. 17 जनवरी से अष्टम भाव में सूर्य मंगल, बुध और शुक्र की युति से Businessman अपने Financial Goals को लेकर ज्यादा Motivated रहेंगे लेकिन 17 जनवरी से बुध गुरु का षडाष्टक संबंध कुछ Situations को Serious बना सकता है लेकिन लगातार प्रयासों से चीजें ठापस Track पर आ सकती हैं।
7. अगर आप Business Expand करने या नया Office खरीदने की Planning कर रहे है, तो 2, 3, 4, 5,
6, 18, 19, 25 और 27 तारीख का समय आपके लिए सही रहेगा।
8. शनि दशम भाव में रहते दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर रहेगी इसलिए Partnership business में किसी भी तरह के विवाद या legal issue से बचकर चलना समझदारी होगी।
जॉब एंड प्रॉफेशन
1. साल की शुरुआत से 13 जनवरी तक सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे employed Persons के लिए यह समय Job के लिहाज से काफी Strong रहेगा।
2. 14 जनवरी तक मंगल सप्तम भाव में रहते चौथी दृष्टि दशम भाव पर रहेगी जिससे Agriculture, Travel Agencies. Tour Operators, Event Venues, Automobile और Electronics sectors में काम कर रहे लोगों को दूर के स्थान पर काम करने का मौका मिल सकता है।
3. 14 जनवरी से सूर्य अष्टम भाव में रहकर षष्ठ व दशम भाव से 3-11 संबंध बनाएंगे जिससे office में आपकी performance की सराहना होगी और आपकी राय को महत्व मिलेगा।
4. 14 जनवरी तक मंगल गुरु का दृष्टि संबंध रहने से काम से जुड़ी यात्राएँ संभव हैं जिनमें कुछ लंबी trips भी हो सकती हैं।
5. 15 जनवरी से मंगल अष्टम भाव में उच्च होकर विराजित रहेगा, जिससे आपको अपनी career weaknesses पहचाननी डोंगी। अगर आप उन्हें सुधार लेते हैं, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा।
6. शनि दशम भाव में रहते तीसरी दृष्टि द्वादश भाव पर रहेगी जिससे company के through foreign trip का मौका मिल सकता है।
7. शनि-राहु का 2-12 संबंध रहने से mental stress बढ़ा सकता है. इसलिए thoughts पर control रखना जरूरी होगा ताकि काम पर असर न पड़े।
8. एंप्लॉयड पर्सन समय रहते Targets Complete करते हैं, तो यह month career के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
1. 11 जनवरी तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहने से young generation के विवाह की date fix होने के योग बना सकता है और romance बढ़ाएगा।
2. शनि दशम भाव में रहते दशवी दृष्टि सप्तम भाव पर रहेगी इसलिए love life में ego को बीच में न आने दें वरना रिश्तों में दूरी आ सकती है।
3. आपकी राशि में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से married life में शांति और emotional stability बनी रहेगी जिससे मैरिड लाइफ शानदार चलेगी।
4. 12 जनवरी से शुक्ल अष्टम भाव में रहते शनि से 3-11 का संबंध रहेगा जिससे partner की तरफ Attraction बढ़ेगा।
5. 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30 और 31 तारीख को Single लोगों की Life में किसी की entry हो सकती है।
6. 17 जनवरी से अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहने से Relationships में Stability और Understanding बढाएगा।
7. Married Relationships में कुछ बदलाव दिख सकते हैं, लेकिन सही Communication से Balance बना रहेगा।
8. गुस्सा जल्दी आता है, लेकिन उतनी ही जल्दी माफी भी मिल जाती है. जिससे रिश्तों में दूरियाँ टिक नहीं पाती।
स्टूडेंट्स एंड लनर्स
1. 11 जनवरी तक शुक्र सप्तम भाव में रहकर पंचम भाव से 3-11 संबंध बनाएगा, जिससे scholarship या course enrolment के chances बन सकते हैं।
2. शनि दशम भाव में रहकर पंचम भाव से षडाष्टक संबंध बनाएगा, जिससे BSc, BA, Diploma, Mass and Media students को obstacles मिल सकते हैं, लेकिन patience से progress होगी।
3. आपकी राशि में विराजित गुरू की पांचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से Top College Admission का इंतजार कर रहे Students को Good News मिल सकती है।
4. 15 जनवरी से मंगल अष्टम भाव में रहते गुरू से षड़ाष्टक संबंध रहेगा जिससे sports students को challenges face करने पड़ सकते हैं।
5. 17 जनवरी से बुध अष्टम भाव में रहते पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहने से competitors के लिए positive संकेत देगा।
हैल्थ एंड ट्रेवल
1. महीने की शुरूआत से 13 जनवरी तक सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से नया घर खरीदने या renovation और decoration पर खर्च के योग बन सकते हैं।
2. 14 जनवरी से सूर्य अष्टम भाव में रहते केतु से षडाष्टक संबंध रहने से किसी बड़ी health issue की warning देता है, इसलिए health को lightly न लें।
3. 15 जनवरी से मंगल अष्टम भाव में उच्च के होकर विराजित रहने से energy level बढ़ेगा और physical activity में interest रहेगा।
4. Overall health manageable रहेगी और पुरानी समस्याओं में भी राहत मिल सकती है।
5. Health से जुड़ा travel या Treatment Related Travel संभव है।
उपाय-
14 जनवरी मकर संक्रांति पर सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए जल में तिल, दूर्वा तथा गुलाब के पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देते हुए ऊँ आदि-भुताय नमः मत्र जाप करे और पीला वस्त्र, गुड़ गरीबों को दान दें, साथ ही गाय को चारा खिलाएं।
18 जनवरी देवपितृकार्ये माघी मौनी अमावस्या पर शनि देव की पूजा करें और ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जाप करें। जल में काले तिल मिलाकर पितरों का तर्पण करें। जरूरतमंदों को कंबल, तिल, लोहे के बर्तन, गर्म कपड़े और कंबल का दान करें।
19 जनवरी गुप्त नवरात्रा प्रारम्भदेवी यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ॐ ह्रीं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करे। साथ ही तारा कवच पाठ करें।
23 जनवरी बंसत पंचमी पर पूर्ण विधि-विधान के साथ माँ सरस्वती के चरणों में पीले पुष्प, पीली मिठाई व हरे रंग की कलम अर्पित कर ऊँ सरस्वत्यै च विद्महे, ब्रह्मपुत्रियै धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें और सरस्वती कवच का पाठ करें।
मिथुन राशि के लिए जनवरी यह साफ संकेत देता है कि सही समय पर लिया गया सोच-समझा फैसला ही सबसे बड़ा फायदा देता है। अगर आप impulsive reactions से बचते हैं और clarity के साथ आगे बढ़ते हैं, तो यह महीना आपको सही direction दिखा सकता है।
Gemini
मिथुन राशि 2026 का वार्षिक भविष्यफल
ग्रहों का परिवर्तन
साल की शुरुआत से 01 जून तक गुरू द्वितीय भाव मिथुन राशि में रहेंगे. 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरू तृतीय भाव कर्क राशि में 31 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू चतुर्थ भाव सिंह राशि राशि में रहेंगे। इस पूरे साल शनि दशम भाव मीन राशि में रहेंगे व 05 दिसम्बर से राहु अष्टम भाव मकर राशि में व केतु तृतीय भाव कर्क राशि में रहेंगे।
बिजनेस एंड वैल्थ
1. 17 जनवरी तक बुध-गुरु का परिवर्तन योग 03 फरवरी से 02 अप्रैल तक बुध नवम भाव रहने से बिजनेस में इनवेस्ट के अच्छे अवसर मिलेंगे आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे।
2. 03 फरवरी से 10 अप्रैल तक नवम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष 16 जुलाई से 08 अगस्त तक गुरु अस्त रहेंगे व 31 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक तृतीय भाव में गुरु-केतु का चाण्डाल दोष रखने से Furniture stores and Bookstores, Food and beverage, Clothing and textile, Industrial supplies and, Pharmaceutical Business, Online and E-commerce Businessman के Suddenly Expenditure बढ़ने से धन की कमी आ सकती है।
3. 01 मार्च से 25 मार्च तक शुक्र दशम भाव उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगे 01 जून से 31 अक्टूबर तक सप्तम भाव के लॉर्ड गुरु द्वितीय भाव में रहेंगे जिससे धन के वित्तीय मामलों में बहुत अच्छा रहेगा सडनली ही आपको अच्छे लाभ देखने को मिलेंगे।
4. फरवरी, मार्च मई, जुलाई, अवटूबर महीने में Digital products and services, Drop shipping businesses and Online marketplaces Business, Franchise Business, Fast food franchises, Coffee shop franchises New Businessman बचत का फामूर्ला अपनाकर बिजनेस को गत्ति की राह पर लाएंगे और नई दिशा की ओर बढ़ेंगे।
5. 29 मई से 22 जून व 07 जुलाई से 05 अगस्त तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे फाईनेंस कंपनियों के शेयरों में ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा, तेजी का रुख रहेगा इसलिए निवेश कर सकते हैं।
6. 01 जून से 31 अक्टूबर तक सप्तम भाव के लॉर्ड गुरु द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रखेंगे जिससे Fitness and gym franchises, Cleaning service franchises, Eco-friendly products, Recycling services, Sustainable farming Businessman को धन लाभ तो होगा, लेकिन उन्हें इस अवधी में धैर्य से और समझदारी से काम लेना होगा।
7. जनवरी अप्रैल जून अगस्त, नवम्बर महीने में बिजनेसमैन बिजनेस के लिए कोई वाहन-प्रोपर्टी को लेने के लिए लोन या कर्ज ले सकते है लेकिन उससे पहले पूरी योजना और स्थिति का मूल्यांकन करना जरूरी होगा।
8. 05 दिसम्बर से राहु अष्टम भाव में रहने से Green building services and Environmental consulting, Car dealerships, Auto repair shops, Car rental services, Auto parts stores, Car wash services Businessman को नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा, आपको अपने काम को लेकर आगे बढ़ने का बहुत सारे मौके प्राप्त होंगे।
जॉब एंड प्रॉफेशन
1. षष्ठ भाव के लॉर्ड मंगल 15 जनवरी से 23 फरवरी तक अष्टम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे 01 मार्च से 25 मार्च तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगें जिससे Agriculture, Travel agencies, Tour operators, Event venues. Automobile, Electronics Employed Person Officially work को लेकर किसी दूरस्थ स्थान पर कार्य करने की सिचुएशन बन सकती है।
2. 14 मार्च से 13 अप्रैल तक सूर्य दशम भाव रहेगे, 11 मई से 20 जून तक मंगल एकादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहने से एंप्लॉयड पर्सन अपने काम को कई तरीकों से करने में सक्षम होंगे और इससे आपको उत्तम सफलता मिलेगी।
3. 14 अप्रैल से 14 मई तक सूर्य एकादश भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, इस पूरे साल शनि दशम भाव में रहने से करियर की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होगा, उनके सपने सच हो सकते हैं।
4. 02 अप्रैल से 11 मई तक दशम भाव में मंगल शनि का अंगारक दोष 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक तृतीय भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण रहने से यह परिस्थितियों और भी कठिन हो सकती हैं, तब आपको स्वयं पर शंका होने लगेगी कि आप सभी दिशा में आगे बढ़ भी रहे है या नहीं, ऐसे में अच्छे सहयोगियों से या अपने किसी घनिष्ठ से सलाह लेना सबसे अच्छा रहेगा।
5. 01 जून से 31 अक्टूबर तक दशम भाव के लॉर्ड द्वितीय भाव में रहते पांचवी व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से काम के सिलसिले में आपकी यात्राएं होंगी, जो आपको जोश से भर देगी।
6. 17 अगस्त से 17 सितम्बर तक सूर्य चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर सातवीं दशम भाव पर 07 से 26 सितम्बर तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही व उच्च के होकर भद्र योग बनाएंगे जिससे Textile, Furniture, Chemical, Healthcare, Financial, Cleaning and Repair and maintenance services, Grocery stores, Clothing stores, Electronics stores Employed Person की काम करने और उसको समझने का ढंग और अपॉजिट सिचुएशन में काम करने का तरीका आपको एक कुशल व्यक्तित्व का धनी मनाएगा, जिससे वर्कप्लेस पर आपकी स्थिति मजबूत होगी।
7. फरवरी, मार्च मई, जुलाई, सितम्बर नवम्बर में एंप्लॉयड पर्सन के हाथ न्यू जॉब लग सकती है, साथ ही मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन अपने टारगेट को अचिव करने के लिए मजबूत कदम उठाने शुरू कर देंगे।
8. 31 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरु चतुर्थ भाव में व 05 दिसम्बर से केतु द्वितीय भाव में रहने से कैरियर के लिए बढ़िया रहेगा सफलता दिलाएगा, अड़चन और रूकावटों में कमी लाएगा और आपके विरोधियों को शांत करेगा। आप जो प्रयास करेंगे, वे आपको सफलता देंगे।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
1. 12 जनवरी से 05 फरवरी तक शुक्ल अष्टम भाव में 01 मार्च से 25 मार्च तक शुत दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य यांग बनाएगे जिससे वैवाहिक संबंधों में आपके रिश्तों में इस वर्ष कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
2. गुरु 11 मार्च से मार्गी होकर 01 जून तक आपकी राशि में रहते सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम जीवन में भरपूर जोश रहेगा।
3. 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरु द्वितीय भाव में उच्च रहेंगे, 02 सितम्बर से 05 नवम्बर तक शुक्ल पंचम भाव में स्वगृही होकर परिवार की ओर से भी धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं जिससे कहीं ना कहीं से धन प्रदान करेगी।
4. 31 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरु तृतीय भाव में रहते पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आध्यात्मिक रूप से आप मजबूत होंगे और आध्यात्मिक गतिविधियों पर दान पर खर्च भी करेंगे। तुलसी पंछी के पिए, घंटे न सरिता नीर दान दिए धन न घटे, जो सहाय रघुवीर।। अर्थ जैसे नदी से पक्षी पानी पीते हैं, तो भी नदी का जल कम नहीं होता, वैसे ही तुलसीदास जी कहते हैं कि जो राम का सहायक है. उसे दान देने से धन घटता नहीं।
5. जनवरी, मार्च, अप्रैल, जून, अवटूबर, दिसम्बर महीने में यंग जनरेशन के विवाह की डेट फिक्स हो सकती है. जिससे आप बहुत ज्यादा रोमांस से भरे रहेंगे, आप बेहद ऊर्जावान रहेंगे और आपके अंदर आकर्षण बढ़ेगा।
स्टूडेंट्स एंड लनर्स
1. साल की शुरुआत से 11 मार्च तक शिक्षा कारक गुरु आपकी राशि में वक्री रहेंगे जिससे BSC, BA., DIPLOMA, MAAS AND MIDIA Students के विघ्न उठेंगे और कई बार विघ्न करीब आकर गुज़र जाएंगे, लेकिन आप अपनी एकाग्रता और धैर्य से सफलता को छुएंगे।
2. 01 मार्च से 25 मार्च तक पंचम भाव के लॉर्ड शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे व 11 मई से 20 जून मंगल एकादश भाव में रहने सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से UPSE, SSC, NDA, IAS, IPS, IFS and RAILWAY Competitive Students के लिए अहम रहेगा, हार्ड वर्क से उन्हें उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे। “Hard work is the key to success”
3. 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरु द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहने 22 नवम्बर से साल के अंत तक शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहने से विदेश में स्टडी के लिए प्रयास्रत MTCH., MBA, MS, CYBER SECUIRITY, BIG DATA, BLOCK CHAIN Students को इस साल कोई जुगाड़ नहीं, योजना नहीं योजनाबद्ध परिश्रम ही रंग लाएगा।
4. 26 जुलाई से 10 दिसम्बर तक शनि दशम भाव में यही रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स के लिए कुछ अच्छा तो कुछ बुरा रहेगा, लेकिन उन्हें हिम्मत नहीं हारना है, तनाव के बाद हर्ष के संकेत मिल रहे हैं।
5. 05 दिसम्बर से राहु अष्टम भाव में रहेगे जिससे NLU, CLAT, MAT, GATE, ILETS Higher Education कर रहे स्टूडेंट्स को सीनियर एंड टीचर का फुल सपोर्ट मिलेगा जिससे वो अपना टास्क समय पर कंपलीट कर पाएंगे।
हैल्थ एंड ट्रेवल
1. साल की शुरुआत से 17 जनवरी तक बुध गुरू का परिवर्तन योग रहेगा, 02 अप्रैल से 11 मई तक मंगल स्वगृही होकर एकादश भाव में रहने से आपको फूल एनर्जी देगा, आप शारीरिक एक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान देंगे जिससे आप मेंटली एंड फिजिकली फिट रहेंगे साथ ही पहले से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे पर्सन को कुछ को लाभ प्राप्त हो सकता है।
2. 01 जून से 31 अक्टूबर तक गुरु द्वितीय भाय रहते पांचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप संतान की सेहत को लेकर आप टेंशन फ्री रहेंगे और बहुत अच्छा महसूस करेंगे।
3. 05 दिसम्बर से राहु अष्टम भाव में व केतु द्वितीय भाव में रहने से सेहत में सामान्य सुधार देखने को मिलेगा।
उपायः
- प्रत्येक बुधवार व्रत और गणेश जी को दूर्वा लाल पुष्प गणपति मंदिर में चढ़ाएं वहीं बैठकर माला ऊँ गं गणपतये नमः का जाप करे। गणपति अथर्वशीष का पाठ करें। साथ ही गाय को हरा चारा इस दिन जरूर खिलाएं।
- नित्य ॐ बु बुधायः मंत्र का जाप रुदाक्ष की माला से 10 से 15 मिनट जरूर करें।
भाग्यशाली रंग. येलो, ग्रीन और औरेज
भाग्यशाली धातुः कांसा, ताबा
भाग्यशाली नम्बरः 3,6 7, 9, 16, 22