Gemini Horoscope Forecast
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
- शेयर, मुनाफा बाजार में Investment की प्लानिंग में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता होसलों से उड़ान होती है।
- ग्रहणदोष के बनने से ड्राई फुट्स, क्रेक एण्ड पेस्ट्री मेकिंग, पार्टी ऑर्गेनाइजर, इलेक्ट्रोनिक्स रिसाइक्लिंग, स्क्रॅप गोल्ड बिजनस में कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है, बाधाएं आना और उन्हें दूर करते हुए अपने काम को करते रहना, आपकी परिपक्वता और अनुभव में वृद्धिकारक है।
- जॉब में शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा, विपरीत, स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी।
- वर्कस्पेस पर सतर्क रहकर कार्य करना होगा। कोई आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकता है।
- फैमिली में आप मेंटली टॉर्चर हो सकते हैं, प्रेम सम्बन्धों में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।
- सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा। यह दिन आपकी सेहत पर भारी पड सकता है और आप थोडा तनाव में आ सकते हैं।
- Suddenly officially traveling आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।
- Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा आपको अपना ध्यान भटकाए बिना केवल पढाई में लगे रहना चाहिए।
- Love and life partner से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर control रखना होगा
Namakshar
24 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 साप्ताहिक राशिफल
Week Starting बेहद शुभ है। आपके काम समय पर सही तरीके से पूरे होंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप दोगुनी ऊर्जा से काम करते हुए नजर आएंगे और आपको अपने Best Friends and Senior का Full Support मिलेगा। आपकी निकटता आपके Boss के साथ बढ़ेगी, जिनकी कृपा से आपको अहम Responsibility मिल सकती है। Employed Person के Extra Income भी बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी। Property Related विवाद सुलझेंगे। Ancestral Property की प्राप्ति होगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर विरोधी आपसे समझौते की खुद पहल कर सकते हैं। Mid Week Career and Business Related Traveling के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। Foreign Related Businessman के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। उनके हाथ कोई बड़ा Contact and Contract लग सकता है। आपको शुभ सूचना प्राप्त होगी। Working Woman का अधिकांश समय पूजा-पाठ एवं मांगलिक कार्यों में सहभागिता करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की कोशिशें सफल होंगी। परिजन आपके रिश्ते को स्वीकार करते हुए विवाह की मुहर लगा सकते हैं। Married Life and Health Normal बनी रहेगी।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मिथुन राशि
- ग्रहों का परिवर्तन
- 07 नवम्बर से शुक्र सप्तम भाव धनु राशि में मार्गी रहेंगे ।
- 15 नवम्बर से शनि नवम भाव कुंभ राशि में रहेगे।
- 16 नवम्बर से सूर्य षष्ठ भाव वृश्चिक राशि में रहेंगे ।
- 26 नवम्बर से बुध षष्ठ भाव वृश्चिक राशि में वक्री रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान ।
8, 9 नवम्बर को आंठवे
17 नवम्बर को बारहवें
25, 26, 27 नवम्बर को चौथे
शुभ तारीख
3, 4, 10, 11, 16, 17, 25, 26, 27, 30 नवम्बर को चन्द्रमा गुरू का गजकेसरी योग, 06 नवम्बर तक षष्ठ भाव में बुध शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग, 07 नवम्बर से षष्ठ भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग, 07 नवम्बर से गुरू शुक्र का परिवर्तन योग व 20, 21, 22 नवम्बर को द्वितीय भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा ।
बिजनस एण्ड वेल्थ
- 06 नवम्बर तक षष्ठ भाव में बुध शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे जो न केवल स्क्रिप्ट राइटिंग, रिर्सच बेस्ड ट्रांसलेशन सर्विस टूर गाईड बिजनस में लाभ करवाने में मददगार बनेंगे बल्कि आप अच्छी बचत भी कर सकेंगे।
- शनि की तीसरी दृष्टि एकादश भाव पर होने से बिजनेस का अच्छा कनेक्शन जोड़ेगा, जो लाभ करवाने की दृ ष्टिकोण से अच्छा कहा जाएगा।
- 07 नवम्बर से गुरू शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे Festival Season पर ट्रेवल ऐजेंसी वेडिंग कंसल्टेंट, कस्टमाईड ज्वेलरी, एडवरटाइजिंग कैंपेन डेवलेपर बिजनेसमैन को उनकी मेहनत के अनुरूप अच्छा लाभ प्राप्त करके अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत कर सकेंगे।
- सप्तम भाव के लॉर्ड गुरू द्वादश भाव में वक्री चल रहे है जिससे Foreign Business में आपको ज्यादा प्रयास करने होंगे जिसके फलत परिणाम स्वरूप आपको बैहतर रिजल्ट प्राप्त हो सकते है।
- राहु की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से एफिलिएट मार्केटिंग, वेबसाईट डिज़ाइनिंग, रिपेयरिंग बिजनस, डि. जे. साउण्ड Businessman को भले ही किसी काम में तुलनात्मक रूप से अधिक समय लगे लेकिन काम के सफल होने की भी अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं. सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है।
- बिजनेसमैन का अधिकांश समय आपका फेवर ही करना चाहेगा। आर्थिक मामले में ज्यादातर समय आपके लिए अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाए रख सकेंगे।
- डिजिटल मार्केटिंग, रियल इस्टेट का बिजनस शिपिंग का कार्य करने वाले इम्पॉर्ट एक्सपॉर्ट Businessman को Festival Season पर अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा ।
जॉब एण्ड प्रॉफेशन
- मंगल का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकेंगे और तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे।
- Job Change इत्यादि करने के लिए 16 नवम्बर से षष्ठ भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा। हालांकि आपसे अधिक मेहनत करवा सकता है।
- गुरू की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Job Change करते हैं तो आपका Boss and Senior थोड़े से बेरुखे स्वभाव वाले हो सकते हैं। वो अपने नियमों के प्रति जरूरत से ज्यादा सख्त हो सकते हैं। यह बात आपको शायद पसंद न आए। अतः नौकरी बदलने से पूर्व इन तमाम पहलुओं की पड़ताल करके अपने दिल और दिमाग की सुनते हुए ही परिवर्तन करना उचित रहेगा।
- 07 नवम्बर से गुरू शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे Job के दृष्टिकोण से आपके लिए काफी हद तक अनुकूल रह सकता है।
- शनि की दशवी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Employed Person के लिए परेशानियां दूर होने लग जाएंगी। विशेषकर आप पिछली समस्याओं से निजात पा लेंगे और New Energy के साथ अपने Target को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग जाएंगे।
- 16 नवम्बर से सूर्य का दशम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे Employed Person की बातचीत का तौर तरीका और अच्छा होगा जिसके फलस्वरूप वो लोग अपनी Job में और अच्छा कर सकेंगे जिनका काम बातचीत से संबंधित है या जो लोग किसी भी तरह की Deling करते हैं जिसमें अच्छी बातें महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं। Marketing इत्यादि से जुड़े Employed Person भी Festival Season पर अच्छा कर सकेंगे।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
- 06 नवम्बर तक षष्ठ भाव में बुध शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बात करें Married Life की जाए तो इस मामले में भी काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। Married Life सुखमय रहने के अच्छे योग बन रहे हैं।
- 07 नवम्बर से गुरू शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे लव लाइफ के लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
- सप्तम भाव के लॉर्ड गुरू द्वादश भाव में वक्री चल रही है जिससे जो बीच बीच में प्रेम संबंध में गलतफहमियां उत्पन्न करने का काम करेंगे।
- शनि का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बंध रहेगा जिससे गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर करवाना चाहेंगे। अर्थात प्रेम संबंध में कुछ दिक्कतें तो आएंगी लेकिन जल्दी ही दूर भी हो जाएंगी।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स
- महीने की शुरूआत से 15 नवम्बर तक सूर्य पंचम भाव में नीच के होकर विराजित रहेगे जिससे ITI, POLYTECHNIC, DIPLOMA, MAAS AND MIDIA, GRAPHIC DESIGN Students लिए Study के दृष्टिकोण से Average से बेहतर परिणाम दे सकता है।
- 07 नवम्बर से गुरू शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे Foreign and Hometown से दूर रहकर Study करने वाले Students के लिए अच्छी मदद् कर सकते हैं।
- मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से SSC CHSL, CGL, JE, MTS, CPO Competitive Students को तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी।
- शनि का पंचम भाव से नवम पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप पूरे मनोयोग से अपनी विषय वस्तु पर ध्यान देंगे तो आपके सीखने की क्षमता को और मजबूत करके आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में आप शिक्षा के मामले में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
- षष्ठ भाव के लॉर्ड मंगल द्वितीय भाव में नीच के होकर विराजित होने से पेट इत्यादि से संबंधित कोई समस्या यदि पहले से है तो उस मामले में सावधानीपूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा, अन्यथा नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या आने के योग नहीं हैं।
- 16 नवम्बर से षष्ठ भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे Health Related समस्यां से धीरे धीरे करके ठीक होने लगेंगी। हालांकि संतुलित दिनचर्या अपनानी तब भी जरूरी रहेगी।
- गुरू की सातवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से Traveling की Planning बना सकते है। 4. सीने के आसपास की तकलीफ पहले से है तो वह थोड़ी सी बढ़ सकती हैं। अर्थात सब कुछ ठीक रहे ऐसा तो नहीं है लेकिन पहले की समस्याएं कम होगी और नए सिरे से समस्याएं नहीं आएंगी। इसी कारण स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तुलनात्मक रूप से बेहतर कह रहे हैं।
उपाय
07 नवम्बर सूर्य षष्ठी पर हल्दी और गुड़ का दान करें। पीले फूल सूर्य देव को अर्पित करते हुए ॐ ह्रीं सूर्याय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। किसी भी काम के लिये झूठ बोलने से बचें। नहीं तो आपके बनते काम भी बिगड़ जायेंगे। 10 नवम्बर आँवला नवमी पर अगर आप अपने घर परिवार में सुख शांति बनाये रखना चाहते हैं, तो आपको आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना चाहिए, लेकिन अगर आपके आस-पास आंवलेका पेड़ उपलब्ध न हो या फिर आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना आपके लिये संभव न हो, तो आंवले का फल खरीदकर घर लाएं। 12 नवम्बर देवप्रबोधिनी एकादशी पर अगर आप अपनी जिंदगी को हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैं, तो आपको आटा भूनकर, उसमें शक्कर मिलाकर पंजीरी का प्रसाद बनाना चाहिए और उसमें केले के टुकड़े और साबुत तुलसी की पत्तियां भी डालनी चाहिए। अब भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा करें और उन्हें इस प्रसाद का भोग लगाएं। इसके बाद बाकी बचे प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों में बांट दें। 14 नवम्बर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर अगर आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान आदि के बाद 11 बेलपत्र लेकर, उन पर चंदन से ॐ लिखकर उनकी माला बनाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं। 23 नवम्बर श्री काल भैरवाष्टमी पर आप अपने आस पास से निगेटिविटी को दूर रखना चाहते हैं, तो आपको एक काले कपड़े में सवा किलो उड़द की दाल लेकर भैरव जी को चढ़ानी चाहिए।
Gemini
मित्र अलफाबेट:- K, H, D