
Gemini Horoscope Forecast


- चन्द्रमा 11th हाउस में होने से आपका प्रॉफिट किसी में उस पर काम करें।
- स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फिल्ड में कुछ नई जानकारियां मिल सकती है।
- एंप्लॉयड पर्सन को कार्य में उत्सुकता दिखाए लेकिन कार्यों में गलती न करें।
- सर्वार्थसिद्धि, शूल योग के बनने पदोन्नति होने के योग बनेंगे।
- बिजनेस में आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी, व्यक्तित्व में वृद्धि होगी।
- आपको धन का निवेश सही जगह पर करें, इसके लिए यदि आपको आवश्यक सूची पहले से तैयार कर लेनी चाहिए।
- प्रोजेक्ट टाइमली कंप्लीट करने से स्टूडेंट्स स्वयं को शांत और हल्का महसूस करेंगे।
- दिन परिवार के साथ हंसी खुशी बीतेगा, धर्म-कर्म और पूजा-पाठ में रुचि रहेगी।
- बेहतर स्वास्थ्य के लिए ध्यान और योग में मन लगाएं। मन से भय दूर होगा।
Namakshar
10 अगस्त से 16 अगस्त 2025 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग अत्यंत ही व्यस्तता लिए रहने वाला है। एम्प्लॉयड पर्सन पर सडनली वर्कलोड का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। घर-गृहस्थी से जुड़े कार्यों को भी निबटाने के लिए आपको खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। प्रॉपर्टी रिलेटेड विवाद को सुलझाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। मिड वीक आपके पेशेवर जिंदगी से जुड़ी कुछ समस्याओं का असर आपके निजी जीवन में भी देखने को मिल सकता है। घर और बाहर दोनों जगह लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं। बिजनेसमैन को भले ही बिज़नेस के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़े लेकिन उन्हें इसमें खासा लाभ होगा। संचित धन में वृद्धि होगी। फॉरेन बिजनेसमैन के लिए विशेष लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपकी कूटनीति कारगर साबित होगी। पॉलिटिशियन पूरा लाभ उठाएंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। आपके प्रेम-प्रसंग में कुछ दिक्कतें आ गईं थीं, किसी फ्रेंड्स की मदद से वो दूर हो जाएंगी। सारी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। मैरिड लाइफ सुखमय बना रहेगा। विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति संभव है। सेहत सामान्य रहेगी।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मिथुन राशि
ग्रहों का परिवर्तन
- 07 मई से बुध एकादश भाव मेष राशि में रहेंगे।
- 14 मई से सूर्य द्वादश भाव वृषभ राशि में रहेंगे।
- 14 मई से गुरू आपकी राशि मिथुन राशि में रहेंगे।
- 18 मई से राहु नवम भाव कुंभ राशि में व केतु तृतीय भाव सिंह राशि में रहेंगे।
- 23 मई से बुध द्वादश भाव वृषभ राशि में रहेंगे।
- 31 मई से शुक्र एकादश भाव मेष राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन-मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
8, 9, 10 मई को चौथे
18, 19 मई को आठवें
26, 27 मई को बारहवें
शुभ तारीख
8, 9, 10, 16, 17, 28, 29, 30 मई को चन्द्रमा-गुरु का गजकेसरी योग, 3, 4, 5, 31 मई को द्वितीय भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग, 06 मई तक दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग, 07 से 13 मई तक एकादश भाव में व 23 मई से द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 13 मई तक गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग व 30 मई तक दशम भाव में मालव्य योग रहेगा।
बिजनस एण्ड वैल्थ
1. Green and Sustainable Businessperson की बात करें तो दशम भाव में विराजित शनि की दशवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जिसके कारण Business में प्रगति हो सकती है, लेकिन आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
2 बिजनस के कारक बुध 06 मई तक दशम भाव में राहु के साथ जड़त्व दोष बनाएगे जिससे आपको अपने Business में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
3. द्वादश भाव में विराजित गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे E-commerce, Digital Platforms and Technology-Based Startups Businessperson को थोड़ा संभलकर रहना होगा।
दुसरी कुण्डली
4. 14 मई से गुरु आपकी राशि में रहते सातवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Business से लाभ के योग बनेंगे मुनाफा होगा।
5. 18 मई से केतु तृतीय भाव में रहते पाचवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से Business Partner के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें वरना कुछ Problem Face करनी पड़ सकती है।
6. 23 मई से द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे Ancestral Business में आपकी उपस्थिति से आपकी Financial Condition बेहतर रहेगी साथ ही धन में वृद्धि हो सकती है. आपकी कमाई बढ़ेगी।
7. Health, Wellness, Food, Beverage. Real Estate and Property Business को Market से अटके हुए पैसें निकलाने में एड़ी से चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।
जॉब एण्ड प्रॉफेशन
1. द्वितीय भाव में विराजित मंगल का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Career के लिहाज से मिश्रित परिणाम देगा, कुछ परेशानियों को अवोइड करे तो आपेक लिए बेहत्तर रहेगा।
2 06 मई तक दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहने से आप अपनी Job से संतुष्ट रहेंगे।
3. 17 मई तक दशम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे Employed Person की वाणी को कठोर करा सकती है, जिस कारण वह अपना मान सम्मान भी खो सकते हैं।
4. 14 मई से सूर्य द्वादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से Employed Person के काम के प्रति अनुशासन होना उन्हें आगे बढ़ाएगा जिसके परिणाम स्वरूप भविष्य में अनुकूल परिणाम मिलेगे।
5. दशम भाव के लॉर्ड गुरु 14 मई से आपकी राशि में रहेगे जिससे आजीविका के क्षेत्र में संघर्ष कर रहे Unmployed Person को सफलता मिलने की संभावना दिख रही है, आपकी इच्छा के अनुरूप Job मिल सकता है।
6. 23 मई से बुध द्वादश भाव में रहते आपकी राशि में विराजित गुरु से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे Employed Person को संयम में रहना चाहिए, अन्यथा आपका क्रोध बने बनाए काम को बिगाड़ सकता है।
7. Employed Person अपने विरोधियों पर हावी होने लगेंगे जिससे आपको राहत मिलेगी।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
1. दशम भाव में विराजित शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से घर परिवार में होने वाले
धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, इससे आपको भी सुकून को अनुभूति होगी। 2. 14 मई से गुरू आपकी राशि में रहते सातवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों में मधुरधुता आएगी।
3. 17 मई तक दशम भाव में शुक्र राहु की युति रहेगी जिसके परिणामस्वरूप आपके और आपके प्रियजन के बीच संघर्ष और झगड़े हो सकते हैं।
4. 18 मई से केतु तृतीय भाव में रहते पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से दाम्पत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स
1. महीने के शुरूआत से 13 मई तक सूर्य आपकी राशि में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे Family Matter Clear होने से Fashion Designing, Web Designing, Graphic Designing students के लिए ये समय अनुकूल रहेगा।
2. 14 मई से गुरू तृतीय भाव में रहते पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे Abroad में पढ़ने और Career Making की आपकी चाह को पंख मिल सकते हैं।
3. 17 मई तक पंचम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे CPO, NDA, CDS, IBPS PO Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को Back Foot पर ला सकता है, जरा संभल कर रहें।
4. 18 मई से राहु एकादश भाव में रहते सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से Sportsperson को कुछ परेशानियों से दो-दो हाथ होना पड़ेगा।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
1- 06 मई तक द्वादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे आपको अपने सेहत का ध्यान रखना होगा।
2- 07 से 22 मई तक बुध आपकी राशि में रहते षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे घर में किसी बुजुर्ग की सेहत गड़बड़ा जाने से आपके खर्चे बढ़ सकते है।
3- 14 मई से सूर्य द्वितीय भाव में रहते सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से Pilgrimage Tour की Planning बन सकती है।
4- Life Partner की सेहत में सुधार आपके लिए कुछ राहत के पल लाएगा।
उपाय-
05 मई श्री जानकी नवमी पर सीताजी को लाल पुष्प, लाल चूड़ी, लाल साड़ी, सिंदूर माता सीता को अर्पित करते हुए श्री सीतायै नमः मंत्र का जाप करे।
08 मई मोहिनी एकादशी पर भगवान श्री विष्णु जी को केसर मिले जल से स्नान कराएं, फिर उनके सामने दीपक जलाए व ॐ ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः मंत्र का जाप करे।
27 मई शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ॐ खां खीं खूं सःमन्दाय स्वाहाः” मंत्र की एक माला जाप करें। और काले तिल एवं तेल का दान करें।
Gemini
कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है की जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए। और आपका ये ख्याल ख्याल ही रह जाता है। फिर चाहे वो करियर को पाने का हो या फिर किसी इंसान को पाने का। ज़रूरत है तो आपके ख्याल को हकीकत में बदलने की। और इसलिए इस yearly राशिफल में, मैं आपको बताऊंगा की किस जगह आप मेहनत करंे जहाँ से आपके सपने हकीकत में बदल सके और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ है आपके career के लिए ख़ास? लव लाइफ में किससे होने वाली है आपकी मुलाकात? परिवार संबंधो में कितनी रहेगी मिठास? business में कौनसा फैसला आपको आएगा रास? क्या मिलेगी एज्युकेशन में सफलता? और क्या आप रहेंगे स्वस्थ, व्यस्त और मस्त? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ। तो चलिए शुरू करते है।
बिजनस एंड वेल्थ
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक सप्तम भाव के लाॅर्ड गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे बिजनस और वेल्थ के लिहाज से नया साल आपके लिए सफलतादायक प्रूव हो सकता है बशर्ते इस वर्ष आप खुद के लेथार्जिक और आलसी रवैये से बचकर अपने बिजनस पर अच्छे से ध्यान देते हुए आगे बढ़ें क्योंकि आपकी लेजीनेस और कोई लापरवाही इस साल की शुरुआत में आपका कोई काम बिगाड़ सकती है।
- 28 मार्च तक शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में अपने मेंटर, गॉड, गुरु की सलाह पर गौर करें, फायदे में रहेंगे। फायदे के हर चांस का पूरा यूज कर पाना आपकी कुव्वत को सिद्ध करेगा और आप अपने स्टाफ के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर गुरू आपकी राशि में विराजित होकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से साल के मध्य में अधिक की लालसा में अच्छे बिजनस और वेल्थ के लिए रिस्क लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको पुनः सेटिस्फेक्शन और कॉन्टेन्टमेंट की राह पर ला सकती है।
- 18 जुलाई से 11 अगस्त तक द्वितीय भाव में बुध वक्री रहेगे जिससे आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा। बिजनस पार्टनर भी इस पीरियड में कुछ बदला बदला सा व्यवहार कर सकता है।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे आई टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेलिकम्युनिकेशन, फार्मास्युटिकल वगैरह स्ट्रीम्स से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है।
- नए स्टार्ट या साझेदारी के लिए 27 जनवरी से 31 मई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक इम्पॉ्र्टेंट और लक्की साबित हो सकती है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से नया साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे नौकरी करते हुए आप हो सकता है इस वर्ष कुछ इनोवेटिव रहते हुए सहकर्मियों के लिए कुछ नया उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल द्वितीय भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में आपकी वर्किंग स्किल्स और सिन्सियर एफर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि आपकी तरक्की और इज्जत बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
- 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा।
- 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे काम-धंधे में आपको मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी। आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी, और सुखद और सॉलिड बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।
- जॉब या प्रॉफेशन में स्थान परिवर्तन यानि ट्रांसफर या पदारूढ होना 13 अप्रैल से 14 मई, 06 से 22 जून व 11 नवम्बर के बाद डेट्स में शुभ फल दे सकती हैं।
फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। दोस्ती में तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे व 29 मार्च से शनि भी दशम भाव में रहेगे जिससे फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप के लिहाज से ये नया साल जिन्दगी को अच्छे अनुभव देने वाला सिद्ध हो सकता है।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पहला भाग स्मूद रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र द्वादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा। फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे।
- 06 से 22 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे जिससे परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेंगे।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 27 जनवरी से 31 मई तक पंचम भाव के लाॅर्ड शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स को चाही गई सफलता दे सकता है।
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे एजुकेशन, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्पॉर्ट्स में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी पॉजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मॉरल हाई रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कम्पिटीशन एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 02 मार्च से 13 अप्रैल, 06 जून से 28 जुलाई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। अपने स्वाध्याय के आरंभ के लिए भी ये तारीखें फेवरेबल सिद्ध हो सकती हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- षष्ठ भाव के लाॅर्ड मंगल 20 जनवरी तक द्वितीय भाव में व 21 जनवरी से 23 फरवरी तक आपकी राशि में वक्री रहेगे जिससे इस साल स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं।
- 29 मार्च से शनि दशम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी। हो सकता है इस दौरान आप कोई बेकार का वहम पाल लेंगे।
- 29 मार्च से 17 मई तक नवम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष व 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि दशम भाव में वक्री रहेगे जिससे याद रखें कि निश्चिंत रहना सेहत के लिए और सावधान रहना यात्रा के लिए बढ़िया रहता है। बिजनस, एग्जाम्स, पिलग्रिमेज टूर, फ्रेन्ड्स के साथ ट्रैवल करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा।
- कोई खास उद्देश्य लेकर यात्रा हेतु 14 जनवरी से 11 फरवरी, 02 अप्रैल से 06 जून व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर को काम में लेना हितकारी हो सकता है।
उपायः - प्रत्येक बुधवार व्रत और गणपति अथ्र्वशीर्ष का पाठ करें और ’ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें।
- साथ ही गाय को हरा चारा इस दिन जरूर खिलाएं।
- नित्य शिव पंचाक्षरी मंत्र ’’ऊँ नमः शिवाय’’ का जाप रूद्राक्ष की माला से 10 से 15 मिनट जरूर करें।
भाग्यशाली रंगः पीला और केसरिया
भाग्यशाली धातुः कांसा
भाग्यशाली नम्बरः 5, 6, 32, 33, 41