Gemini Horoscope Forecast
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल से अशुभ समाचार मिलेगे।
व्यवसाय के मामले में दिन कुल मिलाकर अनुकूल नहीं रहेगा।
पार्टनरशिप बिजनेस में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिससे आपका धैर्य जवाब दे सकता है।
वर्कप्लेस पर पर जल्दीबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचें अन्यथा उसे पुनः स्टार्टिंग से करना पड़ सकता है, साथ ही समय जो अलग से आपका खराब होगा।
ऑफिस में अलर्ट रहे क्योंकि ग्रह गोचर आपके पक्ष में नहीं है, विरोधी आपकी गलतियों की ताक में रहेंगे।
आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य नहीं रहेगा, कड़वे बोल आपके जीवनसाथी के दिल को चोट पहुंचा सकते हैं।
यंग जनरेशन की उलझनें बढ़ेंगी, वाद-विवाद से बचें, शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे, परोपकार करें, दान देने से बाधाओं से मुक्ति मिलेगी।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन को नकारात्मक सोच को पीछे रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
बात करें सेहत की तो तनाव के चलते सिरदर्द की शिकायत से आप परेशान रहेंगे।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-7, अनलक्की नं. 4
Namakshar
26 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 साप्ताहिक राशिफल
वीक स्टार्टिंग कामकाज में शुभ फल प्रदान करने वाला है। किसी गुड न्यूज़ से स्टार्टिंग होगी, जिसके कारण घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। किसी प्रिय व्यक्ति का घर में आगमन हो सकता है। सडनली से पिकनिक पार्टी की प्लानिंग बन सकती है। मिड वीक आपका भाग्य पूरी तरह से प्रबल नजर आएगा। लंबे समय से चली आ रही समस्या किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से दूर हो जाएगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। वुमन को धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में खूब मन लगेगा। किसी तीर्थ स्थान की यात्रा के योग बनेंगे। लंबी दूरी की यात्रा आपके बिज़नेस में वृद्धि का कारण बनेगी। पूर्व में किए गये निवेश से लाभ की प्राप्ति होगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। धन की आवक बढ़ेगी लेकिन खर्च की अधिकता भी रहेगी। लक्ज़री लाइफ के साधनों पर आप खूब खर्च करेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर कोई गलतफहमी पैदा हो गई थी तो संवाद करने पर दूर हो जाएगी। किसी के साथ हुई नई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। पुराने प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। मैरिड लाइफ सुखमय बना रहेगा। लाइफ पार्टनर आपकी खुशियों का पूरा ख्याल रखेगा।
Namakshar
चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
मिथुन राशि – अक्टूबर माह का राशिफल
ग्रहों का परिवर्तन
1. 02 अक्टूबर से बुध पंचम भाव तुला राशि में रहेगे।
2. 09 अक्टूबर से शुक्र चतुर्थ भाव कन्या राशि में रहेगे।
3. 17 अक्टूबर से सूर्य पंचम भाव तुला राशि में रहेगे।
4. 18 अक्टूबर से गुरू द्वितीय भाव कर्क राशि में रहेगे।
5. 24 अक्टूबर से बुध षष्ठ भाव वृश्चिक राशि में रहेगे।
6. 27 अक्टूबर से मंगल षष्ठ भाव वृश्चिक राशि में रहेंगे।
प्रिय साथियों आप में आम या फिर खास कोई भी हो महिने में 2-3 दिन ऐसे होते हैं जो बहोत निराशावादी बना देते हैं। और वो होते हैं मन मस्तिष्क के कारक चन्द्रमा की नेगेटिव पॉजिशन के कारण। आप उन डेट को नोट करें और रहें हर पल सावधान।
2, 3, 29, 30 अक्टूबर को आंठवे
10, 11 अक्टूबर को बारहवें
19, 20 अक्टूबर को चौथे
शुभ तारीख
1, 6, 7, 12, 13, 21, 22, 23, 29, 30 अक्टूबर को चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग, 5, 19, 20, 23, 24, 26 अक्टूबर को सर्वार्थसिद्धि योग, 7, 11, 19 अक्टूबर को सर्वाअमृत योग, 09 से 24 अक्टूबर तक बुध-शुक्र का परिवर्तन योग, 17 से 24 अक्टूबर तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग, 17 से 26 अक्टूबर तक सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग, 21, 22, 23 अक्टूबर को पंचम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग व 01 अक्टूबर तक चतुर्थ भाव में भद्र योग रहेगा।
बिजनस एंड वेल्थ
- महीने की शुरूआत से 8 अक्टूबर तक शुक्र तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम सम्बध रहने से ई-कॉमर्स, डिजीटल माकेर्टिंग एंड कोचिंग सेंटर बिजनेसमैन के लिए मंथ अच्छा रहेगा।
- 02 से 24 अक्टूबर तक बुध पंचम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहने से बिजनेस में प्रगति के योग बनेंगे, न्यू ऑर्डर आपको प्राप्त हो सकते हैं।
- 07 से 13 अक्टूबर तक बुध राहु के स्वाति नक्षत्र रहेगे जिससे बिजनेस में अच्छी उन्नति के योग बनेंगे कोई व्यवसायिक लाभ प्राप्त करा सकता है, जो आपसे भी ज्यादा होगा इसलिए आंख कान खुले रखें।
- 09 अक्टूबर से शुक्र चतुर्थ भाव में रहते तृतीय भाव में विराजित केतु से 2-12 का सम्बध रहने से ऑनलाईन गेमिंग, सट्टा, फार्मास्यूटिकल्स बिजनेसमैन को कानूनन परेशानी उठानी पड सकती है, किसी तरह की कर चोरी करने से बचें।
- गुरू 18 अक्टूबर से द्वितीय भाव में रहते सप्तम भाव से षडाष्टक सम्बध रहने से पार्टनरषिप बिजनेस में एक से ज्यादा बिजनेस पार्टनर हैं तो कुछ सावधानी रखें क्योंकि उनमें से कुछ आपके विरोध जाने का प्रयास कर सकते हैं, यदि आप अकेला काम करते हैं या आपका केवल एक ही साझेदार है तो ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
- 27 अक्टूबर से मंगल षष्ठ भाव रहते द्वितीय भाव में विराजित गुरू से नवम-पंचम सम्बध रहने से फेस्टिवल सीजन पर बिजनेस विस्तार होने के योग बन रहे हैं, अपनी ओर से प्रयासरत रहें।
- तृतीय भाव में विराजित केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन को गवर्नमेंट फील्ड से सफलता मिल सकती है लेकिन कुछ दिन कमजोर भी हो सकते है।
- मंथ हाफ बिजनेसमैन कुछ बातों को लेकर असमंजस में रहेंगे लेकिन बिजनेस की प्रगति होनी स्टार्ट हो जाएगी।
जॉब एण्ड प्रोफेशन
- महीने के शुरूआत से 17 अक्टूबर तक गुरू आपकी राशि में रहते पंचम भाव में विराजित मंगल से नवम-पंचम राजयोग रहने से टेलिकॉम, आईटी, बैंकिंग एंड रियल एस्टेट एंप्लॉयड पर्सन को अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा।
- 09 अक्टूबर से शुक्र चतुर्थ भाव में रहते सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से एंप्लॉयड पर्सन का कहीं तबादला हो सकता है, उसके बाद आपको मेहनत करने पर ध्यान देना होगा।
- महीने की शुरूआत से 10 अक्टूबर तक सूर्य चन्द्रमा के हस्त नक्षत्र में रहने से एंप्लॉयड पर्सन एंड अन एंप्लॉयड पर्सन नौकरी, कॉम, लिंक्डइन, इंडीड जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नज़र रखें।
- 17 अक्टूबर से जॉब के कारक सूर्य पंचम भाव में नीच के होकर विराजित रहने से केमिकल, ऑटोमोबाइल्स एंड फुड बेवरेज एंप्लॉयड पर्सन को अपने वित्तीय अस्थिरता का सामना करना पड़ेगा।
- 18 अक्टूबर से गुरू द्वितीय भाव में उच्च के होकर पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से एंप्लॉयड पर्सन के लिए अनुकूल रहेगा, आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी।
- 26 अक्टूबर तक मंगल पंचम भाव में रहते दशम भाव में विराजित शनि से षडाष्टक सम्बध रहने से एंप्लॉयड पर्सन के जॉब में अप्स-डाउन की सिचुएषन रहेगी।
- 27 अक्टूबर से मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहने से एंप्लॉयड पर्सन को अनेक प्रकार से धन मिलने के योग बनेंगे और हो सकता है कि इस दौरान आपको एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है।
- एंप्लॉयड पर्सन आप दूसरों को अपनी ओर ज़्यादा ध्यान अटै्रक्ट करवाएंगे हैं और वायरल हो सकते हैं, इसलिए एक मौका लें और अपनी वो सामग्री पोस्ट करें जिसे आपने अपने ड्राफ्ट में छिपाकर रखा था।
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशनशिप
- महीने की शुरूआत से 08 अक्टूबर तक शुक्र तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहने से अपने क्रश को अपनी भावनाओं को बताने के लिए समय बेहतर रहेगा।
- बात करें मैरिड लाइफ की तो 17 अक्टूबर तक आपकी राशि में विराजित गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर बनी रहेगी, जिससे आप अपने रिश्ते को लेकर ईमानदार रहेंगे, आप अपने दिल से कोशिश करेंगे कि अपने लाइफ पार्टनर का ध्यान रखें और उनकी बातों को तवज्जो दें।
- शनि-केतु का षडाष्टक सम्बध रहने से पति-पत्नी के मध्य वैचारिक मतभेद और अहम का टकराव करा सकती है, लेकिन 18 अक्टूबर से गुरू द्वितीय भाव में उच्च के होकर आ जाने के बाद ऐसी स्थिति में कमी आएगी और आपके लाइफ पार्टनर भी आपके साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भली प्रकार करेंगे और आपका रिश्ता फिर से अनुकूल हो जाएगा।
- केतु तृतीय भाव में रहते पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
- 09 से 23 अक्टूबर तक बुध-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे कुटुंब के लोगों से वाणी के चलते आपसी कहासुनी हो सकती है। इसलिए सबसे बेहतर यही रहेगा कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखा जाए और किसी को भी कड़वा या भला बुरा बोलने से बचा जाए इसी से आप अपने संबंधों को बेहतर बनाने में सफल हो सकते हैं।
- 24 अक्टूबर से बुध षष्ठ भाव में रहते दशम भाव में विराजित शनि से नवम-पंचम राजयोग रहने से स्थितियों में कुछ अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। भाई बहनों को इस दौरान अच्छी सफलता मिल सकती है।
- आप फेस्टिवल सिजन पर घर की सफाई का कार्य में व्यस्त रहेंगे।
- आपकी दोस्ती में बदलाव लाएगा, कुछ दोस्त आपकी ज़िंदगी से दूर हो सकते हैं जबकि नए फ्रेंड्स भी बन सकते है।
स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स
- महीने की शुरूआत से 08 अक्टूबर तक शुक्र तृतीय भाव में रहते पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहने से स्पोर्ट्स पर्सन के द्वारा किए गए प्रयास सफलता लेकर आएंगे।
- 09 अक्टूबर से पंचम भाव के लॉर्ड शुक्र चतुर्थ भाव में रहते नवम भाव में विराजित राहु से षडाष्टक सम्बध रहने से स्टूडेंट्स को शिक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने से मन में खुशी रहेगी, यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो उसके लिए अभी समय अनुकूल नहीं है क्योंकि टैरिफ के चलते प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा।
- 17 अक्टूबर तक गुरू आपकी राशि में रहते पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स आपको अपने मनपसंद विषय पढ़ने का और मनपसंद पाठ्यक्रम में दाखिला प्राप्त होने का शुभ अवसर प्राप्त हो सकता है।
- 17 से 26 अक्टूबर तक पंचम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से SSC, INDIAN ARMY, DRDO कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसके बावजूद भी उनकी पढ़ाई अच्छी रहेगी और उन्हें सफलता मिलेगी।
- 18 अक्टूबर से शिक्षा कारक गुरू द्वितीय भाव में उच्च के होकर विराजित रहने से घर से दूर रहकर स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स फेस्टिवल सीजन पर घर जाने की तैयारी में लगे रहेंगे।
हैल्थ एण्ड ट्रेवल्स
- महीने की शुरूआत से 26 अक्टूबर तक मंगल पंचम भाव में रहते षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहने से आपकी सेहत के लिए ज्यादा अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है।
- 18 अक्टूबर से गुरू द्वितीय भाव में रहते नवम भाव में विराजित राहु से षडाष्टक सम्बध रहने से पड़ौसी की सेहत को लेकर आपको हास्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते है।
- 15 अक्टूबर के बाद हैल्थ को लेकर टै्रवलिंग हो सकती है।
- सेहत के मामले में मिश्रित परिणाम देने वाला साबित हो सकता है।
- स्वास्थ्य को मजबूत बनाएंगे और यदि आप एक अनुशासन युक्त जीवन व्यतीत करते हैं तो यकीन मानिए स्वास्थ्य समस्याएं आपके आसपास भी नहीं आ पाएंगी।
-: उपाय :-
02 अक्टूबर विजयदशमी पर- भगवान राम व माता सीता को कनेर के पुष्प व फल अर्पित कर बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करते हुए ऊँ श्री रामचन्द्राय नमः मंत्र का जाप करें। साबुत मूंग का दान करें।
06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा पर- चन्द्रमा को लाल गुलाब के पुष्प, चावल अर्पित करते हुए ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सरू चन्द्रमसे नमः मंत्र का जाप करे। जरूरतमंदो को चावल का दान करने से जीवन में सभी प्रकार के कष्ठों से मुक्ति मिलती है।
10 अक्टूबर करवाचौथ पर- महिलाए हरे रंग की साड़ी पहनकर श्री गणेश जी की आराधना करते समय दूर्वा चढाए और लड्डू का भोग लगाकर ऊँ वरप्रदाय नम” मंत्र का जाप करने से दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहती है।
27 अक्टूबर सूर्यषष्ठी, डालाछठ पर- हरे रंग के कपड़े पहनकर गंगाजल में दूर्वा, गेहू के दाने डालकर सूर्य को अर्घ्य देते हुए ऊँ मित्राय नमः मंत्र का जाप करने से विद्या, बुद्धि और व्यापार में सफलता दिलाता है।
Gemini
कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है की जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए। और आपका ये ख्याल ख्याल ही रह जाता है। फिर चाहे वो करियर को पाने का हो या फिर किसी इंसान को पाने का। ज़रूरत है तो आपके ख्याल को हकीकत में बदलने की। और इसलिए इस yearly राशिफल में, मैं आपको बताऊंगा की किस जगह आप मेहनत करंे जहाँ से आपके सपने हकीकत में बदल सके और इसके साथ ही इस साल क्या कुछ है आपके career के लिए ख़ास? लव लाइफ में किससे होने वाली है आपकी मुलाकात? परिवार संबंधो में कितनी रहेगी मिठास? business में कौनसा फैसला आपको आएगा रास? क्या मिलेगी एज्युकेशन में सफलता? और क्या आप रहेंगे स्वस्थ, व्यस्त और मस्त? ये सब आप जानेंगे मेरे साथ। तो चलिए शुरू करते है।
बिजनस एंड वेल्थ
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक सप्तम भाव के लाॅर्ड गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे बिजनस और वेल्थ के लिहाज से नया साल आपके लिए सफलतादायक प्रूव हो सकता है बशर्ते इस वर्ष आप खुद के लेथार्जिक और आलसी रवैये से बचकर अपने बिजनस पर अच्छे से ध्यान देते हुए आगे बढ़ें क्योंकि आपकी लेजीनेस और कोई लापरवाही इस साल की शुरुआत में आपका कोई काम बिगाड़ सकती है।
- 28 मार्च तक शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में अपने मेंटर, गॉड, गुरु की सलाह पर गौर करें, फायदे में रहेंगे। फायदे के हर चांस का पूरा यूज कर पाना आपकी कुव्वत को सिद्ध करेगा और आप अपने स्टाफ के प्रति कृतज्ञ भी रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर गुरू आपकी राशि में विराजित होकर सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से साल के मध्य में अधिक की लालसा में अच्छे बिजनस और वेल्थ के लिए रिस्क लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको पुनः सेटिस्फेक्शन और कॉन्टेन्टमेंट की राह पर ला सकती है।
- 18 जुलाई से 11 अगस्त तक द्वितीय भाव में बुध वक्री रहेगे जिससे आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा। बिजनस पार्टनर भी इस पीरियड में कुछ बदला बदला सा व्यवहार कर सकता है।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएगे जिससे आई टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेलिकम्युनिकेशन, फार्मास्युटिकल वगैरह स्ट्रीम्स से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है।
- नए स्टार्ट या साझेदारी के लिए 27 जनवरी से 31 मई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक इम्पॉ्र्टेंट और लक्की साबित हो सकती है।
जॉब एंड प्रॉफेशन
- 14 जनवरी से 11 फरवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब और प्रॉफेशन के लिहाज से नया साल आपके लिए सुकून और संतुष्टि लेकर आ सकता है।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे नौकरी करते हुए आप हो सकता है इस वर्ष कुछ इनोवेटिव रहते हुए सहकर्मियों के लिए कुछ नया उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल द्वितीय भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में आपकी वर्किंग स्किल्स और सिन्सियर एफर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में यानि आपकी तरक्की और इज्जत बढ़ाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे।
- 16 अगस्त से 16 सितम्बर तक सूर्य तृतीय भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे ये साल आपको जॉब रिलेटेड लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा।
- 27 अक्टूबर से 07 दिसम्बर तक मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे काम-धंधे में आपको मार्केट पर पैनी नजर रखनी होगी। आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी, और सुखद और सॉलिड बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा।
- जॉब या प्रॉफेशन में स्थान परिवर्तन यानि ट्रांसफर या पदारूढ होना 13 अप्रैल से 14 मई, 06 से 22 जून व 11 नवम्बर के बाद डेट्स में शुभ फल दे सकती हैं।
फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- साल की शुरूआत से 04 फरवरी तक गुरू द्वादश भाव में वक्री रहेगे जिससे आपके द्वारा किसी पर हद से ज्यादा भरोसा घातक हो सकता है। दोस्ती में तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी।
- 27 जनवरी से 31 मई तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे व 29 मार्च से शनि भी दशम भाव में रहेगे जिससे फेमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप के लिहाज से ये नया साल जिन्दगी को अच्छे अनुभव देने वाला सिद्ध हो सकता है।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंधों के लिए साल का पहला भाग स्मूद रह सकता है, आपकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवाएंगे। प्यार और वफा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे।
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र द्वादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल देश या विदेश यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। इस साल आपके लिए परिवार ही वाकई सब कुछ रहेगा। फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी में एक नई सी ताजगी महसूस करेंगे।
- 06 से 22 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे जिससे परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे। परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा। परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा।
- 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी सकारात्मक निकटता रहेगी। आप सभी एक दूसरे के काम आएंगे। माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखेंगे।
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 27 जनवरी से 31 मई तक पंचम भाव के लाॅर्ड शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स को चाही गई सफलता दे सकता है।
- साल की शुरूआत से 28 मार्च तक शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे एजुकेशन, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे।
- 02 अप्रैल से 06 जून तक मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्पॉर्ट्स में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे।
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी पॉजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मॉरल हाई रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।
- किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कम्पिटीशन एग्जाम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म 02 मार्च से 13 अप्रैल, 06 जून से 28 जुलाई व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा। अपने स्वाध्याय के आरंभ के लिए भी ये तारीखें फेवरेबल सिद्ध हो सकती हैं।
हेल्थ एंड ट्रेवल
- षष्ठ भाव के लाॅर्ड मंगल 20 जनवरी तक द्वितीय भाव में व 21 जनवरी से 23 फरवरी तक आपकी राशि में वक्री रहेगे जिससे इस साल स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं।
- 29 मार्च से शनि दशम भाव में विराजित होकर षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी। हो सकता है इस दौरान आप कोई बेकार का वहम पाल लेंगे।
- 29 मार्च से 17 मई तक नवम भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष व 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि दशम भाव में वक्री रहेगे जिससे याद रखें कि निश्चिंत रहना सेहत के लिए और सावधान रहना यात्रा के लिए बढ़िया रहता है। बिजनस, एग्जाम्स, पिलग्रिमेज टूर, फ्रेन्ड्स के साथ ट्रैवल करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा।
- कोई खास उद्देश्य लेकर यात्रा हेतु 14 जनवरी से 11 फरवरी, 02 अप्रैल से 06 जून व 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर को काम में लेना हितकारी हो सकता है।
उपायः - प्रत्येक बुधवार व्रत और गणपति अथ्र्वशीर्ष का पाठ करें और ’ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें।
- साथ ही गाय को हरा चारा इस दिन जरूर खिलाएं।
- नित्य शिव पंचाक्षरी मंत्र ’’ऊँ नमः शिवाय’’ का जाप रूद्राक्ष की माला से 10 से 15 मिनट जरूर करें।
भाग्यशाली रंगः पीला और केसरिया
भाग्यशाली धातुः कांसा
भाग्यशाली नम्बरः 5, 6, 32, 33, 41